For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये संकेत बताते हैं आपका पार्टनर कितना वफादार है

By Arunima Kumari
|

हर लड़की अपने जीवनसाथी को लेकर एक सपना सजाती है। वो अपने पार्टनर में कई तरह के गुण होने की उम्मीद रखती है जैसे दिखनें में अच्छा हो, वफादार हो, समझदार हो, प्यार करनेवाला हो आदि। वास्तव में परफेक्ट पार्टनर को लेकर गुणों की लिस्ट बहुत लंबी होती है, जो शायद कभी खत्म ना हो। लेकिन वफादारी सबसे महत्वपूर्ण है और अगर आपका पार्टनर वफादार है तो उसकी कुछ कमियां अपने आप ही छुप जाती हैं।

अगर आपका पार्टनर गुड लुकिंग नहीं है या अमीर नहीं है लेकिन आपके प्रति वफादार है, तो इन चीज़ों से फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि आखिर में मायने यही रखता है कि आपका पार्टनर पूरी तरह से आपका है या नहीं। दूसरी तरफ अगर आपका पार्टनर काफी गुड लुकिंग और अमीर भी है लेकिन आपके प्रति वफादार नहीं है तो ऐसे व्यक्ति का आपकी ज़िंदगी में रहने का कोई मतलब नहीं है और शायद वो आपका जीवनसाथी कहलाने के लायक भी नहीं है।

signs-that-speak-your-man-is-faithful-you

चलिए देखते हैं कि वो कौन से संकेत हैं जिससे पता चलता है कि आपका पार्टनर आपके प्रति वफादार है।

अचानक कभी भी कॉल या मैसज करना:

अगर आपका पार्टनर अचानक ही कभी भी कॉल या मैसज कर के सिर्फ ये जानने कि कोशिश करता है कि आप ठीक है या नहीं, आपने खाना खाया या नहीं, आप उन्हें याद कर रही हैं या नहीं, तो निश्चित ही सकारात्मक संकेत है। ये ज़रूरी नहीं है कि वो आपको बार बार फोन या मैसेज करते रहें, लेकिन अगर वो अचानक कभी भी फोन कर दें सिर्फ आपको आई लव यू बोलने के लिये या आपका हालचाल जानने के लिये तो इससे पता चलता है कि उनके दिमाग में आपके अलावा कोई और महिला नहीं है।

डेटिंग ऐप्स को डिलीट करना:

लाइफ में आपके आने के बाद टिंडर, हैप्पन जैसे डेटिंग साइट को अगर आपके पार्टनर डिलीट कर देते हैं तो ये अच्छा संकेत है, क्योंकि जब आप उनकी लाइफ में हैं तो इन ऐप्स की कोई ज़रूरत नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब यह नहीं है कि आप उनसे कह कर या फिर ज़बरदस्ती इन ऐप्स को डिलीट करवाएं, बल्कि ये पहल उनकी तरफ से होनी चाहिए और वो खुद ही इन ऐप्स को डिलीट कर दें तो इससे ज़ाहिर होता है कि वो आपके प्रति वफादार हैं। साथ ही ये बात आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

उनके दोस्त और करीबियों को आपके बारे में पता होना:

अगर आपके पार्टनर के दोस्तों और सहयोगियों को आपके बारे में पता है और आपके पार्टनर अकसर इनके सामने आपकी बात करते हैं, तो इससे यह पता चलता है कि वो इस रिश्ते को छुपाना नहीं चाहते और आपके प्रति वफादार हैं। हां, इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें सोशल मीडिया पर भी यह घोषित करने की ज़रूरत है। लेकिन अपने करीबी लोगों और दोस्तों को आपके बारे में बताने का मतलब है कि आप उनके लिये बहुत मायने रखती हैं और उन्हें इस रिश्ते को स्वीकार करने में किसी तरह की हिचकिचाहट नहीं है।

फोन बजने पर घबराहट या परेशान ना होना:

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण संकेत है और बहुत कुछ कह देता है। जब भी आप अपने पार्टनर के साथ हो और उनका फोन बजने पर वो घबराने के बजाए आपके सामने बात या रिप्लाई करें तो इससे ज़ाहिर होता है कि वो आपसे कुछ छुपा नहीं रहे हैं।

हां, व्यस्त या फोन से दूर होने पर अगर वो कॉल या मैसेज आने पर आपको चेक करने के लिये बोले तो निश्चित ही ये आपके लिये सकारात्मक संकेत है। यह दिखाता है कि वो किसी और से फ्लर्ट नहीं कर रहे हैं और साथ ही आप पर उन्हें पूरा भरोसा है।

पिछले रिलेशन को पूरी तरह से खत्म कर देना:

अगर आपसे पहले आपके पार्टनर के और लड़कियों से रिश्ते रहे हैं तो यह ज़रूरी है कि आपके आने के बाद वो उनसे पूरी तरह से दूर हो जाएं। अगर आपके पार्टनर ऐसा करते हैं यानि कि अपने पिछले रिश्तों से पूरी तरह दूरी बना लेते हैं, यहां तक कि व्हाट्सऐप, फेसबुक और दूसरे सोशल साइट्स से भी डिलीट कर देते हैं तो इससे ज़ाहिर होता है कि वो आपके प्रति पूरी तरह वफादार हैं और आपके साथ रिश्ते में किसी भी तरह के शक को नहीं आने देना चाहते हैं।

अंतरंगता के दौरान भी प्यार ज़ाहिर करना:

अगर आपके पार्टनर संबंध बनाने के दौरान भी आपसे आई लव यू बोलते हैं या ये ज़ाहिर करते हैं कि वो आपसे कितना प्यार करते हैं तो ये निश्चित ही आपके पार्टनर की वफादारी दिखाता है। इससे यह पता चलता है कि आप सिर्फ उन्हें संतुष्ट करने के लिये ही नहीं बल्कि उनकी जिंदगी में बहुत मायने रखती हैं।

पोज़ेसिव होना ठीक है लेकिन ज़रूरत से ज़्यादा नहीं:

अगर आपके पार्टनर आपको लेकर थोड़ा पोज़ेसिव हैं यानि कि वो आपको किसी और के साथ देखना पसंद नहीं करते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। इससे ये पता चलता है कि जिस तरह वो आपको किसी और के साथ नहीं देख सकते वो ये भी महसूस करते हैं कि वो खुद भी आपके सिवा किसी और के बारे में नहीं सोचते हैं। हां, पर ओवर पोज़ेसिव होने से दिक्कत हो सकती है और आप इस बात का ध्यान रखें कि ऐसा ना हो और इस खूबसूरत रिश्ते में भरोसा बना रहे।

Signs Your Boyfriend is Losing Interest: ऐसे पता करें Boyfriend को नहीं रहा आपमें Interest | Boldsky

शब्दों से ज़्यादा प्रभावी होता है एक्शन:

अगर आपके पार्टनर के साथ दूसरी लड़कियां फ्लर्ट या उनके नज़दीक जाने की कोशिश कर रही हैं और आपका पार्टनर सिचुएशन का आनंद लेने के बजाए उन लड़कियों को इग्नोर करता है या दूर कर देता है, तो ये आपको आई लव यू बोलने से ज़्यादा प्रभावी है। इससे ज़ाहिर होता है कि वो आपके प्रति पूरी तरह से वफादार है।

हां, इस बात का ध्यान रखें कि ये सिर्फ आपके पुरुष पार्टनर की ज़िम्मेदारी ही नहीं है कि वो आपके प्रति वफादार रहें बल्कि आपको भी उनके प्रति पूरी तरह से वफादार रहने कि ज़रूरत है, ताकि रिश्ते में प्यार और सम्मान हमेशा बरकरार रहे।

English summary

Signs That Speak Your Man Is Faithful To You

Signs that speak that your man is faithful to you. Every girl has a picture of that perfect boy in her head who needs to have the qualities of good-looking, loyal, understanding, good in bed, etc.
Story first published: Monday, June 4, 2018, 16:18 [IST]
Desktop Bottom Promotion