For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन इशारों से समझ जाइए, आपका बायफ्रेंड अव्‍वल नम्‍बर का कंजूस है

|

बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि पाई पाई का हिसाब रखना बहुत अच्‍छी बात है और पैसे सोच समझकर खर्च करने चाहिए। हालांकि हम भी इस बात से कहीं न कहीं सहमत है बेफिजूल पैसों को खर्च नहीं करना चाहिए। लेकिन जब बात जब रिलेशनशिप की आती है तो यहां पैसों से बढ़कर फीलिंग की बात होती है और रिलेशनशिप में आप पैसों की वजह से केल्‍कुलेटिव नहीं बन सकते हैं।

क्‍योंकि जहां पैसों की बात आ जाती है वहां रिलेशनशिप बिगड़ते टाइम नहीं लगता है। एक ऐसे लड़के के साथ रिलेशनशिप में आना जो पैसे खर्च करने को लेकर हमेशा कोई न कोई बहाना बना देता है या फिर वो हमेशा आप पर पैसे खर्च करने से पहले दस बार सोचता है तो ये काफी काफी आपको दुखी भी कर सकता है।

Signs you are dating a stingy guy

साफ साफ शब्‍दों में कहें तो अगर आपका बॉयफ्रैंड बहुत कंजूस है और वो हर समय आप से ज्‍यादा पैसों के हिसाब किताब में लगा रहता है तो ये रिलेशनशिप आपको दुखी करने के अलावा कुछ ज्‍यादा नहीं दे सकता है। क्‍योंकि कंजूस बॉयफ्रेंड और उसकी आदतों की वजह से आपको भी शर्मिंदा होना पड़ सकता है। आइए जानते है कि कैसे आपको मालूम चलेगा कि आपका बायफ्रेंड कंजूस है।


बजट देखकर डेट

यह सबसे आसान तरीका है जो आपको मालूम करवाने में मदद करता है कि आपका बॉयफ्रेंड अव्‍वल नम्‍बर के कंजूस की श्रेणी में आता है। अगर आपका बॉयफ्रेंड लगातार आपको किसी लग्‍जरी रेस्‍त्रां या जगह आपको डेट के ल‍िए किसी स्‍ट्रीट फूड कॉर्नर या पिकनिक पार्क में ले जाता है और जहां आपको फूड खरीदकर लाने के ल‍िए कहता है, हालांकि ये कभी कभी मजेदार लगता है लेकिन अक्‍सर ही वो ऐसा करता है तो समझने में देर न लगाइए कि वो पैसा बचने की कोशिश कर रहा है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करता है

हालांकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन जब आप कभी डेट पर बाहर जा रहे हो और आपका बॉयफ्रेंड तपती धूप में आपको घंटो पैदल चलाने के बाद मेट्रो में आपको ले जाता है ताकि वो अपनी गाड़ी का फ्यूल बचाने के अलावा टेक्‍सी का किराया बचा सकें। अगर वो आपकी गाड़ी का उपयोग करता है और आप ही ज्‍यादात्‍तर उसके केब के बिल भरती है तो आपको गुस्‍सा होने का पूरा हक है और आप इस बात पर उसे खरी खोटी भी सुना सकती हो।

आपके ल‍िए कभी गिफ्ट नहीं लाता हो

अगर आपका बॉयफ्रेंड कंजूस है तो समझ लीजिए कि उसे आप पर पैसा खर्च करने में बहुत दिक्‍कत होगी और साथ ही वो आपके ल‍िए गिफ्ट नहीं लाने के कई बहाने बना सकता है। आपको गिफ्ट न देने के ल‍िए इमोशनल बहाने बना सकता है और गिफ्ट को वो पैसों से तोलकर खुद की फीलिंग्‍स आप पर थोंपने की कोशिश करता है। अगर किसी मौके पर आप उसे कोई सस्‍ता सा गिफ्ट भी देती है तो वो लेने से मना नहीं करता है तो ये इशारे साफ है कि वो पैसा खर्च करने से डरता है।

अपने बिल भी आपसे भरवाता हो

जब कभी आप दोनों डेट पर बाहर जाते हैं और ज्‍यादात्‍तर अगर आप ही बिल भरती हैं तो समझ जाइए कि वो बिल नहीं भरना चाहता है। कई दफे होता होगा कि आप जब भी बाहर जाते है तो वो ही उसका पर्स चोरी हो गया या उसका वो पर्स घर ही भूल आया वाला बहाना बनाता है अगर ये चीज एक बार नहीं बार बार आपके साथ होती जा रही है तो समझ जाइए कि वो आपके पैसे ही खर्च करवाना चाहता है।


शॉपिंग करने से नफरत

अगर कोई आदमी कंजूस होता है तो उसे शॉपिंग करने से बहुत ही नफरत होती है न सिर्फ आपके ल‍िए बल्कि खुद के ल‍िए भी। वो कहीं ब्रांडेड शोरुम्‍स से शॉपिंग करने की बजाय रोड साइड वेंडर्स या सेल सीजन में शॉपिंग करने ज्‍यादा पसंद करता है ताकि उसके पैसे बच जाएं।


पैसे खर्च करने से बचें

ऐसे इंसान के साथ उदार बनने का कोई मतलब नहीं है क्‍योंकि एक कंजूस व्‍यक्ति हमेशा पैसे खर्च करने से बचता है। वो पैसे खर्च करने से बचने के लिए आपको ऐसे ऐसे बहाने बताएंगा कि जैसे कि वो अपने पैरेंट्स का इकलोता बेटा है और उनका सारा खर्चा उसे ही उठाना है, इसे सुन आप अगली बार उसे एक रुपए खर्च करने के ल‍िए नहीं कहेंगी।

English summary

Signs you are dating a stingy guy

Here are the signs that your man and his money will not be parted!
Desktop Bottom Promotion