For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्रेकफास्‍ट रेसिपी: दलिया और सेब का पॉरिज

|

दलिया और सेब की यह पॉरिज रेसिपी काफी टेस्‍टी होती है, जिसमें ढेर सारा फाइबर, कैल्‍शियम और अन्‍य जरूरी विटामिन्‍स होते हैं। अगर आप डायटिंग पर हैं तो आपको यह रोजाना एक कटोरा खाना चाहिये। इसमें आप ब्राउन शुगर या शहद मिक्‍स कर सकती हैं।

<strong>ब्रेकफास्‍ट में बनाइये मीठा दलिया </strong>ब्रेकफास्‍ट में बनाइये मीठा दलिया

आप चाहें तो इसे ब्रेकफास्‍ट में या फिर बच्‍चों के स्‍कूल से लौटने के बाद उन्‍हें सर्व कर सकती हैं। दलिया में ढेर सारा प्रोटीन होता है जिसे आप हर रोज खा सकती हैं। आप चाहें तो इसमें अपनी इच्‍छा अनुसार फल डाल सकती हैं।

कितने- 3 सदस्‍यों के लिये
पकाने में समय- 45 मिनट

Broken Wheat and Apple Porridge Recipe

सामग्री-

  • 1/4 कप दलिया
  • 3 चम्‍मच ओट्स
  • 1/2कप पानी
  • 1-1/4कप दूध
  • 1/2 कप सेब
  • 1/2 चम्‍मच बटर
  • शहद या ब्राउन शुगर- स्‍वादअनुसार

विधि -

  1. सबसे पहले दलिया को साफ पानी से धो कर एक घंटे के लिये पानी में भिगो कर रख दें।
  2. प्रेशर कुकर में दलिया को पानी के साथ 3 से 4 सीटी आने तक पकाएं।
  3. जब दलिया पक जाए तब इसे एक सॉस पैन में डालें। ऊपर से कटे हुए सेब, दालचीनी पावडर और बटर मिलाएं।
  4. अब इसमें ओट्स और दूध मिला कर हल्‍का उबालें।
  5. एक बार जब यह उबल जाए तब आंच बंद कर दें। अगर पॉरिज सूखा हो तो उसमें दूध मिला लें।
  6. एक बार हो जाने पर इसे आंच से उतार लें।

Read more about: breakfast apple
English summary

ब्रेकफास्‍ट रेसिपी: दलिया और सेब का पॉरिज

Broken Wheat and Apple Porridge Recipe is a delicious bowlful of health and goodness loaded with fiber calcium and essential vitamins.
Story first published: Monday, March 28, 2016, 10:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion