For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुदीना चिकन पुलाव

|

पुदीना चिकन पुलाव एक आसानी से बनने वाली डिश है। आप को अगर चिकन और पुलाव का कॉम्‍बिनेशन अच्‍छा लगता है तो आपको पुदीना चिकन पुलाव भी काफी पसंद आएगा। इसमें पड़ने वाली पुदीने की पत्‍ती इस पुलाव में एक खास फ्लेवर पैदा करती है। तो अगर आपके घर पर पार्टी आदि हो तो इस पुदीना चिकन पुलाव को बनाना ना भूलें, अब आइये देखते हैं इसकी रेसिपी।

पुदीना चिकन पुलाव

सामग्री-

  • चिकन - 1 पैकेट बोनलेस और छोटे टुकड़े में कटा
  • चावल- 2 कप, 30 मिनट के लिये पानी में भिगोया हुआ
  • पानी- 4 कप
  • टमाटर- 2
  • दालचीनी- 1 इंच पीस
  • इलायची- 2-3
  • लौंग- 4-5

मुगलई चिकन पुलाव

मिक्‍स करने के लिये-

  • हरी धनिया- 1 कप
  • ताजी पुदीने की पत्‍ती- 1/2 कप
  • हरी मिर्च- 4-5
  • अदरक- 2 इंच पीस
  • नमक- स्‍वादअनुसार

विधि -

  1. सभी पुदीने और धनिया वाली सामग्रियों को हल्‍का सा पानी डाल कर ग्राइंड कर के पेस्‍ट बना लें।
  2. इस पेस्‍ट को चिकन पीस पर लगा कर 30 मिनट के लिये मैरीनेट कर लें।
  3. अब एक बरतन में तेल गरम करें। उसमें मसाले डालें।
  4. फिर मैरीनेट किया चिकन डाल कर ऊपर से पुदीने का जितना भी बचा हुआ पेस्‍ट था, वह मिक्‍सकरें।
  5. इसे फ्राई करें और फिर कटे टमाटर डालें।
  6. इसे तब तक फ्राई करें जब तक कि टमाटर गल ना जाएं।
  7. फिर इसमें चावल और नमक मिलाएं।
  8. ऊपर से पानी डालें। चला कर उबालें, आंच धीमा कर दें और बरतन को ढंक दें।
  9. फिर 15 मिनट तक पकाएं या फिर जब राइस हो जाए तब आंच बंद कर दें।
  10. अब इसे गरमा गरम निकाल कर सर्व करें।

English summary

Pudina Chicken Pulao

Pudina Chicken Pulao is a delicious and filling rice dish. Basmati rice cooked in chicken stock along with the cooked chicken which gives good taste.
Story first published: Monday, January 11, 2016, 16:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion