For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए क्या आपके पार्टनर और आपके बीच है लव कनेक्शन

|

किसी भी रिश्ते की शुरुआत में ये पता लगा पाना बहुत मुश्किल होता है कि आपका प्यार सच्चा है या नहीं। आपके और आपके पार्टनर के बीच का खास रिश्ता किस्मत पर भी निर्भर करता है और इसे आगे बढ़ाने और मज़बूत बनाने के लिए समय लगता है।

रिलेशनशिप को सफल बनाने में दोनों पार्टनर्स का योगदान होता है और उनके बीच के लव कनेक्शन से उनका रिश्ता मज़बूत बन सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके रिश्ते में लव कनेक्शन सच्चाा है या नहीं।

is-your-love-connection-real-one-or-not-find-it-out

अगर आप अपने पार्टनर से सच में लव कनेक्शन महसूस करते हैं तो आप कुछ सवालों के जवाब पाकर खुद को सही साबित कर सकते हैं। इन सवालों के जवाब से आप खुद जान सकते हैं कि आप दोनों के बीच जो लव कनेक्शन है वो सच्चा है या नहीं। तो चलिए जानते हैं उन सवालों के बारे में:

रिलेशनशिप में आपको कोई कमी महसूस होती है?
आपका और आपके पार्टनर का रिश्ता कितना करीबी है?
कितने तरीकों से आप और आपका पार्टनर कनेक्शन शेयर करता है?
क्या ऐसा कुछ है जिसे आप बेहतर बना सकते हैं?
चलिए एक नज़र गहराई से डालते हैं इन सवालों पर...

इमोशनल कनेक्शन

हर कपल का रिश्ता उन दोनों के बीच की भावनाओं पर निर्भर करता है। भावनाओं के बिना एक-दूसरे के बीच लव कनेक्शन की सच्चाई को जान पाना बहुत मुश्किल है। एक बेहतर रिलेशनशिप का मतलब है कि आप दोनों एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं और उनके डर, शर्म, दुख और अकेलेपन को दूर करने की कोशिश करते हैं।

हो सकता है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रिलेशन में हों जो भावनात्मक रूप से संतुलित ना हो या अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त ना करता हो।

आपको याद होगा कि शुरुआत में आप दोनों के रिश्ते में कितनी गर्माहट रहती थी लेकिन अब वो सब घटने लगा है। जब हम किसी के प्रति आकर्षित होते हैं तो दिमाग ऐसे हार्मोंस रिलीज़ करता है जिससे नया-नया प्यार सुहावना लगता है।

इमोशनल कनेक्शन में कपल्स को काफी समय लगता है। अगर आप अपने पार्टनर के प्रति गहराई महसूस करते हैं लेकिन वो आपके प्रति ऐसे नहीं हैं तो इस स्थिति में इमोशनल कनेक्शन बनने में काफी समय लग जाता है।

अगर आप अपने पार्टनर से खुलकर अपने मन की बात करते हैं तो आप जान सकते हैं कि आप दोनों के बीच लव कनेक्शन सच्चा है या नहीं। इमोशनल कनेक्शन होने से आप और आपके पार्टनर के बीच सब बढ़िया रहता है। किसी भी रिश्ते में हक़ीक़त में एक-दूसरे के करीब आने के लिए भावनात्मक रूप से जुड़ाव होना बहुत ज़रूरी है।

मानसिक जुड़ाव

क्या आपकी और आपके पार्टनर की सोच मिलती है? हर कपल के दिमाग में ये सवाल ज़रूर आता है। अगर आप और आपका पार्टनर एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं तो इसका मतलब है कि आप दोनों के बीच मानसिक जुड़ाव है। अगर कपल्स का दिमाग या सोच मिलती है तो उनके बीच मानसिक जुड़ाव आसानी से बन सकता है। इमोशनल जुड़ाव की तरह ही ये भी ज़रूरी होता है।

मेंटल बॉन्डिंग के लिए बहुत सारी चीज़ें ज़रूरी होती हैं जैसे कि आप किस तरह सोचते हैं और आपकी दिमागी आदतें क्या हैं। जो कपल्स इस मामले में मैच नहीं करते हैं वो अपने रिश्ते को सफल बनाने में फेल हो जाते हैं।

सिर्फ प्यार होना ही किसी रिश्ते के लिए काफी नहीं है। ज़िंदगी को देखने का नज़रिया, आपकी सोच, आप और आपके पार्टनर कैसे चीज़ों को देखते और समझते हैं, आप दोनों किस तरह की बात करते हैं और आप दोनों की सोच मिलती है या नहीं, ये सब मेंटल बॉन्डिंग के लिए ज़रूरी है।

सोशल लाइफ

क्या आप और आपके पार्टनर के बीच सोशल कनेक्शन बनता है? एक कपल के तौर पर आप दुनिया को कैसे देखते हैं। आप दोनों की किस में दिलचस्पी है और आप दोनों की पसंद कितनी मिलती है और आप दोनों के शौक क्या-क्या हैं, ये सब आप और आपके पार्टनर के बीच सोशल कनेक्शन बनाने में मदद करती है।

आप और आपके पार्टनर एक-दूसरे से कैसे बात करते हैं, इससे भी आप दोनों के बीच के सोशल कनेक्शन का पता चल सकता है। अगर आप कम बात करना पसंद करते हैं और आपके पार्टनर को खूब बातें करना पसंद है तो इससे आपके रिश्ते में संतुलन बना रहता है। अपनी सोशल लाइफ को एकसाथ संभालना आप दोनों के बीच के असली कनेक्शन का सबूत है।

आप दोनों के बीच दोस्ती का होना भी बहुत ज़रूरी है। इस तरह आप बड़ी आसानी से एक-दूसरे के साथ और उनके दोस्तों के साथ एडजस्ट हो जाते हैं। हमारे लिए सोशल लाइफ होना बहुत ज़रूरी है।

शारीरिक आकर्षण

इसके बिना शायद ज़िंदगी कुछ भी नहीं है। रिलेशनशिप में शारीरिक आकर्षण का होना बहुत ज़रूरी है। पार्टनर की मर्ज़ी के बिना आप उनके साथ संबंध नहीं बना सकते हैं। ये आपके रिश्ते पर निर्भर करता है कि आप अपने पार्टनर की शारीरिक ज़रूरतों को कितना समझते हें और पूरा करते हैं। दो लोगों के बीच रियल कनेक्शन होने से ज़्यादा खूबसूरत और कुछ भी नहीं है।

अगर आपके रिलेशनशिप में ये सब ठीक है तो इसका मतलब है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच रियल लव कनेक्शन है। अपने रिश्ते को समझने के लिए आप भी इन चार बातों को आधार बना सकते हैं। अगर आप दोनों के बीच लव कनेक्शन नहीं बन पा रहा है तो इसका मतलब है कि आप दोनों ही इस रिश्ते के लिए अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।

English summary

Is Your Love Connection A Real One Or Not; Find It Out

Is your love connection a real one or not; find it out. It is hard to determine whether your relationship is real or not in the start of a relationship. You need to give it more time before deciding upon the fate of the connection between you and your partner.
Desktop Bottom Promotion