For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

विंटर वेकेशन को ऐसे बनाएं रोमांटिक, इन टिप्‍स से यादगार बन सकते है आपके ये लम्‍हें

|

रिलेशनशिप में रोमांस कैसे जाएं और कैसे अपने पार्टनर के नज़दीक जाएं ? इस बात का जवाब है ट्रैवलिंग। जी हां, अपने पार्टनर के साथ अकेले घूमने से आपके रिश्‍ते में फिर से रोमांस का तड़का लग सकता है। घूमने के दौरान आप अपने पार्टनर के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताकर उनका ध्‍यान अपनी ओर खींच सकते हैं।

ऐसी कई जगहें हैं जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक वेकेशन पर जा सकते हैं। कपल्‍स के लिए रोमांटिक गैटअवे का मतलब है ट्रैवलिंग। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस बार आपको अपने पार्टनर के साथ किस तरह की छुट्टी पर जाना चाहिए तो ज़रा एक नज़र हमारी बनाई हुई लिस्‍ट पर भी डाल लें। इससे आप अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार ट्रिप प्‍लान कर सकते हैं।

 vacation goals for couple

बीच ट्रिप

कपल्‍स को अकसर बीच ट्रिप बोरिंग लगती है क्‍योंकि इसमें बस बीच पर घूमना होता है लेकिन बीच ट्रिप पर जाना इसलिए बेहतर विकल्‍प हो सकता है क्‍योंकि इसमें आप दोनों ज्‍यादा से ज्‍यादा समय एक-दूसरे के साथ बिता पाएंगें। आपके सामने विशाल समुद्र होगा जिसमें आप वॉटर स्‍पोर्ट्स या बीच पर वॉक का मज़ा ले सकते हैं। बोनफायर जलाकर उसके पास बैठकर एक-दूसरे की आंखों में आंखे डालकर बैठने से आप दोनों के बीच खोया रोमांस वापिस आ जाएगा।

कैंपिंग

एक-दूसरे को एक अलग लेवल तक जानने के लिए आप कैंपिंग पर जा सकते हैं। कैंपिंग का मज़ा लेना और इसके साथ ही इस दौरान आने वाली मुश्किलों में पार्टनर एक-दूसरे को अच्‍छे तरीके से जान पाते हैं। यहां पर आप दोनों एक टीम की तरह काम करते हैं और ये आप दोनों को नज़दीक लाने में बहुत मदद करता है। रात में कैंपिंग करना रोमांटिक होता है।

कपल्‍स के लिए कैंपिंग करना बहुत फायदेमंद होता है क्‍योंकि इससे आप दोनों के बीच की हर दूरी दूर हो जाती है। बस प्‍यार और कैंप आपके पास होता है। बाहर खाना बनाना, तारों को निहारना, तेज हवा, ये सब मन को खुशी देता है। ऐसे में आप पहले ये कही ज्‍यादा खुद को उनके करीब पाते हैं।

रोड़ ट्रिप

अपने शहर के आसपास ही कहीं आप रोड़ ट्रिप पर जा सकते हैं। आपको किसी ऐसे वेकेशन पर जाना चाहिए जहां आप दोनों एक-दूसरे के करीब आ सकें। अपने ब्‍वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को रोड़ ट्रिप पर ले जाकर आप प्‍यार का एक नया अहसास करवा सकते हैं।

बैक पैकिंग

ये हाइकिंग का एक एस्ट्रीम वर्जन है। इसमें आपको और आपके पार्टनर को अपनी कमर पर थोड़ा वजन उठाना होगा। आप किसी दूसरे देश, आईलैंड या पर्वत पर जा सकते हैं। ये एक टीमवर्क होता है जिसे आप अपने पार्टनर के बिना पूरा नहीं कर सकते हैं। अपने सामान को खुद उठाना और दूसरे देश में घूमना आपको अपने खुद की काबिलियत को जानने का मौका देता है।

हाइकिंग

अगर आपको एडवेंचर और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से प्‍यार है तो आप अपने पार्टनर के साथ हाइकिंग पर जा सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ हाइकिंग ट्रिप प्‍लान करें। यहां पर आप मुश्किल और आसान रास्‍तों पर अपने पार्टनर को सपोर्ट करके अपने प्‍यार को जाहिर कर सकते हैं।

अगर आप ज्‍यादा ऊंचे पहाड़ पर हाइकिंग नहीं कर सकते हैं तो उसके बेस में कैंप तो लगा ही सकते हैं। ऊंचे पहाड़ों से नीचे देखने पर बड़ा खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है। इससे आप दोनों का रिश्‍ता भी मजबूत होता है।

ये 5 तरह के वेकेशन से आप अपने रिश्‍ते में एक बार फिर से रोमांस को जिंदा कर सकते हैं। इस बार सर्दी के मौसम में ये वेकेशन ट्रिप जरूर प्‍लान करें।

English summary

Vacation Goals For Romantic Couples This Winter

Romantic couples best getaway is travelling. It includes the finest vacation goals a couple can dream of.
Story first published: Tuesday, August 28, 2018, 13:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion