For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिंधी पुलाव रेसिपी

सिंधी पुलाव एक ऐसी टेस्‍टी राइस रेसिपी है जिसमें मिला हुआ प्‍याज अलग से ही स्‍वाद देता है। आप इसे रायते या अपनी मन पसंद दाल के साथ खा सकते हैं। सिंधी पुलाव को आप लंच में ऑफिस भी ले कर जा सकते हैं।

|

सिंधी पुलाव एक ऐसी टेस्‍टी राइस रेसिपी है जिसमें मिला हुआ प्‍याज अलग से ही स्‍वाद देता है। आप इसे रायते या अपनी मन पसंद दाल के साथ खा सकते हैं। सिंधी पुलाव को आप लंच में ऑफिस भी ले कर जा सकते हैं।

Let's Welcome The CASH-FREE SHOPPING MONTH! Winter Wear Upto 60% cashback

प्‍याज को भूनते वक्‍त उसमें थोड़ा नमक जरुर डालें, इससे वह अच्‍छी तरह से पकेगा। तो आइये बिना देर किये हुए जानते हैं सिंधी पुलाव रेसिपी बनाने की विधि।

Sindhi Pulao Recipe

कितने- 3 लोंगो के लिये
तैयारी में समय- 20 मिनट
पकाने में समय- 40 मिनट

सामग्री-

  • 2 कप बासमती चावल, धुला हुआ
  • 3 बड़े प्‍याज, बारीक कटे
  • 1 टमाटर, बारीक कटा
  • 2-3 हरी मिर्च, बारीक कटी
  • 1/4 चम्‍मच जीरा
  • 2 तेज पत्‍ता
  • 1 इंच दालचीनी
  • 2 चम्‍मच तेल या घी
  • नमक- स्‍वादअनुसार

विधि -

  1. एक कटोरे में साफ और धुला हुआ बासमती चावल लें। उसे पूरी तरह से ढंक कर 15 मिनट के लिये पानी डाल कर भिगोने के लिये रख दें। फिर पानी छान कर इसे किनारे रख दें।
  2. अब एक प्रेशर कुकर में तेल या घी गरम करें, उसमें कटी हुई प्‍याज, चुटकीभर नमक डाल कर गोल्‍डन ब्राउन होने तक पकाएं।
  3. आंच को धीमा ही रहने दें नहीं तो प्‍याज बिना पके ही जल्‍दी भुन जाएंगे।
  4. जब प्‍याज हो जाएं, तब उसमें हरी मिर्च, जीरा, तेज पत्‍ता, दालचीनी और टमाटर डाल कर 2 मिनत तक सौते करें।
  5. जब टमाटर मुलायम हो जाए, तब उसमें चावल और स्‍वादअनुसार नमक मिलाएं। फिर इसे चलाएं और इसमें 3-1/2 कप पानी डाल कर कुकर को ढंक दें।
  6. फिर जब एक सीटी आ जाए तब आंच को धीमा कर दें और 3 मिनट तक रूके और फिर आंच को बंद कर दें।
  7. अब प्रेशर कुकर की सीटी आराम से निकलने दें और फिर उसे 10 मिनट के बाद खोलें।
  8. एक बार जब प्रेशर निकल जाए तब इसे आराम से प्‍लेट पर निकालें और सर्व करें।

English summary

Sindhi Pulao Recipe

Serve the Sindhi Pilaf along with raita and a choice of dal to make a wholesome dinner.
Story first published: Saturday, December 3, 2016, 12:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion