For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ईज़ी होममेड तवा पिज्‍जा रेसिपी

Posted By: Namrata Shatsri
|

बच्‍चों को पिज्‍जा बहुत पसंद होता है। स्‍कूल की छुट्टियों और पापा के साथ सैर करने पर भी पिज्‍जा खाने का ही मन करता है। बड़े होने पर हममें से कई लोग इस स्‍वाद और खुशी को भूल जाते हैं क्‍योंकि घर पर ओवन नहीं होता है या फिर जहां आप रहे हैं वहां पर पिज्‍जा बनाने के लिए ओवन नहीं है।

लेकिन अब पिज्‍जा लवर्स को चिंता करने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है क्‍योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तवा पिज्‍जा रेसिपी। ये तवा पिज्‍जा कुछ ही मिनटों में तैयार हो जाएगा और इसकी सबसे खास बात तो ये है कि इसे बनाने के लिए आपको ओवन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आमतौर पर पिज्‍जा को अनहैल्‍दी जंक फूड कहा जाता है और न्‍यूट्रिशनिस्‍ट हमें इससे दूर रहने की सलाह देते हैं लेकिन ये वेजिटेरियन बैल पेप्‍पर पिज्‍जा सेहतमंद भी है और स्‍वादिष्‍ट भी।

इसके अलावा तवा पिज्‍जा के बारे में ये भ्रांति भी प्रसिद्ध है कि इसमें ओवन ब्रेक पिज्‍जा की तरह क्रिस्‍पीनेस नहीं आती है लेकिन ये सच नहीं है। तवा पिज्‍जा भी ओवन पिज्‍जा की तरह ही क्रिस्‍पी होता है, बस इसका रंग रेस्‍टोरेंट के पिज्‍जा से थोड़ा अलग हो सकता है।

तो चलिए बिना कोई देर किए वीडियो और स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसीजर व तस्‍वीरों के ज़रिए आपको घर पर ही कुछ घंटों में तैयार होने वाले तवा पिज्‍जा की रेसिपी बता दें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी
तवा पिज्‍जा रेसिपी, होममेड तवा पिज्‍जा रेसिपी, कैसे बनाएं तवा पिज्‍जा रेसिपी, कैसे तैयार करें तवा पिज्‍जा रेसिपी, तवा पिज्‍जा वीडियो रेसिपी, तवा पिज्‍जा रेसिपी स्‍टेप बाय स्‍टेप
तवा पिज्‍जा रेसिपी, होममेड तवा पिज्‍जा रेसिपी, कैसे बनाएं तवा पिज्‍जा रेसिपी, कैसे तैयार करें तवा पिज्‍जा रेसिपी, तवा पिज्‍जा वीडियो रेसिपी, तवा पिज्‍जा रेसिपी स्‍टेप बाय स्‍टेप
Prep Time
2 Hours45 Mins
Cook Time
45M
Total Time
3 Hours30 Mins

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: मेनकोर्स

Serves: 5

Ingredients
  • आटे के लिए

    मैदा : 3 कप (360 ग्राम) + डस्टिंग

    पानी : 1 कप (गर्म)

    ड्राई एक्‍टिव यीस्‍ट : 2 टेबलस्‍पून

    चीनी : ¼ टेबलस्‍पून

    नमक : ¼ टेबलस्‍पून

    ऑलिव ऑयल : 2 टेबलस्‍पून + ग्रीसिंग के लिए

    पिज्‍जा सॉस के लिए

    टमैटो प्‍यूरी : 2 कप

    ऑलिव ऑयल : 2 टेबलस्‍पून

    नमक - 1 टेबलस्‍पून

    टमाटर की चटनी : ½ कप

    लाल मिर्च पाउडर : 2 टेबलस्‍पून

    लहसुन : 5-6 कटी हुईं

    मिक्‍सड हर्ब्‍स : 2 टेबलस्‍पून

    प्‍याज़ : 1 (बारीक कटी हुई)

    टॉपिंग के लिए

    ग्रीन बैल पेप

    हरी शिमला मिर्च : ½ (2 ईंच के पतले पीस में कटी हुई)

    पीली शिमला मिर्च : ½ (2 ईंच के पतले पीस में कटी हुई)

    प्‍याज़ : 1 (2 ईंच के पतले पीस में कटी हुई)

    मोज़रैला चीज़ : 1 कप (घिसी हुई)

    ऑरेगैनो : आवश्‍कतानुसार (छिड़कने के लिए)

    लाल चिली फ्लेक्‍स : आवश्‍कतानुसार (छिड़कने के लिए)

