For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍पाइसी और टेस्‍टी हैदराबादी पनीर आलू कुल्‍छा

शाही पनीर और आलू के भरवन को बहुत सारी सामग्री और सूखे हर्ब्स डालकर हैदराबादी पनीर आलू कुल्‍चा को स्वादिष्ट बनाता हैं। यह लंच के लिए बेहतरीन ऑप्‍शन हो सकता हैं।

|

स्‍पाइसी और मजेदार स्वाद से भरपूर हैदराबादी पनीर आलू कुल्‍छे को किसी दूसरे व्‍यंजन के साथ खाने की जरुरत नहीं होती हैं, कुल्‍चे में शाही पनीर और आलू के भरवन को बहुत सारी सामग्री जैसे की हरी मिर्च, अदरक, प्याज़ और सूखे हर्ब्स डालकर अधिक स्वादिष्ट बनाया गया है, जो इस हैदराबादी पनीर-आलू कुल्छा के स्वाद और बनावट को परिपूर्ण बनाते हैं।

आप इसका आनंद सुबह या शाम के नाश्ते में ले साकते हैं या फिर इसे 'लंच बॅाक्‍स में ले जा सकते हैं या फिर पार्टी में भी इसे परोस सकते हैं। रायता और अचार के साथ परोसने पर यह एक संपूर्ण भोजन का एहसास देता है।

Hyderabadi Indian Bread


सामग्री

  • आटा बनाने के लिए
  • 1 कप मैदा
  • एक चुटकी शक्कर
  • 5 टेबल-स्पून दूध
  • 1 टी-स्पून तेल
  • नमक , स्वादानुसार

मिक्स करकें भरवां मिश्रण बनाने के लिए

  • एक चौथाई कप कसा हुआ पनीर
  • आधा कप उबाले और मसले हुए आलू
  • एक चौथाई कप बारीक कटा हुआ प्याज़
  • एक चौथाई कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 2 टेबल-स्पून बारीक कटे हुए पुदिने के पत्ते
  • 2 टी-स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • आधा टी-स्पून अदरक की पेस्ट
  • आधा टी-स्पून ज़ीरा पाउडर
  • एक टी-स्पून नीबूं का रस
  • नमक , स्वादानुसार
  • अन्य सामग्री

मैदा , बेलने के लिए
घी , पकाने के लिए


विधि

  • आटा बनाने के लिए
  • एक गहरे बाउल में सभी सामग्री को मिलाकर पानी का उपयोग किये बिना नरम आटा गूंथ लीजिए।
  • ढ़क्कन से ढ़क कर 20 मिनट तक एक तरफ रख दीजिए।

आगे की विधि

  • भरवां मिश्रण को 5 बराबर भाग में बाँट लीजिए। एक तरफ रख दीजिए।
  • आटे को 5 बराबर भाग में बाँट लीजिए।
  • आटे के प्रत्येक भाग को थोड़े मैदा का प्रयोग कर के 150 मि। मी। (6 ") व्यास के गोल आकार में बेल लीजिए।
  • गोले के बीच मे भरवां मिश्रण का एक भाग रखकर, किनारीयों को बीच में लाकर अच्छी तरह दबाकर बंद कर लीजिए और मैदे का प्रयोग कर के 150 मि। मी। (6 ") व्यास के गोल आकार में बेल लीजिए।
  • एक नानॅ-स्टिक तवा गरम कीजिए और थोड़े घी का प्रयोग कर कुल्छे को दोनों तरफ सुनहरे दाग पड़ने तक पका लीजिए।
  • विधि क्रमांक 3 से 5 को दोहराकर 5 और कुल्छे बना लीजिए।
  • गरमा गरम परोसिए।

Read more about: bread veg ब्रेड वेज
English summary

Hyderabadi Paneer Potato Kulcha recipe

An extraordinary kulcha with a spicy and satisfying taste, which makes it fit to be served just like that without any elaborate side-dishes.
Desktop Bottom Promotion