For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टेस्‍टी गुजराती दाल ढोकली

|

दाल ढोकली एक गुजराती रेसीपी है जिसे यहां के लोग काफी पसंद करते हैं। वे लोग जिन्‍हें ढोकली के बारे में बिल्‍कुल भी ज्ञान नहीं है तो हम उन्‍हें बता दें कि यह एक भारतीय पास्‍ता है जिसे गेहूं के आटे में मसाले मिला कर बनाया जाता है। ढोकली को ढोकला मत समझ लीजियेगा क्‍योंकि इसे बनाने का तरीका अलग होता है और इसे दाल मे डाल कर बनाया जाता है। आप चाहे तो ढोकली के पीस को तैयार कर के फ्रिज में रख कर दुबारा दाल में डाल कर बना सकती हैं। यह खाने में बहुत ही टेस्‍टी लगती है तो आइये देखते हैं कि इसे घर पर कैसे बनाया जाए।

कितने लोगों के लिये- 3-4
तैयारी में समय- 20 मिनट
पकाने में समय- 20 मिनट

Dal Dhokli: Gujarati Recipe

ढोकली के लिये सामग्री-

गूहूं का आटा- 1 कप
हल्‍दी पाउडर- आधा चम्‍मच
मिर्च पाउडर- आधा चम्‍मच
नमक- 1 चुटकी
पानी- 1 कप

दाल के लिये सामग्री-

तूअर दाल- 1 कप
प्‍याज- 1
हल्‍दी पाउडर- 1 चम्‍मच
चीनी- 2 चम्‍मच
गरम मसाला- आधा चम्‍मच
अमचुर- 1 चम्‍मच
राई- आधा चम्‍मच
जीरा- आधा चम्‍मच
लौंग- 5
सूखी लाल मिर्च- 2
कडी पत्‍ती- 8
हींग- चुटकी भर
तेल- 1 चम्‍मच
नमक- स्‍वादअनुसार
पानी- 3 कप
धनिया पत्‍ती- 1 चम्‍मच

विधि-

  1. ढोकली बनाने के लिये आटा, नमक , हल्‍दी, मिर्च पाउडर और तेल डाल कर पानी से आटा सान लें।
  2. अब आटे को चार या पांच पीस में काट लें और उसे बेल लें। फिर चाकू ले ध्‍यान से उसके आयताकार आकार के टुकड़े करें। उसका साइज ज्‍यादा बड़ा न रखें, एक बिस्‍कुट के समान हो तो अच्‍छा है।
  3. एक बार हो जाने के बाद सारी ढोकली को किनारे रख दें।
  4. अब तुअर दाल को साफ कर के धो लीजिये और उसे प्रेशर कुकर में कटी प्‍याज, नमक और हल्‍दी पाउडर डाल कर 3 सीटी आने तक पका लीजिये।
  5. मध्‍यम आंच पर दाल को पकाइये और ठंडा होने के लिये किनारे रखिये।
  6. अब पैन में तेल गरम करें, उसमें राई, जीरा, सूखी लाल मिर्च, कडी पत्‍ते, लौंग, हींग डाल कर फ्राई करें।
  7. जब दाल ठंडी हो जाए तब उसे इस पैन में डाल दें और फिर चीनी, गरम मसाला, अमचुर डाल कर 2 मिनट तक पकाएं।
  8. अब ध्‍यान से ढोकली के पीस को डालें और 5 मिनट तक मध्‍यम आंच पर पकाएं।
  9. एक बार हो जाने पर आंच बंद कर दें और कटी हरी धनिया छिड़क कर सर्व करें।

English summary

Dal Dhokli: Gujarati Recipe | टेस्‍टी गुजराती दाल ढोकली

Dal dhokli is a famous Gujarati dal recipe. For those who are not familiar with this dish, dhokli is basically the Indian version of homemade pasta. It is prepared using wheat flour along with a mix of spices.
Story first published: Saturday, May 25, 2013, 17:22 [IST]
Desktop Bottom Promotion