For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रिलेशनशिप में पुरुष अपनी पार्टनर से रखते हैं ये उम्‍मीदें

|

कई बार लड़कियों को रिलेशनशिप में समझ ही नहीं आता है कि उनके मेल पार्टनर उनसे क्‍या चाहते हैं। रिलेशनशिप को लेकर आपका पार्टनर आपसे क्‍या अपेक्षा रखता है ये उनकी गहरी इच्‍छाओं से संबंधित होता है।

कई बार हमें लगता है कि पुरुषों को रिले‍शनशिप में बस प्‍यार की ही ज़रूरत होती है लेकिन सच कहा जाए तो मर्दों को भी रिश्‍ते में प्‍यार के अलावा और बहुत कुछ चाहिए होता है। हर पुरुष को अपनी फीमेल पार्टनर से कुछ उम्‍मीदें रहती हैं और अगर आप अपने रिलेशनशिप में उन्हें पूरा नहीं कर पाती हैं तो हो सकता है कि आपका रिश्‍ता खत्‍म होने की कगार पर आ जाए।

what guys want in a relationship

दिल को प्‍यार की ज़रूरत होती है, मर्दों को रिलेशिनशिप की, महिलाओं को प्‍यार करने वाले की और रिलेशनशिप को कपल की और इन सब चीज़ों को पूरा करने के लिए ही दो लोग रिलेशनशिप में आते हैं। रिलेशनशिप में आपका नज़रिया और समर्पण इसकी सफलता और असफलता पर टिका होता है। अगर आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए भरपूर कोशिश करती हैं लेकिन फिर भी आपको लगता है कि वो आपसे खुश नहीं हैं तो आपको इन रिलेशनशिप गोल्‍स के बारे में पता होना चाहिए जो हर मर्द को अपने रिश्‍ते में चाहिए होता है।

रिलेशनशिप में मर्दों को क्‍या चाहिए होता है:

स्वामित्व नहीं साझेदारी

कोई भी पुरुष रिलेशनशिप में इसलिए नहीं आता कि उसे वो चाहिए होता है बल्कि वो उस पार्टनर के साथ अपनी ज़िंदगी शेयर करना चाहता है। जब दो लोग रिश्‍ते में आते हैं तो वो साथी बन जाते हैं और एक-दूसरे की बातों को सुनना और एक-दूसरे के विचारों और सलाह को महत्‍व देने लगते हैं। पार्टनर एक-दूसरे को सहयोग देते हैं ना कि एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे रहते हैं।

रिलेशनशिप का दूसरा मतलब पार्टनरशिप यानि की साझेदारी होता है। रिलेशनशिप में आप अपने रिश्‍ते को पूरी तरह से कंट्रोल करके नहीं रख सकते हैं। आप दोनों की ज़िंदगी की योजनाएं और फैसले आप दोनों को मिलकर ही लेने होंगे। एकसाथ रहते हुए आप दोनों को घर के कामों में एक समान योगदान देना चाहिए। पुरुषों को हमेशा एक ऐसी लड़की की तलाश रहती है जिसके साथ वो अपनी पूरी ज़िंदगी बिताने की सोच सकें।

बातचीत

रिलेशनशिप में आप दोनों को हर छोटी बात या मुद्दे को लेकर एक-दूसरे से सलाह-मशविरा करना चाहिए। कम्‍य‍ुनिकेशन से आप दोनों के बीच का प्‍यार बढ़ेगा और इससे उनकी आपमें दिलचस्‍पी भी बढ़ती जाएगी। कम्‍युनिकेशन की वजह से आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं जबकि पुरुष कम्‍युनिकेशन की मदद से आपके करीब आना चाहते हैं। अपने मेल पार्टनर को खुश करने के लिए आपको उनसे बात करते रहना चाहिए। ये आपके सफल रिश्‍ते की कुंजी है।

भावनात्मक परिपक्वता

हर पुरुष को अपने साथी में एक परिपक्‍व महिला की तलाश रहती है। किसी को भी ऐसी पार्टनर की ज़रूरत नहीं होती जो भावनात्‍मक रूप से अपरिपक्‍व हो और रिश्‍ते पर दबाव बनाने का काम करे। अगर आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर असहमति होती भी है तो आप दोनों को एक-दूसरे का नज़रिया समझ आना चाहिए। लड़कियों को बचपना दिखाने की बजाय ऐसे समय में परिपक्‍वता से काम लेना चाहिए। पुरुषों के लिए रिलेशनशिप में इमोशनल मैच्‍योरिटी होना बहुत ज़रूरी है। अगर आप अपने पार्टनर को खुश देखना चाहती हैं तो आपको अपने अंदर ये खूबी लानी होगी।

सहजता और सुरक्षा की भावना

हर पुरुष को रिलेशनशिप में अपने रिश्‍ते के बारे में निश्चिन्त रहने की चाहत होती है। उनके लिए अपने पार्टनर का साथ सुरक्षा की भावना पैदा करता है और ये उनके लिए बहुत ज़रूरी होता है। ये चीज़ दोनों के लिए ही बहुत महत्‍वपूर्ण होती है। ईमानदार और विश्‍वसनीय पार्टनर के साथ पुरुष ज़्यादा सहज महसूस करते हैं। रिलेशनशिप में सिक्‍योरिटी को लेकर लड़के भी लड़कियों की तरह ही होते हैं और वो हमेशा लड़कियों से इसके बारे में पूछते रहते हैं।

अपने तरीके से रोमांस

हर इंसान को अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक होना पसंद होता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक नहीं हैं तो उन्‍हें आपसे इसकी अपेक्षा होगी और आपका ऐसा ना करना उन्‍हें नाखुश कर सकता है। अपने प्‍यार को खोने से तो बेहतर होगा कि आप थोड़ा रोमांस करना सीख लें। हर पुरुष को ऐसी पार्टनर की चाहत रहती है जिसके साथ वो खुलकर रोमांस कर सकें। कई बार रोमांस की कमी की वजह से रिश्‍ते टूट जाते हैं और ये बेवजह की बहस का भी कारण बन सकता है।

सेक्‍स

हर इंसान को इसकी चाहत होती है। महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही सेक्‍स की चाहत होती ही है। पुरुषों को ऐसी पार्टनर चाहिए होती है जो अपनी इंटिमेसी को लेकर उनसे खुलकर बात करे और उनके साथ सेक्‍स को इंजॉय करे। वैसे महिलाएं अपने पार्टनर से कम्‍युनिकेशन के द्वारा ज़्यादा कनेक्‍ट कर पाती हैं जबकि पुरुष अपनी पार्टनर से शारीरिक संबंधों के द्वारा कनेक्‍ट हो पाते हैं। इंटिमेट होना रिलेशनशिप का बहुत ज़रूरी हिस्‍सा है।

हर पुरुष को अपने रिलेशनशिप में इन 6 बातों की अपेक्षा रहती है। अगर आप अपने पार्टनर को खुश देखना चाहती हैं तो उनकी इन उम्‍मीदों को पूरा करने की कोशिश ज़रूर करें। इससे आपके रिश्‍ते में प्‍यार और विश्‍वास और बढ़ेगा।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो नीचे कमेंट सेक्‍शन में अपनी राय ज़रूर दें। सोशल मीडिया पर इसे अपने दोस्‍तों के साथ शेयर करें।

English summary

what does guys want in a relationship

If you are the one giving efforts and still see your man unhappy in the relationship, then you need to know about these relationship goals a man seeks in the relationship.
Story first published: Thursday, July 26, 2018, 12:36 [IST]
Desktop Bottom Promotion