For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैसे मालूम चलेगा कि वो आपको फिर से धोखा दे सकता है?

|

क्‍या आप ये सोच सोच कर थक गए हो कि क्‍या वो आपको धोखा देगा या नहीं? क्या आप उन संकेतों को जानने के बारे में चिंतित हैं जो कहते हैं कि वो आपको फिर से धोखा देगा? खैर आज हम इस आर्टिकल में इस संकेतों के बारे में चर्चा करेंगे जो कहते है कि वो आपको धोखा देगा?

अक्‍सर क्‍या होता है कि एक बार पार्टनर से धोखा मिलने के बाद जब वो गलती मान लेता है। उसके बाद उसमें आए एकदम से बदलाव और ज्‍यादा खुशियों के बीच अक्‍सर उन चीजों को इग्‍नोर कर देते है जो हमारी तरफ साफ साफ इशारा करते है कि वो आपको एक बार फिर से धोखा दे सकते है। अपने पार्टनर को प्‍यार करने का मतलब ये नहीं है कि आप अपने अंतर्मन की बात ही नहीं सुनो। इसलिए हमेशा अलर्ट रहिए और ये बात पर ध्‍यान दीजिए कि आप क्‍या कर रही है और आपका पार्टनर क्‍या कर रहा है। आइए जानते है किन संकेतों से आप ये मालूम कर सकती है कि वो अगली बार आपको धोखा नहीं देगा?

अंधा विश्‍वास न करें

अंधा विश्‍वास न करें

लड़कियां अक्‍सर बिना सोचे समझे अपने पार्टनर पर अंधा भरोसा कर लेती है जिसका खमियाजा उन्‍हें धोखे के रुप में मिलता है। एक बार अपने पार्टनर से पिंक चीट मिलने के बाद पार्टनर थोड़ा राहत महसूस करते है। उन्‍हें मालूम चल जाता है कि आप अब उनके साथ सामान्‍य हो चुकी है। इसलिए उनकी बात पर नजर रखें। नजर रखना कोई बुरी बात नहीं है, क्‍योंकि वो एक बार आपको धोखा दे चुका है। आपके पास पूरा अधिकार है उन पर निगरानी रखने का।

 अपनी भावनाओं से खेलने न दे

अपनी भावनाओं से खेलने न दे

इस बार उसे अपने दिल और भावनाओं के साथ खेलने न दें। क्‍योंकि अगर आपने इस बार उसे फिर से धोखा देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया तो आपके लिए वो पल बहुत दुखद हो सकता है। प्‍यार कीजिए लेकिन मूर्ख बनने से बचें।

वो आपको जिम्‍मेदार ठहरायेगा

वो आपको जिम्‍मेदार ठहरायेगा

अगर आपने उसे रंगे हाथ पकड़ भी लिया तो वो इसके लिए वो आपको जिम्‍मेदार ठहराएगा। वो पूरी तरह से आपको ही इस बात का कारण ठहराते हुए आपके ऊपर ही अपने अफेयर का जिम्‍मेदार आपको बताएगा। इसलिए आपको ज्‍यादा सावधान रहने की जरुरत है। इस तरह के आदमी आदतन एक से ज्‍यादा अफेयर में रहना पसंद करते है। इसलिए अलर्ट रहिए और अपने निगाहें उन पर ही रखिएं।

उन्‍हें माफ करती रहती है

उन्‍हें माफ करती रहती है

आप उनकी हर गलती पर हर बार बच्‍चा समझकर माफ कर देती है बिना कोई सवाल किए तो गलती आपकी भी है। बार बार माफ कर देने के बाद वो अगली बार के लिए सुनिश्चित हो जाएगा कि आप उसे हर बार माफ कर देंगी। इसलिए वो आपको बार बार धोखा देने के लिए ओर ज्‍यादा मौका ढूंढेगा।

 वो आप पर सवार होने लगेगा

वो आप पर सवार होने लगेगा

वो आप पर सवार होने लगेगाअगर आप बार बार उसके सामने विनम्र बनने लगेगी तो वो आप पर सवार होकर आपको दबाने की कोशिश करेगा। अगर वो आपको पूरी तरह कंट्रोल करने की कोशिश करता है और आपकी किसी बात को ज्‍यादा महत्‍व नहीं देता है तो समझ लीजिए आप उसके लिए किसी कठपुतली से ज्‍यादा कुछ भी नहीं है। उनसे ज्‍यादा विनम्र बनने आपके लिए ही खतरनाक साबित हो सकता है।

 जब वो खुद ही सबकुछ छुपाने लगे

जब वो खुद ही सबकुछ छुपाने लगे

जब आपको कुछ भी मालूम नहीं होगा कि आपका पार्टनर क्‍या करता है। इसका मतलब है कि वो आपसे छुपाने की भरसक कोशिश कर रहा है। ये सही सकेंत नहीं है। इसका मतलब तो साफ है कि वो आपको धोखा दे रहा है। रिलेशनशिप में पारदर्शिता होनी जरुरी है। अगर नहीं है तो समझ जाइए कुछ गड़बड़ है।

English summary

How To Know If He Will Cheat Again?

ost of the time what happens is, in the mirage of getting unlimited happiness, we often ignore those visible signs that clearly show he might be cheating on you, yet again.
Story first published: Wednesday, April 18, 2018, 15:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion