For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लंच के लिये बनाएं हेल्‍दी एंड टेस्‍टी मेथी पनीर राइस

|

लंच में अगर आप कुछ हल्‍का और पौष्‍टिक खाना पनाना चाहती हैं, तो मेथी पनीर राइस एक बेस्‍ट च्‍वाइस रहेगी। या फिर अगर आपके पास समय नहीं है और आप झट पट कुछ बनाना चाहती हैं, तो भी आप इसे एक मौका दे सकती हैं।

स्‍वादिष्‍ट कश्मीरी पुलाव स्‍वादिष्‍ट कश्मीरी पुलाव

मेथी का साग बहुत ही पौष्‍टिक होता है, जिसे अपने आहार में हफ्ते में एक बार तो जरुर शामिल करना चाहिये। मेथी पनीर राइस बनाना काफी आसान है। आप चाहें तो पनीर के टुकड़ों को हल्‍का सा तेल में सौते कर लें या फिर अधिक तेल का प्रयोग ना करना चाहती हों तो, बिना सौते किये ही पुलाव में मिक्‍स कर दें।

बचे हुए चावल से बनाइये तवा पुलाव बचे हुए चावल से बनाइये तवा पुलाव

यह पुलाव रात के बचे हुए चावल से भी तैयार किया जा सकता है। मेथी की कडुआहट को दूर करने के लिये आप इसमें हल्‍की शक्‍कर भी मिक्‍स कर सकती हैं। आइये अब जानते हैं मेथी पुलाव बनाने की विधि-

Methi Paneer Rice

सामग्री-

  • बासमती राइस- ¾ कप
  • मेथी का साग- 1½ कप
  • पनीर- 150 ग्राम
  • प्‍याज- 1 मध्‍यम
  • टमाटर- 1 मध्‍यम
  • अदरक- 1 इंच पीस
  • हरी मिर्च- 1-2
  • जीरा- 2 चम्‍मच
  • तेज पत्‍ता- 2
  • साबुत लाल मिर्च- 2
  • गरम मसाला - 1 चम्‍मच
  • नमक- 1 चम्‍मच
  • शक्‍कर- ¼ चम्‍मच
  • तेल या घी- 3 चम्‍मच

विधि -

  1. बासमती चावल को धो कर 1½ कप पानी में 30 मिनट के लिये भिगो दें।
  2. फिर चावल को पैन में पका लें, लेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि उसे ओवरकुकर ना करें। फिर पके चावल को ठंडा होने के लिये रख दें।
  3. अब मेथी की पत्‍तियों से डंठल को हटा कर पत्‍तियों को धो लें।
  4. फिर इसे सुखा कर बारीक काट लें।
  5. दूसरी ओर प्‍याज और अदरक को बारीक काटें।
  6. एक कढाई में घी या तेल डालें। उसमें जीरा, तेज पत्‍ता और साबुत मिर्च डालें।
  7. कुछ सेकेंड के बाद कटी हुई प्‍याज डाल कर फ्राई करें।
  8. 2-3 मिनट के बाद उसमें कटी हरी मिर्च और कटी अदरक डाल कर फ्राई करें।
  9. उसके बाद इसमें कटे हुए टमाटर के टुकड़े डाल कर फ्राई करें।
  10. जब टमाटर गल जाए तब उसमें कटी मेथी डाल कर मिक्‍स करें।
  11. फिर गरम मसाला, नमक और थोड़ी सी शक्‍कर मिलाएं। 2 मिनट पकाएं।
  12. अब चावल को फोर्क की मदद से अलग कर के मसाले में मिलाएं।
  13. चावल को हल्‍के हाथों से मिक्‍स करें। 2 मिनट पकाएं और आखिर में पनीर के टुकड़े डालें और फिर 1 मिनट तक पकाएं।
  14. आंच बंद कर दें और कढाई को कुछ मिनटों के लिये ढंक दें जिससे मसलों की खुशबू राइस और पनीर में समा जाए।
  15. आपका मेथी पुलाव सर्व करने के लिये तैयार है। इसे रायते या करी के साथ सर्व करें।

English summary

Methi Paneer Rice

Here is a recipe of Methi Paneer Rice which you can make for lunch. This Methi Paneer Rice is very nutritious meal with the goodness of methi leaves.
Story first published: Wednesday, May 18, 2016, 12:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion