For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

होली पर बनाएं बादाम बर्फी

|

Badam Burfi
दोस्‍तों होली का त्‍योहार आने वाला है और हम जानते हैं कि आपकी तैयारी जोरो शोरों से हो रही होगीं। अरे भाई हो भी क्‍यों न यह ऐसा त्‍योहार है कि इस दिन के लिए तैयारी में कोई कमी भी नहीं होनी चाहिए। आज हम आपको बादाम की बर्फी बनाना सिखाएगें जो स्‍वादिष्‍ट होने के साथ ही बनाने में भी बहुत आसान है।

सामग्री:

200 ग्राम- खसखस, 200 ग्राम- बादाम, 200 ग्राम- चीनी, 100 ग्राम- देशी घी, 5 ग्राम- पिस्ता, 7-8 नग- चांदी के वर्क 2-3 चुटकी- केसर।

विधि:

बर्फी बनाने के लिए खस-खस और बादाम को अच्छी तरह से साफ करके रात भर भिगो दें। अगली सुबह पहले बादाम के छिलके उतार कर उसको मिक्सी में पीसकर अलग रख लें। खस-खस को भी पीस लें। कड़ाही में घी डालकर गैस पर रख दें और धीमी आंच पर खस-खस को बादामी रंग का होने तक भूनें। इसमें बादाम को डाल कर 10-15 मिनट तक और सेक लें। ठंडा होने के लिए एक थाली में डाल दें। जब तक मिश्रण ठंडा न हो जाए तब तक हिलाती रहें फिर सारी चीजें डालकर अच्छी तरह मिला लें। थाली में 2-4 बूंद घी डालकर बर्फी जमने के लिए डाल दें फिर वर्क लगाकर चौकोर काट लें। बर्फी को ऊपर से पिस्ता और केसर डाल कर सजाएं। अब आपकी बर्फी मेहमानों को होली पर खिलाने के लिए तैयार है।

English summary

Badam Burfi Recipe | Holi | Sweet | बादाम बर्फी | मिठाई | होली

Today, we present you with the tasty Burfi recipe. This Burfi is made with Badam (almond) which is not only tasty but full of Nutrients. Take a look how to make this tasty badam burfi recipe on Holi.
Story first published: Monday, February 20, 2012, 11:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion