For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍पाइसी पोंगल रेसिपी : घर पर कैसे बनाएं खारा पोंगल

Posted By: Parul
|

स्‍पाइसी पोंगल और खारा पोंगल दक्षिण भारत की एक पांरपरिक डिश है। इसे वेन पोंगल के नाम से भी जाना जाता है। पोंगल मिठाई के साथ इसे नैवेद्यम के रूप में परोसा जाता है।

नाश्‍ते में खाने वाले व्‍यंजनों में स्‍पाइसी पोंगल सबसे लोकप्रिय डिश है। इस डिश को कई तरीकों से बनाया जा सकता है जिसमें घी पोंगल सबसे कॉमन है। पोंगल खाने में बहुत हल्‍का होता है। हर किसी को ये डिश बहुत पसंद आती है क्‍योंकि ये मुंह में डालते ही घुल जाती है।

स्‍पाइसी पोंगल को पके हुए चावल और दाल के साथ भी पकाया जा सकता है। इसमें मौसमी मसाले मिलाकर इसका स्‍वाद बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही घी से मसालों का टेस्‍ट आपको बहुत पसंद आएगा।

अगर आप हमारे तरीके से स्‍पाइसी पोंगल बनाना चाहते हैं तो नीचे दी गई वीडियो को देखकर स्‍टेप बाय स्‍टेप तस्‍वीरों के साथ स्‍पाइसी पोंगल बनाना सीख सकते हैं।

Spicy pongal recipe
स्‍पाइसी पोंगल रेसिपी, कैसे बनाएं स्‍पाइसी पोंगल, खारा पोंगल रेसिपी, वेन पोंगल रेसिपी, पोंगल रेसिपी
स्‍पाइसी पोंगल रेसिपी, कैसे बनाएं स्‍पाइसी पोंगल, खारा पोंगल रेसिपी, वेन पोंगल रेसिपी, पोंगल रेसिपी
Prep Time
10 Mins
Cook Time
25M
Total Time
35 Mins

Recipe By: काव्‍याश्री एस

Recipe Type: मैन कोर्स

Serves: 2-3

Ingredients
  • मूंग दाल - ¾ कप

    चावल - ¾ कप

    जीरा - 1 टेबलस्‍पून

    अदरक - 1 ईंच (घिसी हुई)

    करी पत्ता - 8-9

    हरी मिर्च - 5-6 (बीच में से कटी हुई)

    धनिया पत्ती - ½ कप (बारीक कटा हुआ)

    मसलकर मिर्च - ¾ टेबलस्‍पून

    काजू - 8-10 (आधे कटे हुए)

    हल्‍दी पाउडर - ¾ टेबलस्‍पून

    नमक - ¾ टेबलस्‍पून

    घी - 1 ¼ टेबलस्‍पून

    पानी - 6 कप + 1 कप

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. प्रेशर कुकर में चावल डालें।

    2. इसमें मूंग दाल डालें और इसे मध्‍यम आंच पर 3 मिनट तक पकाएं।

    3. इसमें 6 कप पानी डालें।

    4. एक बार मिलाएं और ढक्‍कन से ढक दें।

    5. 4 से 5 सीटी लगने दें।

    6. एक गर्म पैन में घी डालें।

    7. इसे पूरी तरह से पिघलने दें।

    8. अब इसमें जीरा और करी पत्ता डालें।

    9. घिसी हुई अदरक और बीच में से कटी हुई हरी मिर्च डालें।

    10. एक बार और मिलाएं।

    11. मिर्च पाउडर और काजू डालें।

    12. हल्‍दी पाउडर डालकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

    13. पके हुए चावल और दाल का मिश्रण डालें।

    14. एक कप पानी डालकर मिक्‍स करें जब तक कि सभी सामग्री अच्‍छी तरह से मिक्‍स ना हो जाए।

    15. 5 मिनट तक इसे पकने दें।

    16. बारीक कटा हुआ धनिया डालें और मिक्‍स करें।

    17. नमक डालें और आखिरी बार इसे मिक्‍स करें।

    18. पैन को उतार लें और पोंगल को एक कटोरी में डाल दें।

    19. गर्म सर्व करें।

Instructions
  • एक बार चावलों को जरूर धो लें।
  • मिर्च को एकसाथ या मसल कर भी डाल सकते हैं।
  • ज़निंग के लिए घी डाल सकते हैं जिससे ये डिश स्‍पेशल बनती है।
  • डिश को स्‍मूद बनाने के लिए पानी डालें।
  • इस डिश को नारियल की चटनी के साथ भी खा सकते हैं।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज़ - 1 कटोरी
  • कैलोरी - 263.6 कैलोरी
  • फैट - 15.9 ग्राम
  • प्रोटीन - 5.9 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट - 24.3 ग्राम
  • शुगर - 1.8 ग्राम
  • फाइबर - 0.4 ग्राम

स्‍टेप बाय स्‍टेप - कैसे बनाएं स्‍पाइसी पोंगल

1. प्रेशर कुकर में चावल डालें।

Spicy pongal recipe

2. इसमें मूंग दाल डालें और इसे मध्‍यम आंच पर 3 मिनट तक पकाएं।

Spicy pongal recipe
Spicy pongal recipe

3. इसमें 6 कप पानी डालें।

Spicy pongal recipe

4. एक बार मिलाएं और ढक्‍कन से ढक दें।

Spicy pongal recipe
Spicy pongal recipe

5. 4 से 5 सीटी लगने दें।

Spicy pongal recipe

6. एक गर्म पैन में घी डालें।

Spicy pongal recipe

7. इसे पूरी तरह से पिघलने दें।

Spicy pongal recipe

8. अब इसमें जीरा और करी पत्ता डालें।

Spicy pongal recipe
Spicy pongal recipe

9. घिसी हुई अदरक और बीच में से कटी हुई हरी मिर्च डालें।

Spicy pongal recipe
Spicy pongal recipe

10. एक बार और मिलाएं।

Spicy pongal recipe

11. मिर्च पाउडर और काजू डालें।

Spicy pongal recipe
Spicy pongal recipe

12. हल्‍दी पाउडर डालकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।

Spicy pongal recipe
Spicy pongal recipe

13. पके हुए चावल और दाल का मिश्रण डालें।

Spicy pongal recipe

14. एक कप पानी डालकर मिक्‍स करें जब तक कि सभी सामग्री अच्‍छी तरह से मिक्‍स ना हो जाए।

Spicy pongal recipe
Spicy pongal recipe

15. 5 मिनट तक इसे पकने दें।

Spicy pongal recipe

16. बारीक कटा हुआ धनिया डालें और मिक्‍स करें।

Spicy pongal recipe
Spicy pongal recipe

17. नमक डालें और आखिरी बार इसे मिक्‍स करें।

Spicy pongal recipe
Spicy pongal recipe

18. पैन को उतार लें और पोंगल को एक कटोरी में डाल दें।

Spicy pongal recipe

19. गर्म सर्व करें।

Spicy pongal recipe
English summary

Spicy Pongal Recipe: How To Prepare Khara Pongal At Home

Spicy pongal is a traditional South Indian dish. Watch the video and learn how to make this dish with a step-by-step procedure containing images.
Story first published: Thursday, February 15, 2018, 11:36 [IST]
[ 4.5 of 5 - 54 Users]
Desktop Bottom Promotion