For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नॉन वेज फ्राइड राइस

|

मिक्‍स फ्राइड राइस एक एशियन कुजीन है जो कि एक चाइनीज डिश है। वैसे तो फ्राइड राइस हर तरह से बनाया जाता है लेकिन यह फ्राइड राइस नॉन वेज है, जिसमें चिकन, अंडा और प्रॉन डाला जाता है। इसकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि आप घर पर बचे हुए चावलों से भी इस डिश को बना सकती हैं। तो चलिये बनाते हैं यह मिक्‍स नॉन वेज फ्राइड राइस-

Non Veg Fried Rice

4 लोंगो के लिये

सामग्री-

बासमती चावल 500 ग्राम
शिमला मिर्च 3 कटी
मटर 2 कप
प्‍याज 2 कटे हुए
पत्‍तेदार प्‍याज 200 ग्राम
मिर्च 5-6 कटी हुई
सोया सॉस 4 चम्‍मच
वेजिटेबल ऑयल 12 चम्‍मच
अजीनोमोटो 1½ चम्‍मच
नमक स्‍वादअनुसार
अंडा 5-6
चिकन 250 ग्राम उबला हुआ
प्रॉन 300 ग्राम

विधि-

एक पैन में चावल, पानी और नमक डालें और उसे उबलने के लिये रखें। जब चावल उबल जाए तब उसका पानी निथार कर उसे एक किनारे रख लें। अब पैन में 2-3 चम्‍मच वेजिटेबल ऑयल डालें और गरम हो जाने पर बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, प्‍याज, गाजर, पत्‍तेदार प्‍याज, मटर और कटी हुई हरी मिर्च डाल कर मध्‍य आंच पर 3-4 मिनट के लिये पकाएं। इसमें थोड़ा सा नमक भी मिला दीजिये और एक किनारे रख दीजिये। अब दुबारा फ्राइंग पैन लीजिये और उसमें तेल, नमक और अंडा फोड़ कर डाल दीजिये और अच्‍छे से भून लीजिये और एक किनारे रख लीजिये। अब अलग से पैन में 2 चम्‍मच तेल डाल कर उसमें उबले चिकन को फ्राई करें और नमक डालें तथा एक किनारे किसी बरतन में रख दें।

अब प्रॉन को नमक से कोट करें और उन्‍हें भी अलग से पैन में 3 चम्‍मच तेल डाल कर फ्राई कर लें। अब एक बड़ी सी प्‍लेट में चावल, सब्‍जियां, अंडे, चिकन, प्रॉन और सोया सॉस तथा अजीनोमोटो डालें और ओवन में 5-6 मिनट तक के लिये रखें। जब यह पक जाए तब इसे सर्व करें और तारीफे बटोरें।

English summary

Non Veg Fried Rice | नॉन वेज फ्राइड राइस

Mixed fried rice, a popular Asian cuisine is basically a Chinese dish. The best part of a non-vegetarian mixed fried rice recipe is that it can be made out of leftover food.
Story first published: Friday, June 29, 2012, 11:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion