For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्लफ्रेंड का बर्थडे! समझ नहीं आ रहा क्या करें, इन आईडिया से करे सरप्राइज़

|

अगर आपको भी ये समझ नहीं आ पा रहा है कि अपनी गर्लफ्रेंड या पत्‍नी के जन्‍मदिन पर इस बार आपको क्‍या करना है तो इस पोस्‍ट को पढ़ने के बाद आप ज़रूर राहत की सांस लेंगें। जन्‍मदिन पर कुछ रोमांटिक करके आप अपने रिलेशनशिप या शादी को एक नए लेवल पर लेकर जा सकते हैं।

ये आपके पार्टनर के प्रति आपके प्‍यार और आपकी ज़िंदगी में उनकी कितनी अहमियत है इस बात को दर्शाता है। अपनी गर्लफ्रेंड या पत्‍नी को उनके जन्‍मदिन पर छोटी-छोटी चीज़ों से भी आप उन्‍हें खुश रख सकते हैं।

girlfriend or wife birthday gift

आमतौर पर महिलाओं को तोहफे, सरप्राइज़ और प्‍यार से दी गई चीज़ें बहुत पसंद आती हैं। इनमें हाथ से लिखा हुआ खत भी आता है। प्‍यार की कोई सीमा नहीं होती है और ये बात हम सभी जानते हैं। हम सभी प्‍यार को अपने अंदाज़ में जीते हैं।

अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि इस बार आपको अपनी पार्टनर के जन्‍मदिन पर क्‍या करना चाहिए तो ज़रा एक बार खुद को ही टटोल लीजिए। जो आपको लगता है कि उन्‍हें सरप्राइज़ में पसंद आएंगी, आप उनके लिए वो कर सकते हैं। आपको बस इस सरप्राइज़ से उन्‍हें अपने प्‍यार का अहसास करवाना है।

उनके जन्‍मदिन पर आप कर सकते हैं ये काम:

एडवेंचर ट्रिप प्‍लान करें

अपनी व्‍यस्‍त ज़िंदगी से कुछ दिन निकालें और उनके जन्‍मदिन पर एक एडवेंचर ट्रिप प्‍लान करें जो उन्‍हें ज़िंदगीभर याद रहे। आपका ये छोटा सा प्रयास उन्‍हें आपके दिल में बसे प्‍यार के बारे में बहुत कुछ बता देगा। ट्रिप के लिए हर चीज़ को प्‍लान करके चलें।

जन्‍मदिन की शाम को ट्रिप का प्‍लान बताकर उन्‍हें सरप्राइज़ कर दें और बैग पैक करके ट्रिप के लिए निकल जाएं। उन्‍हें डेस्टिनेशन के बारे में ना बताएं। जब वो खुद ये सब जानेंगी तो उन्‍हें ज़्यादा खुशी होगी। उस जगह के बारे में जानने की उत्‍सुकता से उन्‍हें उस ट्रिप को प्‍लान करने के पीछे आपके प्‍यार का भी अहसास होगा।

एडवेंचर से हमेशा दिल को खुशी मिलती है और अपनी पार्टनर के जन्‍मदिन पर आप उन्‍हें सरप्राइज़ ट्रिप पर ले जा सकते हैं।

बर्थडे केक बनाएं

महिलाओं को अपने पार्टनर का कुक करना बहुत अच्‍छा लगता है। इस बार उनके जन्‍मदिन पर आप खुद शेफ बन सकते हैं। अपनी पार्टनर के लिए खुद केक बनाकर तैयार करें। महिलाओं के दिल में डेज़र्ट के लिए एक खास जगह होती है और उनके लिए केक बनाकर आप भी उनके दिल में खास जगह बना सकते हैं।

इसे अपने पार्टनर के लिए और खास बनाने के लिए आप कमरे में अंधेरा करके गिलास के ऊपर केक को रखकर मोमबत्तियों को उनके नाम की शेप में लगाकर उन्‍हें सरप्राइज़ कर सकते हैं। इससे सीधा उनके दिल पर प्‍यार का अहसास पहुंच पाएगा और उन्‍हें आपकी मेहनत नज़र आएगी।

हाथ से लिखा खत

क्‍या आपको ये पुराने ज़माने की बात लगती है? खैर ये बात सही है कि ये तरीका अब पुराना हो चुका है लेकिन आप ये बात कैसे भूल सकते हैं कि 'ओल्‍ड इज़ गोल्‍ड'। इससे आपके पार्टनर को बहुत खुशी मिलेगी। आपको पता होना चाहिए कि महिलाओं को बड़ी चीज़ों से ज़्यादा छोटी-छोटी बातें ज़्यादा खुशी देती हैं और हाथ से लिखा गया खत बहुत बढ़िया आइडिया है।

कूपन बनाएं

आजकल हमारी जेनरेशन के लिए लंच कूपन बहुत ट्रेंडी हो गए हैं। हर किसी को कूपन चाहिए होते हैं। आप भी इस बार अपनी पार्टनर के जन्‍मदिन पर उन्‍हें लव कूपन दे सकते हैं। इन लव कूपन में आप उन्‍हें इस वीकएंड कुछ भी करने की आजादी दे सकते हैं, कुछ भी जो वो चाहें। अब चाहे वो आपके साथ अकेले में कुछ वक्‍त बिताना चाहती हों या फिर आपके साथ डिनर पर जाना चाहती हों।

ये कूपन वो जब चाहें रिडीम कर सकती हों और आपको बस ये बात उन कूपन में लिखनी होगी।

मैसेज लिखकर छिपा दें

अपनी पार्टनर के लिए खूबसूरत मैसेज लिखें और उन्‍हें घर की उन जगहों पर छिपाएं जहां वो अकसर जाती हैं। जैसे कि उनके मेकअप बैग या पर्स में या फिर वार्डरोब, या उनके जूते या हील्‍स में। ध्‍यान रहे इसे उन जगहों पर ही छिपाएं जहां वो अकसर जाती हैं।

जब भी वो आपके मैसेज की तलाश करेंगी तो उस हर पल में उन्‍हें आपके प्‍यार का अहसास होगा।

इन पांच आसान से रोमांटिक आइडियाज़ से आप अपनी पार्टनर के जन्‍मदिन को बहुत खास बना सकते हैं।

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्‍तों के साथ शेयर ज़रूर करें।

English summary

romantic ideas and gifts for girlfriend or wife birthday

Romantic ideas about birthdays do bring the love to a new level in the relationship or marriage. Things to do for her birthday is all about the little and the most important and caring things to the top of the game surprises for your girlfriend or wife’s birthday.
Story first published: Tuesday, August 14, 2018, 10:29 [IST]
Desktop Bottom Promotion