For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन तरीकों से बचे गलत इंसान के प्यार में पड़ने से

|

प्‍यार में अकसर ऐसा होता है जब हमें कहीं ना कहीं ये अहसास होता है कि जिससे हम प्‍यार करते हैं वो हमारे लिए सही नहीं है लेकिन फिर भी हम खुद को उससे दूर नहीं कर पाते हैं। कई बार पता होता है कि उस इंसान के साथ हमारा रिश्‍ता ज़्यादा नहीं चल पाएगा लेकिन फिर भी हम उससे प्‍यार कर बैठते हैं। प्‍यार के बारे में हमने काफी चीज़ें सीखी नहीं हैं लेकिन फिर भी हम प्‍यार के रिश्ते में बंध जाते हैं और यही दुनियाभर में ब्रेकअप का कारण है।

गलत इंसान से प्‍यार करने पर भी हम उस रिश्‍ते को निभाने की भरपूर कोशिश करते रहते हैं। खुद को प्‍यार करने के लिए मजबूर करना और किसी के साथ रिश्‍ते में आ जाना आजकल आम बात हो गई है लेकिन इसके फायदे से ज़्यादा नुकसान हैं।

how-not-fall-love-turn-away-the-trouble-the-other-direction

गलत जगह या गलत भावना के साथ प्‍यार करना आपको मुश्किल में डाल सकता है और इससे आप खुद ही अजीब सी स्थिति में फंस जाते हैं। आपको बता दें कि ये प्‍यार करने का तरीका नहीं है। प्‍यार जैसा है उसे उसी तरह से समझना ज़रूरी है।

आज इस लेख के ज़रिए हम आपको बता रहे हैं कि आपको किस तरह खुद को प्‍यार करने से रोकना चाहिए वो भी अगर आपको लगता हो कि सामने वाला इंसान आपके लिए सही नहीं है और ये सब आपके खुद के लिए मुश्किल हो सकता है। तो चलिए जानते हैं उन संकेतों के बारे में जो हमें प्‍यार ना करने से रोकते हैं।

प्‍यार को समझें

प्‍यार को समझना आसान नहीं है। दूसरे के दिल और दिमाग में क्‍या चल रहा है, ये जानने में काफी वक्‍त लगता है। ऐसे में आपको ये समझना है कि ये सब कहां से शुरु हो रहा है। प्‍यार की संभावनाओं के बारे में जानें। जब आप प्‍यार को अपने तरीके से समझ जाएंगें तो आपको ये भी पता चल जाएगा कि आप प्‍यार में क्‍या चाहते हैं और इस तरह आप बड़ी आसानी से किसी के प्‍यार में पड़ सकते हैं और ऐसा करने से खुद को रोक भी सकते हैं। इसके लिए आपको बस प्‍यार को समझना होगा।

हर चीज़ पर दे ध्‍यान

अपने टूटे हुए रिश्‍तों पर भी ध्‍यान दें। इससे आपको पता चलेगा कि आप किस तरह से प्‍यार चाहते हैं। इस तरह आप किसी गलत इंसान से प्‍यार करने से बच सकते हैं। हो सकता है कि आप खुद को जिस टाइप का समझ रहे हों आप असल में वैसे ना हों। आपको प्‍यार का ऐसा तरीका चुनना है जिससे आगे चलकर आपको तकलीफ ना हो। ध्‍यान रखें कि प्‍यार के कई तरीके होते हैं और उसमें से आपको ये पता करना है कि आपके लिए कौन-सा तरीका बना है। प्‍यार ऐसा होना चाहिए जिससे आपको खुशी मिले।

इन इशारों से समझे, आपका पार्टनर आप में नहीं किसी और में है INTERESTEDइन इशारों से समझे, आपका पार्टनर आप में नहीं किसी और में है INTERESTED

वास्‍तविकता में रहें

प्‍यार में अकसर लोग सपनों की दुनिया में रहते हैं लेकिन कभी-कभी आपको असल ज़िंदगी में भी आकर सोच लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको इस वजह से आगे चलकर तकलीफ हो सकती है। हो सकता है कि आप जिसे पसंद करती हैं वो वैसा हो ही ना जैसा कि आप सोचती हैं। जैसे कि अगर आप पहली बार किसी से प्‍यार करते हैं और आगे चलकर बात नहीं बन पाती तो अगली बार आपको सोचना चाहिए कि ऐसा क्‍या है जिससे आप इस बार अपने प्‍यार या रिश्‍ते को बेहतर कर सकते हैं या आपको अपने पार्टनर से क्‍या चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपके लिए सही नहीं है तो आपको अपने दिल और दिमाग को कंट्रोल कर लेना चाहिए।

अतीत से सीखें

जो गलतियां आप अतीत में कर चुके हैं उन्‍हें ना दोहराएं। अगर आप इन्‍हें दोहराते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखते। प्‍यार के मामले में अपने पुराने अनुभवों से सीखना ज़रूरी होता है और इससे आप पहले से ज़्यादा अपने पार्टनर को प्‍यार कर पाते हैं।

प्‍यार बस खुद को व्‍यक्‍त करने का एक तरीका है। यदि आप सही इंसान के साथ प्‍यार में नहीं हैं तो फिर इस रिश्‍ते का क्‍या फायदा। अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको नहीं समझता तो आपको अपना रास्‍ता बदल लेना चाहिए। आपका जन्‍म बस किसी से प्‍यार करने के लिए नहीं हुआ है बल्कि ये तो आपकी ज़िंदगी का एक हिस्‍सा है। आज किसी ऐसे रिश्‍ते में फंसकर अपनी ज़िंदगी बर्बाद ना करें जो आगे चलकर आपको ही तकलीफ दे।

किसी के प्‍यार में पड़ने से पहले इन चार बातों को ज़रूर ध्‍यान में रखें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप गिरेंगे तो सही लेकिन किसी के प्‍यार में नहीं बल्कि दुखों और दर्द के सागर में। अपने साथ ऐसा ना करें। फायदे और नुकसान की जगह ये देखें कि आपका पार्टनर आपके लिए सही है या नहीं। अगर आप अपने पार्टनर को लेकर निश्चिंत नहीं हैं तो आपको अपने लिए सही शख्स का इंतज़ार करना चाहिए।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताएं और अपने दोस्‍तों के साथ भी इसे शेयर करें।

English summary

How To Not Fall In Love? Turn Away The Trouble In The Other Direction

How to Not Fall in Love With Someone. Learning how to not fall in love with someone takes persistence and perseverance. Read this article to know more.
Story first published: Wednesday, June 20, 2018, 12:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion