For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप, दूरिया मिटाने के लिए पुरानी यादों को ताजा करें

|

लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिताने की लालसा में जब आप उनसे मिलते हैं तो आपका दिल कहता है कि ' चलो एकसाथ प्‍यार की पुरानी यादों को एक बार फिर से जी लिया जाए'। लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप एक ऐसा रिश्‍ता है जिसमें हर पल आपके प्‍यार, भरोसे और सम्‍मान की परीक्षा होती है।

अगर आप कभी लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में रहे हैं तो आपकोआपको पता होगा कि ऐसे में पार्टनर के साथ रहने पर मन में कैसे ख्‍याल आते हैं। इस रिश्‍ते की सबसे खास बात है कि आप इसे किस तरह से हैंडल करते हैं। कई दिनों या महीनों बाद एक-दूसरे से मिलने रृपर जो मन को खुशी मिलती है उसे शब्‍दों से बयां नहीं किया जा सकता है। वहीं इसमें दो लोगों के बीच बहुत टेंशन भी रहती है।

Long distance relationship

लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में इतनी टेंशन क्‍यों होती है

जब आप हर रोज़ अपने पार्टनर को नहीं देख पाते हैं तो उन दिनों को याद करते हैं जब वो आपसे रोज़ मिला करते थे। इससे आपके दिमाग में इनसिक्‍योरिटी की भावना भी पैदा होने लगती है। ये इनसिक्‍योरिटी अपने पार्टनर को खोने की होती है। हम भविष्‍य तो नहीं देख सकते इसलिए अपने रिश्‍ते को सुरक्षित रखने के लिए हमारे मन में असुरक्षा की भावना पैदा होने लगती है। हम बार-बार खुद से पूछते हैं कि क्‍या वो हमे धोखा नहीं देगा, क्‍या मेरा पार्टनर ईमानदार है। इन सवालों के साथ टेंशन भी साथ आती है।

लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में क्‍या करें

सच कहें

प्‍यार पाने और अपने रिलेशनशिप को बनाए रखने का सबसे आसान तरीका है सच। लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप भरोसे पर टिका होता है जो आप और आपके पार्टनर को कई किलोमीटर की दूरियों के बावजूद भी एक धागे में बांधे रखता है। जब आप एक-दूसरे के आसपास नहीं होते हैं या कई दिनों और महीनों तक एक-दूसरे को नहीं देख पाते हैं तो मन में बेचैनी और चिंता बढ़ने लगती है। एक-दूसरे को समय देने के लिए मिलकर प्‍लान बनाएं ताकि किलोमीटर की दूरियां दिलों की द‍ूरियां ना बन सकें।

एक-दूसरे के बारे में जानते रहें

अगर आप किसी के साथ लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में हैं तो आप उनके बारे में सब कुछ जानने के लिए उत्‍सुक हो जाते हैं। ऐसे में

आपको खुद को संभालना चाहिए। आप उनकी जिंदगी के काफी समय में उनके साथ नहीं थे और उनकी जिंदगी में ऐसा बहुत कुछ है जो आप एकदम से नहीं जान सकते हैं।

उनसे सवाल पूछने की बजाय उनसे बात करें और उनके साथ कुछ इस तरह से जुड़ जाएं कि वो आपको अपनी‍ जिंदगी का हर एक हिस्‍सा और बात खुद अपनी खुशी से बताएं। आप उनसे पूछ सकते हैं कि वो हर बार एक ही जगह या एक ही तरह का खाना क्‍यों पसंद करते हैं? आपको सबसे ज्‍यादा क्‍या पसंद है ? इससे आप दोनों एक-दूसरे से जुड़े रहेंगें और उन चीज़ों के बारे में भी जान पाएंगें जो आपसे छूट गईं हैं।

इशारे भी आते हैं काम

अपने पार्टनर को खुश करने और उन्‍हें प्रोत्‍साहित करने के लिए आप हाव-भावों का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इससे हमेशा रिलेशनशिप में मदद मिलती है। अपने हाथ से उन्‍हें खत लिखकर या ग्रीटिंग कार्ड भेजकर या उनके लिए खाना ऑर्डर करके आप उनके दिल के करीब पहुंच सकते हैं। लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में प्‍यार सबसे ज्‍यादा जरूरी होती है। अब आप इसे कैसे जाहिर करते हैं ये आप पर निर्भर करता है।

हर पल को इंजॉय करें

लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में वैसे ही साथ में समय कम मिल पाता है इसलिए बेहतर होगा कि आप उनके साथ बिताए गए हर पल का आनंद लें। आप दोनों के बीच के प्‍यार को और गहरा करने के लिए आप दोनों को ही अपने हर पल को खास बनाने की कोशिश करनी है।

जब आप फोन या वीडियो कॉल पर अपने पार्टनर को कई दिनों बाद देखेंगें तो आपका मन करेगा कि उनके साथ ही अपनी बाकी की जिंदगी गुजार दें। इस लंबे ब्रेक के बाद मिलने पर मन में सबसे पहले यही ख्‍याल आता है कि अपने प्‍यार की पुरानी यादों को एक बार फिर से जी लिया जाए।

English summary

Let's Rest Together Reliving The Past Memories Of Love

Lets rest together reliving the past memories of love is what your heart says when you get to see your partner after a period long stretch of the phone and video calls.
Desktop Bottom Promotion