For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अकेले रहने वाला इंसान ही समझ सकता है इन बातों को

|

अकेले रहना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। कुछ लोग अपनी मर्ज़ी से अकेले रहते हैं तो कुछ लोग हालात की वजह से अकेले पड़ जाते हैं। ऐसे कुछ लोग होते हैं जो किसी दूसरे इंसान के साथ से ज़्यादा अपना साथ पसंद करता है। ये सोयायटी और उनकी सोच की परवाह नहीं करते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे अकेले रहने वाले लोग अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। अगर आपको भी अकेले रहना पसंद है तो कहीं ना कहीं आप भी इन चीज़ों को समझ पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

thoughts of loners

भावनात्‍मक रूप से मज़बूत

अकेले रहने वाले लोग भावनात्‍मक रूप से बहुत मज़बूत होते हैं और ये हमेशा सकारात्मक रहते हैं। इनकी भावनाओं को आसानी से कोई ठेस नहीं पहुंचा सकता है।

नैतिक मूल्‍य

अकेले रहने वाले लोग अपने नैतिक मूल्‍यों का डटकर पालन करते हैं और इन्‍हें ये चीज़ बहुत पसंद होती है। ये जो भी करते हैं उसके लिए कुछ नियम बनाकर चलते हैं।

खुले विचारों के होते हैं

लोनर्स यानि की अकेले रहने वाले लोग खुले विचारों वाले होते हैं। इनकी सोच छोटी नहीं होती। इनके विचार ना तो रूढ़िवादी होते हैं और ना ही ये दूसरों की तुलना करना पसंद करते हैं। ये हर चीज़ को विस्‍तृत रवैये से देखते हैं।

ईमानदार होते हैं

जो लोग अकेले रहते हैं वो ईमानदार भी होते हैं। ये लोग बहुत वफादार होते हैं। ये अपने कर्त्तव्‍यों और जिम्‍मेदारियों को पूरी तरह से निभाते हैं।

आत्‍मनिर्भर होते हैं

ऐसे लोग हर तरह से आत्‍मनिर्भर होते हैं। इमोशंस से लेकर आर्थिक मामलों तक ये लोग हर चीज़ में खुद को आत्‍मनिर्भर रखते हैं।

आत्‍म निहित

ये लोग अपने हर काम को खुद करते हैं और इन्‍हें खुद को कंप्‍लीट करने के लिए किसी और की ज़रूरत महसूस नहीं होती है। इसके अलावा ये खुद ही अपने बेस्‍ट फ्रेंड होते हैं क्‍योंकि इन्‍हें खुश रहने के लिए किसी और की ज़रूरत नहीं होती है।

दूसरों के विचारों से नहीं पड़ता असर

इन्‍हें अपने लक्ष्‍यों को पाना पसंद होता है और ये जो भी चाहते हैं उसे पाने की भरपूर कोशिश करते हैं। दूसरे क्‍या सोचते हैं, इन्‍हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। दूसरों की आलोचनाओं और विचारों से इन्‍हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

English summary

Things Only Truly Lonely People Will Understand

These are the thoughts that people who are loners can completely relate to. Check out the different ideas that a loner can completely relate to.
Story first published: Tuesday, August 21, 2018, 17:12 [IST]
Desktop Bottom Promotion