For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

न्‍यूली मैरिड कपल को 'शगुन' में कंडोम और गर्भनिरोध‍क देगी यूपी सरकार

|

यूपी सरकार ने परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए व बढ़ती हुई जनसंख्‍यां को रोकने के लिए एक नई पहल शुरु की है, जिसमें सरकार नए नवेले शादी शुदा जोड़े को शगुन किट दे रही है। इस किट में मैरिड कपल को कंडोम ओर गर्भ निरोधक गोलियां उपहार में दिया जाएगा। इस काम के लिए सरकार ने आशा वर्कर्स को चुना है। जो घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट देगी।

शगुन की इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होता है, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होगा। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए सचेत करने के साथ 2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को इस योजना की शुरुआत हो गई हैं।

ये होंगे किट में

ये होंगे किट में

इस योजना का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है। नए जोड़ों के लिए नई पहल किट में पति और पत्नी के लिए आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, सामान्य गर्भनिरोधक गोलियां और कॉन्डम होंगे।

किट में स्वास्थ्य और सफाई के लिए जरूरी कुछ सामान भी होंगे। किट में एक शीशे और कंघी के साथ कुछ रुमाल और तौलिये होंगे। साथ ही सामान्य भाषा में गर्भनिरोध से जुड़े सवाल-जवाब भी होंगे।

आशा वर्कर्स करेंगी ये काम

आशा वर्कर्स करेंगी ये काम

आशा वर्कर्स हेल्थ किट नवविवाहितों को देंगी। खासकर ये किट ऐसे जोड़े को उपलब्‍ध करवाना है जो गांव ढाणियों में रहते हैं और जो पढ़-लिख नहीं सकते उनको आशा वर्कर्स पूरी जानकारी देंगी।

 सामुदायिक स्‍वास्‍थय केंद्र में फ्री में होंगी अल्‍ट्रासांउड

सामुदायिक स्‍वास्‍थय केंद्र में फ्री में होंगी अल्‍ट्रासांउड

इस स्‍क्रीम की सफलता के लिए यूपी सरकार ने सामुदायिक स्‍वास्‍थय केंद्र में फ्री में अल्‍ट्रासाउंड करने की सुविधा का भी ऐलान किया था।

English summary

Newly weds to get condoms as 'shagun' from UP govt

The population control initiative from the Centre is to be implemented across 145 districts with High Fertility rates.
Story first published: Wednesday, October 4, 2017, 15:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion