For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फूल मखाने की खीर रेसिपी: कैसे बनाएं मखाने की खीर

खासतौर पर व्रत में बनने वाली फूल मखाने की खीर की रेसिपी। आज हम यहां शेयर कर रहें है, इस रेसिपी के फोटोज के साथ वीडियो, जिनकी मदद से आप इसे आसानी से बना सकते है।

Posted By: सौम्या सुब्रमणियन
|

भूनें हुए फूल मखानें दूध में कुछ इस तरह घुल जाते है कि तैयार खीर का स्वाद चखने वाले अंगुलियां चाटते रह जाते है। उत्तरी भारत में व्रत और त्यौहारों पर बनने वाली यह साधारण सी खीर सूखे मेवों से लबालब होती है।

इतना ही नहीं, न्यूट्रिशियन से भरी इस खीर को देश के कुछ हिस्सों में तो रोज खाया जाता है। प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स से भरें मखाने और इससे बनने वाली खीर बच्चों को भी खूब भाती है।

यह खीर भी अन्य प्रकार की खीर की तरह आसानी से बनाई जा सकती है। अगर आप इस हल्के मीठे वाली खीर को घर पर बनाने की तैयारी कर रहें है तो, हम आज आपके लिए इसकी रेसिपी को वीडियो और फोटोज संग शेयर कर रहें है, जो आपके बहुत काम आएंगे।

फूल मखाने की खीर रेसिपी वीडियो

phool makhane ki kheer recipe
फूल मखाने की खीर रेसिपी| कैसे बनाएं मखाने की खीर| घर पर बनी मखाने की खीर रेसिपी
फूल मखाने की खीर रेसिपी| कैसे बनाएं मखाने की खीर| घर पर बनी मखाने की खीर रेसिपी
Prep Time
5 Mins
Cook Time
30M
Total Time
35 Mins

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: मिठाई

Serves: 2 लोगों के लिए

Ingredients
  • फूल मखाने - 1 कप

    साबुत काजू - 4-5

    फूल क्रीम मिल्क - 1/2 लीटर

    शुगर - 3 टेबिल स्पून

    किशमिश - 5-6

    इलायची पाउडर - एक चुटकी

    कटे हुए काजू - गार्निशिंग के लिए

    कटे हुए बादाम - गार्निशिंग के लिए

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. गर्म पैन में फूल मखाने और काजूओं को ड्राई रोस्ट करें।

    2. इन्हें हल्का भूरा होने तक भूनें।

    3. एक कप में एक चौथाई मखाने निकाल कर अलग रख लें।

    4. बाकि बचे हुए काजू और मखानों को मिक्सी में पीस कर पाउडर बना लें।

    5. फिर भारी पैंदे वाले पैन में फूल क्रीम दूध डालें।

    6. दूध को उबलने दें, लगातार हिलाते रहें, ताकि वह नीचे से चिपके नहीं और जले नहीं।

    7. दूध को इतना उबाले की वह आधा हो जाएं।

    8. अब इसमें मखाने और काजूओं का तैयार मिक्सचर और बचे हुए मखाने अच्छे से मिलाएं।

    9. चीनी मिलाकर, 1-2 मिनिट तक हिलाएं।

    10. अब किशमिश और इलायची पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।

    11. इस तैयार खीर को बाउल में निकाल कर, कटे हुए काजू और बादाम से गार्निंश करें।

Instructions
  • 1. दूध को जलने से बचाने के लिए उसे धीमी आंच पर ही उबालें।
  • 2. मखाने और काजू खीर को गाढ़ा बनाते है।
  • 3. आप चाहे तो साधारण चीनी की जगह बूरा भी इस्तेमाल कर सकते है।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज - 1 cup
  • कैलोरीज - 105 cal
  • फैट - 1.8 g
  • प्रोटीन - 7.8 g
  • कार्बोहाइड्रेट्स - 14.2 g
  • शुगर - 13.6 g

स्टेप बाई स्टेप - कैसे बनाएं फूल मखाने की खीर

1. गर्म पैन में फूल मखाने और काजूओं को ड्राई रोस्ट करें।

phool makhane ki kheer recipe
phool makhane ki kheer recipe

2. इन्हें हल्का भूरा होने तक भूनें।

phool makhane ki kheer recipe

3. एक कप में एक चौथाई मखाने निकाल कर अलग रख लें।

phool makhane ki kheer recipe
phool makhane ki kheer recipe

4. बाकि बचे हुए काजू और मखानों को मिक्सी में पीस कर पाउडर बना लें।

phool makhane ki kheer recipe

5. फिर भारी पैंदे वाले पैन में फूल क्रीम दूध डालें।

phool makhane ki kheer recipe

6. दूध को उबलने दें, लगातार हिलाते रहें, ताकि वह नीचे से चिपके नहीं और जले नहीं।

phool makhane ki kheer recipe
phool makhane ki kheer recipe

7. दूध को इतना उबाले की वह आधा हो जाएं।

phool makhane ki kheer recipe

8. अब इसमें मखाने और काजूओं का तैयार मिक्सचर और बचे हुए मखाने अच्छे से मिलाएं।

phool makhane ki kheer recipe
phool makhane ki kheer recipe
phool makhane ki kheer recipe

9. चीनी मिलाकर, 1-2 मिनिट तक हिलाएं।

phool makhane ki kheer recipe
phool makhane ki kheer recipe

10. अब किशमिश और इलायची पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।

phool makhane ki kheer recipe
phool makhane ki kheer recipe
phool makhane ki kheer recipe

11. इस तैयार खीर को बाउल में निकाल कर, कटे हुए काजू और बादाम से गार्निंश करें।

phool makhane ki kheer recipe
phool makhane ki kheer recipe
phool makhane ki kheer recipe
phool makhane ki kheer recipe
English summary

फूल मखाने की खीर रेसिपी| कैसे बनाएं मखाने की खीर|घर पर बनी मखाने की खीर|फूल मखाने की खीर रेसिपी

Phool makhane ki kheer is a traditional sweet of North India that is mainly prepared during festivals or times of Upvas or fasts. Also known as makhane ki kheer, this sweet is prepared with roasted makhane, reduced milk and sugar with dry fruits added to it.
[ 3.5 of 5 - 71 Users]
Desktop Bottom Promotion