For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन संकेतों से जानें आपको इस रिश्ते से निकलने की ज़रूरत है

|

रिश्ते बहुत ही नाज़ुक होते हैं। किसी भी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ देना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद ये एक ही झटके में कमज़ोर होकर टूटने की कगार पर आ जाती है।

क्या आप खुद की क़ीमत जानते हैं? क्या आप ये जानते हैं कि रिश्ते के किस मोड़ पर आपको अकेले ही आगे बढ़ जाने की ज़रूरत है?

when to move out relationship

ये काफी हास्यास्पद है कि हमें कब रिश्ते की शुरुआत करनी है इसके बारे में एहसास हो जाता है लेकिन जब रिश्ते से बाहर निकलने का समय आता है तब इस ओर ध्यान ही नहीं जाता। ऐसे कुछ संकेत हैं जो ये बताते हैं कि अब रिश्ते को खत्म कर देने में ही भलाई है।

आपका उठाया जा रहा है फायदा

आपका उठाया जा रहा है फायदा

क्या रिश्ते में आपका सिर्फ फायदा उठाया जा रहा है? ये गुलामी करने के समान ही है। जी हां, इसे गुलामी ही कहा जायेगा, जहां सिर्फ आपका इस्तेमाल ही किया जा रहा हो। जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं तो वहां बराबरी का एहसास होता है। मगर रिश्ते में वो समानता खत्म हो चुकी है और आप सिर्फ अपनी तरफ से रिलेशनशिप में दिए ही जा रहे हैं तो इसका क्या लाभ? ये आपको रिश्ते से बाहर निकलने का बड़ा संकेत देता है।

Most Read:वफा मिलेगी या धोखा, ये चीज़ें काफी है आपके बॉयफ्रेंड के बारे में जानने के लिएMost Read:वफा मिलेगी या धोखा, ये चीज़ें काफी है आपके बॉयफ्रेंड के बारे में जानने के लिए

पहले की तरह वो सम्मान नहीं रहा

पहले की तरह वो सम्मान नहीं रहा

समय बीतने के साथ रिश्ते में उतार चढ़ाव आते हैं। लेकिन सम्मान एक ऐसी चीज़ है जो किसी भी शख्स के लिए बहुत ज़रूरी है। आत्मसम्मान के साथ कोई भी व्यक्ति समझौता नहीं कर सकता है। एक इंसान खाने, पीने, कपड़े, रहने के मामले में फिर भी एडजस्ट कर सकता है लेकिन आत्मसम्मान कहीं बड़ी चीज़ है। अगर आप अपने पार्टनर को सम्मान दे रहे हैं लेकिन बदले में आपके सम्मान को सिर्फ ठेस मिल रही है तो ये रिश्ते से बाहर निकल जाने का समय है।

मौके दे देकर थक चुके हैं

मौके दे देकर थक चुके हैं

दूसरा मौका देने की भी सीमा होती है। हर बार आपका पार्टनर माफ़ ना किये जाने वाली गलती करता है और उसके बावजूद वो आपसे माफ़ी मांगने आ जाता है। आप उससे प्यार करते हैं और खोना नहीं चाहते इस वजह से आप हर बार उन्हें माफ़ भी कर देते हैं। लेकिन सवाल यही है कि और कितने मौके देंगे आप? दूसरा अवसर देने की भी एक लिमिट होती है। आप जितना मौका देते जाएंगे, आपका उतना ही फायदा वो उठाते रहेंगे। इस तरह से रिश्ते के आगे बढ़ने का कोई मतलब ही नहीं बनता है। ये सीधा संकेत देता है कि आपको रिश्ते को छोड़ कर आगे बढ़ना चाहिए।

Most Read:कॉन्फिडेंट लोग कभी नहीं करते ये कामMost Read:कॉन्फिडेंट लोग कभी नहीं करते ये काम

नहीं रहा पहले जैसा एहसास

नहीं रहा पहले जैसा एहसास

किसी भी रिश्ते को बोझ की तरह ढोने के बजाय बेहतर होता है उसे छोड़ कर आगे बढ़ जाना। जब आप किसी भी चीज़ को खींचते हैं तो वो खराब हो जाती है। ऐसे बोझिल रिश्ते का कोई तुक नहीं बनता है। आप दोनों के लिए बेहतर यही होगा कि इस बात को स्वीकार कर लें कि आप इस रिश्ते को संभाल नहीं पा रहे हैं।

कभी ना खत्म होने वाले झगड़े

कभी ना खत्म होने वाले झगड़े

लड़ाई किसी भी रिलेशनशिप का हिस्सा होती हैं। लेकिन क्या होगा अगर ये झगड़े कभी खत्म ही ना हों? अगर ये आपके रोज़ के रूटीन का ही हिस्सा बन जाएं? किसी भी रिश्ते में बातचीत, नोकझोंक, बहस, लड़ाई का सही अनुपात होता है। लेकिन आप दोनों रोज़ाना छोटी छोटी बातों पर झगड़ रहे हैं और इसके बावजूद किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो इसका सीधा अर्थ है कि आप इस रिश्ते के लिए नहीं बने हैं।

Most Read:आईब्रोज़ के बीच की दूरी आपकी पर्सनाल्टी के बारे में बताती है बहुत कुछMost Read:आईब्रोज़ के बीच की दूरी आपकी पर्सनाल्टी के बारे में बताती है बहुत कुछ

धोखा देने का आने लगा है ख्याल

धोखा देने का आने लगा है ख्याल

इंसानों की ये फितरत होती है कि उसे अटेंशन चाहिए होता है। अगर अपने पार्टनर से उसे वो नहीं मिलता तो वो दूसरों से इसकी उम्मीद करने लगता है। एक रिश्ता वफादारी पर टिका होता है। अगर आप अपने रिश्ते को लेकर वफादार हैं तो आपके मन में अपने पार्टनर के लिए प्यार कभी कम ही नहीं होगा। लेकिन यदि आपके मन में धोखा देने का ख्याल आए और आपको लगे कि इसमें कोई बुराई नहीं है तो इसका साफ़ मतलब है कि आपका वो प्यार खत्म हो चुका है या फिर आपने कभी उनसे प्यार किया ही नहीं था। जिस पल आपके मन में धोखा देने का विचार आए समझ जाइए कि इस रिश्ते को खत्म करने में ही भलाई है।

English summary

signs that indicate for you to move out of the relationship

When you are in a relationship there might be a time for you to know when to move out of the relationship. Read to know what are the signs that tell you to move out of the relationship.
Desktop Bottom Promotion