For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एनिवर्सरी को रोमांटिक और यादगार बनाने के लिए ये है स्पेशल प्लान

|

आप चाहे कितने भी समय से एकसाथ हों लेकिन सालगिरह का‍ दिन हर किसी के लिए खास होता है। आप दोनों ही इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए उत्‍सुक रहते हैं। अपनी एनिवर्सरी पर आप कुछ खास कर सकते हैं और इसे प्‍यार और जोश से भर सकते हैं। एक-दूसरे के बीच प्‍यार बना रहे इसलिए रिश्‍ते में रोमांस होना बहुत ज़रूरी है।

आप चाहें 8 हफ्ते से साथ हों या फिर 8 साल से, प्‍यार का दिन मनाना आपकी ज़िंदगी को पैशन से भर जाता है। एनिवर्सिरी पर रोमांटिक चीज़ें करने से आप इस दिन को बेहतर तरीके से याद रख पाते हैं। यह आपको कुछ ऐसा करने का मौका भी देता है जो आप दोनों करना चाहते थे लेकिन पहले कभी मौका नहीं मिला पाया था। हर कपल के लिए सालगिरह का दिन बहुत खास होता है। अपने प्‍यार को सेलिब्रेट करने के लिए ये दिन बहुत ही ज़्यादा स्‍पेशल होता है।

romantic anniversary idea

क्‍या आप जानते हैं एनिवर्सरी को कैसे स्‍पेशल बना सकते हैं?

आज इस पोस्‍ट के ज़रिए अपनी एनिवर्सिरी को रोमांटिक तरीके से मनाने के कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में बता रहे हैं। इन आइडियाज़ से उस हर कपल का काम आसान हो जाएगा जो लंबे समय से अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताने का इंतज़र कर रहे थे। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह आप अपनी सालगिरह को खास बना सकते हैं।

अपने अतीत को टटोलें

आप दोनों की मुलाकात पहली बार जिस जगह पर हुई थी वहां आप अपनी सालगिरह को सेलिब्रेट कर सकते हैं। जहां से आपके रिश्‍ते की शुरुआत हुई थी वहीं पर इस दिन को मनाने से अच्‍छा और कोई तरीका नहीं है। रेस्‍टोरेंट हो या लाइब्रेरी, जहां आप उनसे पहली बार मिले थे वहां पर उनके साथ दोबारा जाएं।

अपनी एनिवर्सिरी पर अपनी पहली मुलाकात को याद करने से ज़्यादा रोमांटिक शायद और कुछ नहीं होगा। इससे ना केवल मूड बेहतर होगा बल्कि आपके रिश्‍ते में भी उत्‍साह बढ़ेगा। इससे आप दोनों को ही ये अहसास होगा कि आप दोनों ने एकसाथ कितना लंबा सफर तय किया है।

एक-दूसरे के लिए होममेड गिफ्ट्स बनाएं

इस सालगिरह पर उनके लिए घर पर ही तोहफे तैयार कर सकते हैं। कुछ ऐसा तोहफा तैयार करें जिससे उन्‍हें खुशी मिले। कुछ ऐसा बनाने की कोशिश करें जो आपको अपने रिलेशनशिप के पुराने दिनों की याद दिलाए। आप एकसाथ बिताए गए अपने पलों की फोटो एल्‍बम भी बना सकते हैं।

अगर आपको पेंटिंग करनी आती है तो अपने दोनों की पसंदीदा जगह की तस्‍वीर बनाएं। आप उन्‍हें उनके पसंदीदा गानों की टेप भी दे सकती हैं या फिर वो गाने जो उन्‍हें आपके सा‍थ बिताए गए पलों की याद दिलाएं। अपनी मेहनत से बनाए गए इस खास तोहफे को देखकर उनका दिल खुश हो जाएगा और क्‍या पता वो भी आपके लिए कोई गिफ्ट तैयार कर दे।

कोई पार्टी रखें

वैसे तो हर कोई ये करता है लेकिन आप इसमें कुछ अलग कर सकते हैं। आप पार्टी में कोई प्‍ले रख सकते हैं। प्‍ले में आप अपनी ही लव स्‍टोरी को किसी अन्‍य व्‍यक्‍ति से एक्टिंग करके दिखा सकते हैं। इससे आप दोनों ही अपनी पुरानी यादों में खो जाएंगे।

पार्टी में प्‍ले के लिए आप प्रोफेशनल कलाकारों को भी बुला सकते हैं। इससे हर कोई आपको और आपके पार्टनर को देख पाएगा।

इन रोमांटिक चीज़ों से आप अपनी सालगिरह को बेहद खूबसूरत और यादगार बना सकते हैं। आप अपने तरीके से इसे और भी बेहतर कर सकते हैं। अपने दिन को और ज़्यादा स्पेशल बनाने के लिए आप अपनी तरफ से भी कुछ अलग कर सकते हैं।

English summary

ways to plan romantic anniversary for your partner

There are certain romantic things that you can do this anniversary and it is very effective to keep burning the flame of passion for each other.
Story first published: Friday, July 27, 2018, 17:38 [IST]
Desktop Bottom Promotion