For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़ी ही टेस्‍टी है ये टमाटर की बिरयानी

अगर आप नॉनवेज खाने का शौकीन नहीं रखते और फिर भी बिरयानी खाना चाहते हैं, तो आप टमाटर की बिरयानी आपके लिये काफी अच्‍छी रहेगी। यह टेस्‍ट में काफी अच्‍छी होती है और इसे बनाना भी कोई कठिन कार्य नहीं है।

|

अगर आप नॉनवेज खाने का शौकीन नहीं रखते और फिर भी बिरयानी खाना चाहते हैं, तो आप टमाटर की बिरयानी आपके लिये काफी अच्‍छी रहेगी। यह टेस्‍ट में काफी अच्‍छी होती है और इसे बनाना भी कोई कठिन कार्य नहीं है।

यह भी पढ़ें- बड़ी ही टेस्‍टी है यह पनीर बिरयानी

आप चाहें तो, इसे लंच बॉक्‍स में ले जा सकते हैं या फिर डिनर में भी सर्व कर सकते हैं। इसे रायते के साथ सर्व करें तो यह और भी टेस्‍टी लगेगी। आइये जानते हैं इसे बनाने का तरीका...

Tomato Biryani Recipe

कितने- 4 से 5
तैयारी में समय- 15 मिनट
पकाने में समय- 40-45 मिनट

सामग्री-

  • बासमती चावल - 2 कप
  • तेल - 3 चम्‍ममच
  • दालचीनी - 2 इंच का टुकड़ा
  • इलायची - 4
  • सौंफ - 2 चम्मच
  • प्याज - 1 बड़ी, बारीकी से कटी हुई
  • हरी मिर्च पेस्‍ट - 2 चम्‍मच
  • अदरक लहसुन पेस्ट - 2 चम्‍मच
  • टमाटर - 4 बड़े, बारीक कटे
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्‍मच
  • मिर्च पाउडर - 2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर - 1 छोटा चम्‍मच
  • नमक - स्वाद अनुसार
  • चीनी - 2 चम्मच
  • हरी धनिया - 1/4 कप, बारीक कटी
  • पुदीने के पत्ते - 1/4 कप, बारीक कटे हुए
  • नारियल का गाढा दूध - 1 कप
  • पानी - 2 कप / 500 मिलीलीटर

विधि -

  1. सबसे पहले बासमती चावल को धो कर पानी में 30 मिनट के लिये भिगो लें। फिर उसे छान कर किनारे रख दें
  2. अब कढाई में तेल गरम करें, उसमें दालचीनी, सौंफ और इलायची डालें।
  3. अब इसमें प्‍याज और हरी मिर्च डालें। जब यह गोल्‍डन हो जाए तब उसमें अदरक लहसुन का पेस्‍ट डालें।
  4. फिर इसमें सभी मसाले, नमक और शक्‍कर डालें। 30 सेकेंड तक चलाएं।
  5. फिर इसमें टमाटर मिक्‍स करें और सभी चीजों को मिला कर 5 मिनट तक पकने दें।
  6. जब टमाटर गलने लगे, तब उसमें धनिया और पुदीना पत्‍ती मिलाएं और तुरंत चलाएं। आपका मसाला तैयार है।
  7. अब अपना राइस कुकर का कटोरा लें, उसमें मसाला और भिगोया हुआ चावल, नारियल का दूध और पानी मिलाएं।
  8. इसे अच्‍छे से मिक्‍स करें। पानी को थोड़ा चख लें।
  9. अब राइस के कटोरे को एलेक्‍ट्रिक कुकर में रखें और पकाएं।
  10. एक बार चावल हो जाने पर इसे रायते के साथ सर्व करें।

English summary

Tomato Biryani Recipe

If you are searching one pot recipe then here it is a tasty Tomato Biryani for you. It can be served in lunch or dinner.
Story first published: Tuesday, January 3, 2017, 14:30 [IST]
Desktop Bottom Promotion