For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आलू बुखारे की टेस्‍टी चटनी

|

आलूबुखारा एक बेहद ही स्‍वादिष्‍ट फल है जो आज कल बाजार में अच्‍छी मात्रा में उपलब्‍ध है। यह लाल रंग का फल चटनी बनाने के काम भी आ सकता है। इसकी चटनी काफी टेस्‍टी और चटपटी लगती है।

READ: 10 मिनट में बनाएं चना दाल चटनी

आलूबुखारे में काफी सारा विटामिन और मिनरल पाया जाता है इसलिये इसे खाना तो बनता ही है। इस आलूबुखारे की चटनी को गलने तक के लिये कुछ दिनों के लिये धूप दिखाना पड़ता है इसलिये इसमें 5-6 दिनों का समय लग जाता है।

अगर आप को रोज़ नई नई रेसिपी बनाने का शौक है तो, आप इस आलूबुखारे की चटनी आराम से हमारी विधि पढ़ कर बना सकती हैं।

READ: पुरूषों के लिए आलूबुखारा के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

 plum chutney Recipe

सामग्री-

  • आलूबुखारा - 1/2 किलो
  • नींबू का रस - 1/2 किलो
  • नमक - 125 ग्राम
  • काली मिर्च - 2-3 छोटे चम्मच
  • जीरा - 50 ग्राम
  • चीनी - 750 ग्राम
  • छोटी इलायची - 10
  • किशमिश -125 ग्राम
  • छुहारा - 125 ग्राम (लम्बा-महीन कतरा हुआ)
  • अदरक - 25 ग्राम

बनाने की विधि

  1. सबसे पहले आलूबुखारो को धो ले और फिर नींबू के रस में 12 घंटों के लिये भिगो कर रख दें।
  2. उसके बाद एक पैन गरम करें, उसमें जीरा भून लें। फिर उसके साथ नमक, काली मिर्च, छोटी इलायची मिला कर महीन पीस लें।
  3. अब जो आलूबुखारे नींबू के रस में भिगोए हुए थे, उन्‍हें मसल कर उसकी गुठलियां निकाल लें।
  4. फिर इस मसले हुए आलूबुखारे में सभी पिसे मसाले तथा चीनी मिला लें।
  5. जब सभी कुछ अच्‍छी प्रकार से मिल जाएं तब इसमें बारीक कटे छुहारे और किशमिश मिला कर कांच के जार में भर दीजिये।
  6. जार को 5-6 दिनों के लिये धूप में रख दें, जिससे यह पूरी तरह से गल जाए।
  7. फिर इस चटनी को आप प्रयोग कर सकती हैं।

Read more about: chutney veg चटनी वेज
English summary

Richly spiced plum chutney Recipe

This morning Boldsky shares with you one of the healthiest and delicious chutney recipes. The main ingredient of this plum chutney is the spices. Learn how to make plum chutney recipe in hindi here...
Story first published: Monday, July 6, 2015, 11:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion