For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

झट से बनाइये टेस्‍टी कश्‍मीरी साग

|

अगर आप कोई ऐसी डिश ढूंढ रही हैं, जो झट से तैयार हो जाए तो आपको कश्‍मीरी साग जरुर ट्राई करनी चाहिये। कश्‍मीरी साग प्रेशर कुकर में सिर्फ एक सीटी में बनती है। इसके लिये आपको ना तो साग को काटने की जरुरत है और ना ही कोई स्‍पेशल मसाला तैयार करने की आवश्‍यकता।

स्‍वादिष्‍ट कश्मीरी पुलावस्‍वादिष्‍ट कश्मीरी पुलाव

आप कश्‍मीरी साग को प्‍लेन चपाती या राइस के साथ सर्व कर सकती हैं। इसके साथ आपको दाल भी बनाने की जरुरत नहीं है। तो अब देर किस बात का आइये देखते हैं कश्‍मीरी साग बनाने की रेसिपी।

Kashmiri Saag

पकाने में समय- 20 मिनट

सामग्री-

  • 7 चम्‍मच सरसों का तेल
  • 3 बड़ी इलायची
  • 10 कश्‍मीरी साबुत मिर्च
  • 25 साबुत लहसुन
  • 250 ग्राम साबुत पालक
  • नमक- स्‍वादअनुसार

विधि -

  1. एक प्रेशर कुकर में तेल गरम करें, फिर उसमें बड़ी इलायची, कश्‍मीरी मिर्च, लहसुन और पालक तथा थोड़ा सा नमक और नानी मिला कर 1 या 2 सीटी आने तक पका लें।
  2. आपका कश्‍मीरी साग तैयार है, इसे गरमा गरम चावल के साथ सर्व करें।

English summary

Kashmiri Saag recipe

Spinach (saag) cooked Kashmiri style, in mustard oil and spiced mildly.
Story first published: Thursday, August 11, 2016, 17:38 [IST]
Desktop Bottom Promotion