For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एकतरफा प्यार से दिल क्यों दुखता है?

By Super Admin
|

जब आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपको उसकी हर चीज अच्छी लगती है। आपको उसका हर काम अच्छा लगता है, ऐसा इसलिए होता है क्यों कि आप उसके प्यार में इतने पागल हो जाते हो कि आपको उनमें कोई बुराई नज़र नहीं आती है।

एक तरफा प्यार की पीड़ा
किसी से प्यार करना एक बहुत सुंदर अनुभव है और निश्चित ही ये एक ऐसी फीलिंग जिसे आप रोक नहीं सकते। आपको किसी से भी प्यार हो सकता है, आप किसी को भी पसंद कर सकते हो और यही प्रेम है। जब आप किसी से प्रेम करते हैं तो आपको उसकी हर चीज अच्छी लगती है। आपको उसका हर काम अच्छा लगता है, ऐसा इसलिए होता है क्यों कि आप उसके प्यार में इतने पागल हो जाते हो कि आपको उनमें कोई बुराई नज़र नहीं आती है।

girl

उसकी हर गलत बात भी आपको सही लगती है। लेकिन ये ही प्यार यदि एक तरफा हो तो? जी हाँ, प्यार बहुत बार एक तरफा ही होता है, इसमें आप किसी से प्यार करते हैं लेकिन बदले में आपको उनकी तरफ से प्यार नहीं मिलता है, बड़े दुख की बात है कि ऐसे में आपका प्यार अपना अस्तित्व ही भूल जाता है।

one side love

आप जो चाहते हैं वो आपको नहीं मिलता है
जब मैं कॉलेज में था तो मेरा एक दोस्त था, उसे एक लड़की से प्यार था। वह उस पर दिलोजान से मारता था। वह उसकी पसंद की चॉकलेट लाता था, वह उसकी हर चीज में मदद करने को तैयार रहता था। मेरा दोस्त उसके प्रति पागल था, वह उसे पसंद करता था और यह बात साफ थी। हम सबको उसके इस प्यार के बारे में पता था। कई बार, ऐसा भी लगा कि वह लड़की मेरे दोस्त के प्रति फीलिंग्स रखती है, क्यों कि वह केवल उसी के साथ जाती थी चाहे शॉपिंग के लिए जाना हो या फिर पार्टी में जाना हो। फिर भी, एक दिन मेरे दोस्त ने एक दिन उसको बताने की सोची और उसे प्रपोज कर दिया, पर लड़की ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उसने बताया कि उसने कभी इस बारे में नहीं सोचा और मेरे दोस्त का बेचारे का दिल टूट गया। एक तरफा प्यार की कुछ ऐसी ही कहानियाँ होती है, हमेशा सब के साथ नहीं होता, लेकिन अधिकतर बार, आपको अपनी तरह की फीलिंग्स नहीं मिल पाती हैं।

 Why does one sided love hurt so much?

आपका स्वाभिमान मर जाता है
जब आप किसी के प्यार में पड़ जाते हैं, और बदले में प्यार नहीं पाते हैं, उसको लुभाने की हर कोशिश नाकामयाब हो जाती है तो आप टूट जाते हैं और आपका स्वाभिमान कमजोर पड़ जाता है। आप उसको इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते हो, आप अच्छे कपड़े पहनते हो, अच्छे दिखने की कोशिश करते हो, उसकी पसंद के किताबें पढ़ते हो, लेकिन कुछ भी काम नहीं करता, तो आपका आत्मविश्वास कम हो जाता है और स्वाभिमान खत्म सा हो जाता है। जल्दी ही आप महसूस करने लगते हैं कि जिससे आप प्रेम करते हैं, या जिसने आपका दिल चुराया है, वो आपसे कहीं ज़्यादा है और आप उसके काबिल नहीं हो।

anushka

खुद को कम आंकना
जब कोई किसी को प्यार करता है और उसे बदले में प्यार नहीं मिलता है तो वह खुद की कीमत गिरा लेता है और आत्मविश्वास कम होता है। वह लड़का या लड़की ऐसा सोचता है कि वह प्यार करने लायक नहीं है और इसलिए उसे प्यार के बदले प्यार नहीं मिल रहा है। एक बुरी बात है कि हम जब भी प्यार करते हैं तो सोचते हैं हम इसके लायक हैं, लेकिन जब दूसरी तरफ से हमें उतना प्यार नहीं मिलता तब हम सोचते हैं कि हम इस लायक नहीं है। लेकिन आप इससे ज़्यादा बेहतर के लायक हो और आपको कोई ना कोई ज़्यादा प्यार करने वाला मिलेगा।

dear zindagi

उसे किसी और के साथ देखना
ये सच है कि आप किसी की सोच और भावनाओं को नहीं बदल सकते हो, और यदि आप जिससे प्यार करते हो वो आपसे प्यार नहीं करता तो, इसमें पूरी तरह उनका कोई दोष नहीं है। जैसे आप किसी से प्यार करते हो, वैसे ही हो सकता है वो भी किसी से प्यार करता/करती हो, लेकिन दिल तब दुखता है जब आप उसे किसी और के साथ देखते हैं, जैसे आप उन्हें प्यार करते हो वैसे उन्हें किसी और से प्यार करते देखना आपको नागवार लगता है। दिल को बहुत बुरा लगता है जब आप जिससे प्यार करते हो वो आप बजाय किसी और को चुनता है।

Read more about: love प्‍यार
English summary

Why does one sided love hurt so much?

Crushes are most of the time one sided, it’s just that you love them and don’t get the same feelings in return and sadly, there are times when your crush does not even know about your existence.
Story first published: Friday, March 24, 2017, 15:06 [IST]
Desktop Bottom Promotion