For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्रेकअप के बाद ना करें ये गलतियां, वरना हो सकती है गड़बढ़

By salman khan
|

मोहब्बत का एहसास अपने आप में बहुत ही खास होता है। जब हम किसी को पसंद करने लगते है तो ऐसा लगता है वो हमसे कभी दूर ना जाए और उसके बिना आपको कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में अचानक यदि वो आपको छोड़कर चला जाए तो आप ये सदमा बर्दाश्‍त नहीं कर पाते है। उसको भूलने और खुश रहने के लिए आप वो काम करने लगते है, जिससे आपको और भी ज्यादा तकलीफ होती है। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका ब्रेकअप हो गया है तो आपको किन बातों से बचना चाहिए....

अपने आपको दोषी मानने से बचें

अपने आपको दोषी मानने से बचें

जी हां अक्सर ब्रेकअप के बाद दर्द में आप ये सोचने लगते हैं कि यदि हमने ऐसा ना किया होता तो शायद आज हमारा ब्रेकअप ना होता, और आप जज्बाती हो जाते है। इस बात को आप अपने ऊपर हावी होने से रोकें।

बार-बार पार्टनर को कॉल ना करें

बार-बार पार्टनर को कॉल ना करें

जब आपका ब्रेकअप होता है और आप दर्द में होते हैं, तो आप उसको बार-बार कॉल ना करे क्यूंकि आपका पार्टनर कॉल रीसीव नहीं करेगा तो आपको और भी ज्यादा तकलीफ होगी। ऐसे में आप उसका नंबर अपने फोनबुक से डिलीट करके थोड़ा चैन महसूस कर सकते हैं।

पुरानी बातों को सोचना बंद कर दे

पुरानी बातों को सोचना बंद कर दे

आप जब दर्द में होते है तो अपने पार्टनर के साथ बिताई गई पुरानी यादों और उसकी बातों को सोचते है, जो कि आपके सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है क्यूंकि ये सीधे आपके दिमाग पर असर डालता है, ऐसा करने से बचें।

दूसरों से शेयर ना करें अपने ब्रेकअप की बात

दूसरों से शेयर ना करें अपने ब्रेकअप की बात

अक्सर देखा जाता है कि ब्रेकअप के बाद आप दूसरों को अपने बारे में बताते हो क्यूंकि आपको ऐसा लगता है कि बताने से आपकी तकलीफ थोड़ी कम होगी पर ऐसा होता नहीं है। लोगों को मौका मिल जाता है और आपको ठेस पहुंचाने के लिए इसी बात को लेकर आपको परेशान करते हैं, जिससे आपको और भी तकलीफ हो सकती है।

हमेशा दोस्तों के साथ रहें, अकेले रहने से बचें

हमेशा दोस्तों के साथ रहें, अकेले रहने से बचें

जब आप खुद को दर्द में महसूस करें तो दोस्तों के साथ रहें। अगर आप अकेले रहते है तो पुरानी बातों को बार बार याद करके दुखी होते रहते है जो आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।

English summary

Do not make these mistakes after the breakup

Avoid These Post Split Sins to move on in Healthy way.
Story first published: Tuesday, August 29, 2017, 15:24 [IST]
Desktop Bottom Promotion