For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मुगल स्‍टाइल से बनाएं शानदार शिरमल नान

शिरमल मुगल नुस्‍ख़ा परंपरागत रूप से तंदूर में बनाया जाता है, लेकिन यह आपके रसोईघर में तवे पर भी बड़ी आसानी से तैयार किया जा सकता है।

|

शिरमल भारत-पाक-उप- महाद्वीप में एक हल्के-मिठे केसर के स्वादवाले नान के जैसे प्रसिद्ध है। हालांकि यह मुगल परंपरागत रूप से तंदूर में बनाया जाता है, लेकिन यह आपके रसोईघर में तवे पर भी बड़ी आसानी से तैयार किया जा सकता है।

आटे में गुनगुना दूध और मसालों का संयोजन उसे एक शाही स्वाद प्रदान करता है। इन्हें आप मुख्य भोजन में परोस सकते हैं या फिर चाय के साथ नाश्ते की तरह भी इसका मज़ा लिया जा सकता है। परोसने से पहले शिरमल पर घी चुपड़ना न भूलें, क्योंकि घी इसे अत्यधिक स्वादिष्ट बनाता है। इस मुगलाई नान को लज्ज़तदार पनीर और शाहजहानी दाल के साथ परोसें।

सामग्री

  • एक चौथाई टी-स्पून केसर
  • एक या आधा कप कप मैदा
  • एक चौथाई कप घी
  • एक टी-स्पून शक्कर
  • एक टी-स्पून बेकिंग पाउडर
  • आधा टी-स्पून इलायची पाउडर
  • नमक , स्वादानुसार
  • आधा कप दूध
  • मैदा , बेलने के लिए
  • घी , चुपड़ने के लिए

विधि

  • एक छोटे कटोरे में केसर और एक टी-स्पून गर्म पानी डालकर उसे अच्छी तरह मिलाइए और एक तरफ रख दीजिए।
  • एक गहरे बाउल में मैदा, घी, शक्कर, बेकिंग पाउडर, इलायची पाउडर, केसर-पानी का मिश्रण और नमक डालकर दूध का उपयोग करते हुए नरम आटा गूथ लीजिए।
  • गीले मलमल के कपड़े से आटा को ढ़ककर 30 मिनट तक एक तरफ रख दीजिए।
  • आटे को 10 बराबर भाग में बाँट लीजिए।
  • आटे के प्रत्येक भाग को थोड़े सूखे मैदा का प्रयोग कर के 100 मिमी (5") व्यास के गोल आकार में बेल लीजिए।
  • एक नानॅ-स्टिक तवा गरम कीजिए और उस पर शीरमल रखिए और तब तक पकने दें जब तक थोडा सा फुल नहीं जाता और फिर पलट कर दूसरी तरफ पकाइए।
  • शिरमल दूसरी तरफ से जब थोडा फूल जाए तो उसे खुली आँच पर दोनों तरफ सुनहरे भूरे रंग के होने तक सेकिए।
  • विधि क्रमांक 5 से 7 को दोहराकर 8 और शिरमल बनाइए।
  • सभी शिरमल पर थोड़ा घी चुपड़कर तुरंत परोसिए।

Read more about: bread veg ब्रेड वेज
English summary

mughlai sheermal recipe

Sheermal is a mildly-sweet, saffron-flavoured naan popular in the Indo-Pak sub-continent.
Desktop Bottom Promotion