    पिज्‍जा सॉस : 1 कप

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. एक पैन लें।

    2. इस पर ब्रश से ऑलिव ऑयल लगाएं और एक जगह रख दें।

    3. पिज्‍जा के लिए पतला आटा लें, पतला आटा इसलिए लिया जाता है ताकि तवे पर इसे पकने में ज्‍यादा समय ना लगे।

    4. इसे समतल करके तवे पर डाल दें।

    5. ढक कर कुछ देर के लिए इसे मध्‍यम आंच पर पकने दें।

    6. ढक्‍कन हटाएं।

    7. दूसरी तरफ से पिज्‍जा बेस को पकाने के लिए पलट दें।

    8. दोबारा ढक्‍कन ढक दें।

    9. ढक्‍कन हटाकर पूरे पिज्‍जा डफ पर पिज्‍जा सॉस फैला दें।

    10. पिज्‍जा बेस के ऊपर प्‍याज़ डालें।

    11. आधी पीली शिमला मिर्च डालें।

    12. आधी हरी शिमला मिर्च डालें।

    13. घिसी हुई चीज़ डालें।

    14. ऊपर से चिली फ्लेक्‍स और ऑरेगैनो छिड़कें।

    15. ढक्‍कन ढक दें।

    16. तवा पैन लें।

    17. तवा पैन के ऊपर सॉस पैन रख दें।

    18. इसे 40-45 मिनट के लिए पकाएं।

    19. अक ढक्‍कन हटा दें।

    20. पैन से पिज्‍जा को हटा लें और चाकू या पिज्‍जा कटर से इसे टुकड़ों में काट लें।

    21. गरमागरम सर्व करें।

Instructions
  • 1. पिज्‍जा डफ बनाते समय सावधानी बरतें और इसे पतला बनाएं (0.3 mm-0.5 mm) ताकि ये हर तरफ से पक जाए।
  • 2. तवा चुनते समय ध्‍यान रखें कि वो बीच में से पतला होना चाहिए वरना पिज्‍जा के बेस जल जाएगा।
  • 3. शुरुआत से लेकर अंत तक पिज्‍जा को धीमी आंच पर पकाएं और पिज्‍जा को ओवरकुक ना होने दें।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज़ - 1 स्‍लाइस
  • कैलोरी - 230 कैलोरी
  • प्रोटीन - 18 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट - 35 ग्राम
  • फाइबर - 5 ग्राम

स्‍टेप बाय स्‍टेप : कैसे बनाएं

1. एक पैन लें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

2. इस पर ब्रश से ऑलिव ऑयल लगाएं और एक जगह रख दें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

3. पिज्‍जा के लिए पतला आटा लें, पतला आटा इसलिए लिया जाता है ताकि तवे पर इसे पकने में ज्‍यादा समय ना लगे।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

4. इसे समतल करके तवे पर डाल दें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

5. ढक कर कुछ देर के लिए इसे मध्‍यम आंच पर पकने दें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी
तवा पिज्‍जा रेसिपी

6. ढक्‍कन हटाएं।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

7. दूसरी तरफ से पिज्‍जा बेस को पकाने के लिए पलट दें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

8. दोबारा ढक्‍कन ढक दें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

9. ढक्‍कन हटाकर पूरे पिज्‍जा डफ पर पिज्‍जा सॉस फैला दें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी
तवा पिज्‍जा रेसिपी
तवा पिज्‍जा रेसिपी

10. पिज्‍जा बेस के ऊपर प्‍याज़ डालें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

11. आधी पीली शिमला मिर्च डालें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

12. आधी हरी शिमला मिर्च डालें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

13. घिसी हुई चीज़ डालें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

14. ऊपर से चिली फ्लेक्‍स और ऑरेगैनो छिड़कें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी
तवा पिज्‍जा रेसिपी

15. ढक्‍कन ढक दें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

16. तवा पैन लें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

17. तवा पैन के ऊपर सॉस पैन रख दें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

18. इसे 40-45 मिनट के लिए पकाएं।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

19. अक ढक्‍कन हटा दें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी

20. पैन से पिज्‍जा को हटा लें और चाकू या पिज्‍जा कटर से इसे टुकड़ों में काट लें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी
तवा पिज्‍जा रेसिपी

21. गरमागरम सर्व करें।

तवा पिज्‍जा रेसिपी
Read more about: रेसिपी pizza
English summary

ईज़ी होममेड तवा पिज्‍जा रेसिपी

tawa-pizza-recipe
Story first published: Wednesday, February 14, 2018, 15:09 [IST]
[ 4 of 5 - 111 Users]
Desktop Bottom Promotion