For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिंघाड़े की पूरी की रेसिपी: कैसे बनाएं सिंघाड़े के आटे की पूरी

स्वाद में लाजवाब सिंघाड़े की पूरी, पारम्परिक होने के साथ ही हेल्दी भी है। उत्तरी भारत में खासतौर पर व्रत और उपवास के दौरान बनाए जाने वाली इसी पूरी की पूर्ण विधि और वीडियो भी आज हम यहां शेयर कर रहें है

Posted By: Ankita Mathur
|

मुख्यत: उत्तर भारत में बनने वाली सिंघाड़े की पूरी, सिंघाड़े के आटे और शाहबलूत ( चेस्टनट ) के आटे को मिलाकर बनाई जाती है। साथ ही इसे खासतौर पर उपवास के दौरान ही बनाया जाता है।

सेहत से भरपुर सिंघाड़े के आटे से बनें व्यंजनों को प्रसाद के तौर पर भी ग्रहण किया जाता है। चुंकि यह आटा थोड़ा चिपचिपा होता है, इसलिए इस आटे को गुंथने के समय इसमें उबला हुआ आलू मिलाया जाता है। लेकिन स्वाद में लाजवाब सिंघाड़े के आटे की पूरियों की महक बहुत तीखी होती है।

इन पुरियों को खासतौर पर व्रत वाली सब्जियों के साथ खाया जाता है। अगर आप भी इस बार व्रत के दौरान झटपट बनने वाली कोई रेसिपी ट्राय करना चाहते है तो, सिंघाड़े के आटे की पुरियां सबसे अच्छा आॅप्शन है। इसलिए आज हम यहां आपके लिए लाए है, सिंघाड़े के आटे की पूरियों की रेसिपी, सिर्फ पूर्ण विधि ही नहीं, बल्कि वीडियो और फोटोज भी।

सिंघाड़े की पूरी की रेसिपी वीडियो

singhare ki poori recipe
सिंघाड़े की पूरी की रेसिपी| सिंघाड़े के आटे की पूरी की रेसिपी| सिंघाड़े की पूरी रेसिपी| व्रत की पूरी
सिंघाड़े की पूरी की रेसिपी| सिंघाड़े के आटे की पूरी की रेसिपी| सिंघाड़े की पूरी रेसिपी| व्रत की पूरी
Prep Time
10 Mins
Cook Time
20M
Total Time
30 Mins

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: मेन कोर्स

Serves: 4 पूरियां

Ingredients
  • उबले हुआ आलू (छिला हुआ) - 1

    तेल - 2 टेबिल स्पून+ तलने के लिए

    सिंघाड़े का आटा - 2 कप

    सेंधा नमक - स्वादानुसार

    हरी मिर्च (कटी हुई) - 1 टी स्पून

    जीरा पाउडर - 1 टेबिल स्पून

    पानी - 1/4 कप

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. एक बाउल में उबले हुए आलू लेकर, अच्छे से मैश करें।

    2. अब इसी बाउल में सिंघाड़े का आटा मिलाएं।

    3. इसके बाद हरी मिर्च और सेंधा नमकर मिक्स करें।

    4. फिर एक टेबिल स्पून तेल और जीरा पाउडर मिलाएं।

    5. अच्छे से मिक्स कर, थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाते जाएं।

    6. अब इस आटे को अच्छे से गुंथ लें।

    7. इस आटे के बाराबर हिस्से में छोटी-छोटी बॉल्स बना लें।

    8. अब बेलन पर तेल लगाएं।

    9. इसके बाद आटे की छोटी बॉल्स को इस चिकने बेलन की मदद से पतली पतली पुरियां बनाएं।

    10. पुरियां तलने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म करें।

    11. अब एक-एक कर पूरियां गर्म तेल में डालकर तलें।

    12. पुरियों को पलटते रहें, ताकि दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन हो जाए।

    13. तेल से निकालकर, इसे गर्मा-गर्म परोसे।

Instructions
  • 1. आटा लगाते हुए पानी संभल कर ही इस्तेमाल करें।
  • 2. अगर आटा थोड़ा ढीला या चिपचिपा हो रहा है तो थोड़ा आटा और मिलाकर, इसे अच्छे से गुंथे।
  • 3. गुंथे हुए आटे को कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें, ताकि आटा टाइट हो जाए।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज - 4 पूरी
  • कैलोरीज - 400 cal
  • फैट - 100 g
  • प्रोटीन - 20 g
  • कार्बोहाइड्रेट्स - 80 g
  • फाइबर - 10 g

कैसे बनाएं

1. एक बाउल में उबले हुए आलू लेकर, अच्छे से मैश करें।

singhare ki poori recipe

2. अब इसी बाउल में सिंघाड़े का आटा मिलाएं।

singhare ki poori recipe

3. इसके बाद हरी मिर्च और सेंधा नमकर मिक्स करें।

singhare ki poori recipe
singhare ki poori recipe

4. फिर एक टेबिल स्पून तेल और जीरा पाउडर मिलाएं।

singhare ki poori recipe
singhare ki poori recipe

5. अच्छे से मिक्स कर, थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाते जाएं।

singhare ki poori recipe
singhare ki poori recipe

6. अब इस आटे को अच्छे से गुंथ लें।

singhare ki poori recipe

7. इस आटे के बाराबर हिस्से में छोटी-छोटी बॉल्स बना लें।

singhare ki poori recipe
singhare ki poori recipe

8. अब बेलन पर तेल लगाएं।

singhare ki poori recipe

9. इसके बाद आटे की छोटी बॉल्स को इस चिकने बेलन की मदद से पतली पतली पुरियां बनाएं।

singhare ki poori recipe

10. पुरियां तलने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म करें।

singhare ki poori recipe

11. अब एक-एक कर पूरियां गर्म तेल में डालकर तलें।

singhare ki poori recipe

12. पुरियों को पलटते रहें, ताकि दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन हो जाए।

singhare ki poori recipe

13. तेल से निकालकर, इसे गर्मा-गर्म परोसे।

singhare ki poori recipe
singhare ki poori recipe
English summary

सिंघाड़े की पूरी की रेसिपी|सिंघाड़े के आटे की पूरी की रेसिपी| सिंघाड़े की पूरी की रेसिपी| व्रत की पूरी की रेसिपी

Singhare ki poori is an authentic recipe that is prepared in North India during festive seasons and for vrat. Here is a video and the step-by-step procedure
[ 4.5 of 5 - 67 Users]
Desktop Bottom Promotion