For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस बार आलू की नहीं, बल्कि बनाएं क्रंची 'शकरकंद टिक्की'

Posted By: Lekhaka
|

अगर आप आलू की टिक्की से बोर हो चुके है तो इस बार शकरकंद से बनी टिक्की जरूर ट्राय कर सकते है। चटपटे भारतीय मसालों संग बनने वाली यह शकरकंद टिक्की आलू टिक्की की माफिक ही चटपटी होती है।

क्योंकि इसमे प्राकृति मिठास और मसालों की सही खटास इसे 'टैंगी' टेस्ट देती है। हर मौसम में बनने वाली इस रेसिपी को आप कूट्टू के आटे के संग बनाकर व्रत में भी आराम से खा सकते है। कम मेहनत में फटाफट बनने वाले इस टिक्की का स्वाद फलहारी हरी चटनी के साथ बहुत भाता है।

अगर आप भी व्रत के दौरान कुछ चटपटा ट्राय करना चाहते है तो इस बार शकरकंद टिक्की जरूर बनाएं। आज हम आपके साथ शेयर कर रहें है इस टिक्की की रेसिपी, वीडियो और फोटोज जो आपके बहुत काम आएंगे।

शकरकंद रेसिपी वीडियो

sweet potato tikki recipe
शकरकंद टिक्की की रेसिपी| कैसे बनाएं शकरकंदी की टिक्की| शकरकंदी कटलेट की रेसिपी
शकरकंद टिक्की की रेसिपी| कैसे बनाएं शकरकंदी की टिक्की| शकरकंदी की कटलेट की रेसिपी
Prep Time
10 Mins
Cook Time
35M
Total Time
45 Mins

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: स्नेक्स

Serves: 7-8 लोगों के लिए

Ingredients
  • शकरकंद (धुली हुई और दो टूकड़ों में कटी हुई) - 2 बड़ी

    पानी - 4 कप

    कद्दू कस की हुई अदरक - 1 टी स्पून

    हरी मिर्च (कटी हुई) - 1 टी स्पून

    लाल मिर्च पाउडर - 1 टी स्पून

    गर्म मसाला - ½ टी स्पून

    आमचुर - 1 टी स्पून

    चाट मसाला - 1 टी स्पून

    सेंधा नमक स्वादनुसार

    नींबू का रस - 2 टी स्पून

    कॉर्न फ्लोर - 1 टी स्पून

    कूट्टू का आटा - 1 टेबिल स्पून

    तेल - 2 टेबिल स्पून (पैन फ्राईंग करने के लिए)

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. कुक्कर में पानी और शकरकंद डालें।

    2. 3-4 सीटी लगा कर ठंडा होने दें।

    3. एक बार ठंडा हो जाने के बाद, शकरकंद को छील लें।

    4. अब इसका गुदा बना लें, इसके बाद इसमें हरी मिर्च और अदरक मिलाएं।

    5. इसी मिक्सचर में लाल मिर्च पाउडर, गर्म मसाला, आमचुर और चाट मसाला भी मिलाएं।

    6. अब सेंधा नमक, नींबू का रस, कॉर्न फ्लोर और कूट्टू का आटा मिलाएं।

    7. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और टाइट आटा लगा लें।

    8. बराबर हिस्सों में बांट कर इन्हें बॉल की शेप दें।

    9. इन्हें हल्के से दबाएं।

    10. इसी बीच, पैन गर्म कर उसमें तेल डालें।

    11. अब धीमी आंच पर टिक्कियों को एक-एक कर पैन में डालें और फ्राई होने दे।

    12. एक साइड से हल्का भूरा होने पर, साइड पलटे और उस साइड से भी इसे भूरा होने दें।

    13. अब इन क्रंची टिक्कियों को गर्मा-गर्म परोसे।

Instructions
  • 1. इस डिश में चाट मसाला इस्तेमाल किया गया है, अगर आप इसे व्रत के लिए बना रहें है तो चाट मसाला न डालें, क्योंकि इसमें साधारण नमक होता है। या फिर आप चाहे तो चाट मसालें को सेंधा नमक के साथ घर पर ही बनाकर डाल सकते है।
  • 2. अगर फ्राई करते समय टिक्की टूटती है, तो आप बचे हुए आटे में थोड़ा और कॉर्न फ्लोर मिला सकते है।
  • 3. आप चाहें तो इन टिक्कियों को फ्राई करने के बजाए, इन्हें ग्रिल भी कर सकती है।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज - 1 टिक्की
  • कैलोरी - 142 cal
  • फैट - 6 g
  • प्रोटीन - 5 g
  • कार्बोहाइड्रेट्स - 16 g
  • शुगर - 4 g
  • फाइबर - 3 g

स्टेप बाई स्टेप - कैसे बनाएं शकरकंद की टिक्की

1. कुक्कर में पानी और शकरकंद डालें।

sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe

2. 3-4 सीटी लगा कर ठंडा होने दें।

sweet potato tikki recipe

3. एक बार ठंडा हो जाने के बाद, शकरकंद को छील लें।

sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe

4. अब इसका गुदा बना लें, इसके बाद इसमें हरी मिर्च और अदरक मिलाएं।

sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe

5. इसी मिक्सचर में लाल मिर्च पाउडर, गर्म मसाला, आमचुर और चाट मसाला भी मिलाएं।

sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe

6. अब सेंधा नमक, नींबू का रस, कॉर्न फ्लोर और कूट्टू का आटा मिलाएं।

sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe

7. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और टाइट आटा लगा लें।

sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe

8. बराबर हिस्सों में बांट कर इन्हें बॉल की शेप दें।

sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe

9. इन्हें हल्के से दबाएं।

sweet potato tikki recipe

10. इसी बीच, पैन गर्म कर उसमें तेल डालें।

v

11. अब धीमी आंच पर टिक्कियों को एक-एक कर पैन में डालें और फ्राई होने दे।

sweet potato tikki recipe

12. एक साइड से हल्का भूरा होने पर, साइड पलटे और उस साइड से भी इसे भूरा होने दें।

sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe

13. अब इन क्रंची टिक्कियों को गर्मा-गर्म परोसे।

sweet potato tikki recipe
sweet potato tikki recipe
English summary

Sweet Potato Tikki Recipe: How To Make Shakarkandi Tikki

Sweet potato tikki is a popular North Indian snack that is prepared especially during the festive seasons and vrats. Watch and learn how to make shakarkand.
[ 4 of 5 - 95 Users]
Desktop Bottom Promotion