For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झटपट बनाइये चटपटे गोभी मंचूरियन

|

लोंगो द्रारा पनीर मंचूरियन काफी पसंद किया जाता है। इसी तरह गोभी मंचूरियन का भी लाजवाब स्‍वाद लोंगो के दिल में बैठ चुका है। यह टेस्‍टी गोभी मंचूरियन स्‍वाद में चटपटे और करारे होते हैं। पार्टी या फिर अपने मुंह का स्‍वाद बदलने के लिए घर पर इसको ट्राई कीजिये। इसको रोटी के साथ भी खाया जा सकता है और शाम को नाश्‍ते के रूप में चाय के साथ भी लिया जा सकता है। चलिए जानते हैं गोभी मंचूरियन को बनाने की बिल्‍कुल सरल विधि-

Gobi Manchurian

सामग्री-

1 मीडियम गोभी, कप मैदा, 1 चम्‍मच कार्न फ्लोर, नमक स्‍वादअनुसार, 1 हरी मिर्च कटी हुई, 11/2 चम्‍मच अदरक पेस्‍ट, 11/2 चम्‍मच लहसुन पेस्‍ट, 1 कप बारीका कटा हुआ प्‍याज, कटी हरी धनिया, 1/4 चम्‍मच अजीनोमोटो, 2 चम्‍मच सोया सॉस, 2-3 चम्‍मच टमैटो कैचप, 2 चम्‍मच तेल।

विधि-

पानी के इस्‍तमाल से मैदे, कार्न फ्लोर और नमक को मिला कर पेस्‍ट तैयार करें। एक चम्‍मच अदरक और लहसुन पेस्‍ट ले कर मिला लें और उसमें गोभी के टुकड़ों को उसमें अच्‍छी तरह से लपेट कर गरम तेल वाली कढाई में भूरा होने तक तल लें। जब गोभी अच्‍छी तरह से तल जाए, तब उसे एक किनारे रख दें। अब एक दूसरी कढ़ाई या पैन लें और उसमें बचा हुआ अदरक-लहसुन पेस्‍ट डालें। हल्‍का सा चला कर उसमें कटे प्‍याज और हरी मिर्च डाल कर फ्राई करें। अब उसमें अजीनोंमोटो, सोया सॉस और टमैटो सॉस डालें। जब सारी सामग्रियां अच्‍छे से मिला जाए तब उसमें तले हुए गोभी डाल कर मिक्‍स करें। जब गोभी में सारे मसाले अच्‍छी तरह से लिपट जाए तब समझिये की आप का गोभी मंचूरियन तैयार है। अब इस गरम-गरम गोभी मंचूरियन पर कटी हुई हरी धनिया छिड़किये और महमानों से तारीफें बटोरिये।

English summary

Gobi Manchurian Recipe | गोभी मंचूरियन

These days markets are flooded with Cauliflower's. So, its easy to make Gobi Manchurian from that.It's a Chinese dish with lots of sauce and pepper.
Story first published: Friday, April 20, 2012, 14:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion