For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बीटरूट और कैरेट जूस

|

यदि आपको सुबह के समय आलस महसूस हो रही हो या फिर थकान लगे तो चुकंदर का जूस पी लीजिये । इसमें कार्बोहाइड्रेट होता है जो शरीर की एनर्जी बढाता है। साथ ही चुकंदर कई सारे पौष्टिक तत्‍वो से भरा पड़ा होता है। आज जो चुकंदर, गाजर और नींबू का जूस हम बताने जा रहे हैं उसमें 3 ग्राम प्रोटीन, 7 ग्राम रेशा, 1 ग्राम कार्बोहाइड्रेट मिला है, जो कि आपके शरीर को तुरंत शक्‍ति प्रदान करेगा। इसे बनाना बहुत ही आसान है इसलिये इसे नाश्‍ते के साथ सेवन जरुर करें। बच्‍चों को यह जूस जरुर पिलाएं। आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि-

कितने लोगों के लिये- 1
बनाने में समय- 10 मिनट

चुकंदर का रायताचुकंदर का रायता

Beetroot and Carrot Juice

सामग्री-

2 चुकुंदर
3 गाजर
1 चम्‍मच नींबू रस
2 चम्‍मच दही
नमक

विधि-

  1. सबसे पहले चुकंदर को और गाजर को छील लें। फिर उसे मोटे टुकड़ों में काटें और जूसर में पीस लें।
  2. इसे एक गिलास में निकालें और उसमें नमक, नींबू रस और काली मिर्च पाउडर छिड़कें।
  3. सर्व करने से पहले इसमें दो चम्‍मच दही मिलाएं और चलाएं।

English summary

Beetroot and Carrot Juice | बीटरूट और कैरेट जूस

Drinking beet regularly helps relieve constipation. Beetroot and carrot juice, when combined, are excellent in curing gout, kidney and gall bladder problems.
Story first published: Monday, May 13, 2013, 9:37 [IST]
Desktop Bottom Promotion