For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन संकेतों से जानें आपकी सहेली को पसंद करने लगा है आपका बॉयफ्रेंड

|

कोई शख्स आपको बहुत अट्रैक्टिव लग सकता है और आप उसे पसंद करने लगते हैं लेकिन वो आप[का बॉयफ्रेंड नहीं है। ये बिल्कुल सामान्य बात है। कई बार आपको जिम में किसी व्यक्ति को देखकर क्रश हो सकता है या फिर किसी रेस्टोरेंट में कॉफ़ी सर्व करने वाला व्यक्ति आपको पसंद आ सकता है। कई बार आपको अपने पार्टनर के दोस्त के ऊपर भी क्रश हो सकता है। आप ये बात जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं कि आखिर उसके साथ समय बिताना कैसा लगेगा।

लेकिन आपने कभी भी अपनी इस तरह की भावनाओं को गंभीरता से नहीं लिया। आप कभी भी अपने बॉयफ्रेंड को किसी भी तरह से धोखा देने के बारे में नहीं सोच सकती हैं। आपको उस शख्स की कोई खूबी या उसका व्यवहार अच्छा लगा जिसकी वजह से आप उसे खास समझने लगी। किसी के लिए मन में फीलिंग्स आना नॉर्मल बात है, इसमें घबराने की कोई बात नहीं है।

Signs Your Boyfriend Has A Crush On Your Friend

अगर ऐसी ही स्थिति आपके पार्टनर के साथ हो तो क्या उन पर गुस्सा करना ठीक है? शायद नहीं। बल्कि आप इस मौके को अपने लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको ये जानने में आसानी होगी कि आखिर आपकी सहेली की ऐसी कौन सी खूबी है जो आपके बॉयफ्रेंड को प्रभावित करती है। आप अपने अंदर उन विशेषताओं को बेहतर करने का प्रयास कर सकती हैं।

वहीं दूसरी तरफ, अगर आप ये नोटिस करती हैं कि आपके पार्टनर का ये लगाव क्रश के दायरे से कुछ ज़्यादा आगे बढ़ने लगा है तब आप सतर्क हो जाएं। बात हाथ से निकल जाने से पहले ही आप स्थिति को नियंत्रित करें। अगर आप उन्हें रोक सकने में असमर्थ महसूस करती हैं तो ये इशारा है कि आपको अपने पार्टनर को जाने देना चाहिए। इस लेख में हम कुछ ऐसे संकेतों का ज़िक्र कर रहे हैं जिससे आप जान सकेंगी कि आपका बॉयफ्रेंड आपकी सहेली को लेकर कितना सीरियस है।

1. आपकी सहेली की मौजूदगी में वो बन जाते हैं सुपर बॉयफ्रेंड

1. आपकी सहेली की मौजूदगी में वो बन जाते हैं सुपर बॉयफ्रेंड

अगर वो ऐसा करते हैं तो इसके दो मतलब हो सकते हैं। पहला तो ये कि वो आपकी सहेली से सिर्फ दोस्ती के लिए हामी भरवाना चाहते हैं और वो दिखाते हैं कि वो उनके साथ भी अच्छा व्यवहार करेंगे। और दूसरा, आपका बॉयफ्रेंड आपकी केयर करके आपकी दोस्त को जताने की कोशिश करता है कि अगर वो उसे बॉयफ्रेंड के तौर पर चांस देंगी तो वो उनके साथ बहुत खुश रहेंगी।

Most Read:मर्दों की नज़र में परफेक्ट गर्लफ्रेंड होती है ऐसीMost Read:मर्दों की नज़र में परफेक्ट गर्लफ्रेंड होती है ऐसी

2. जब भी आप बाहर जाती हैं वो आपको अपनी सहेली को बुलाने की बात कहता है

2. जब भी आप बाहर जाती हैं वो आपको अपनी सहेली को बुलाने की बात कहता है

आप भले ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ रात को बाहर डिनर पर जाने का प्लान बनाती हों लेकिन आपका पार्टनर कैसे भी मैनेज करके आपको अपनी दोस्त को बुलाने के बारे में पूछ लेता है। उसे आपके साथ अकेले में वक़्त बिताने से ज़्यादा दिलचस्पी आपकी सहेली की मौजूदगी में है।

3. वो आपकी सहेली के सोशल मीडिया प्रोफाइल को चेक करता रहता है

3. वो आपकी सहेली के सोशल मीडिया प्रोफाइल को चेक करता रहता है

वो आपकी सहेली के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नज़र बनाए रखता है। ये उस वक़्त तक सामान्य है जब आपका बॉयफ्रेंड ये जानने की कोशिश करता है कि आपके दोस्तों का सर्किल कैसे लोगों से बना है। लेकिन अगर वो सिर्फ आपकी सहेली की प्रोफाइल में ही अपना समय बिता रहा है तो इसका मतलब है कि वो उनकी क्रश है।

Most Read:एलोवेरा का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो जल्दी बढ़ेंगे बालMost Read:एलोवेरा का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो जल्दी बढ़ेंगे बाल

4. वो अचानक से ही उसके बेस्ट फ्रेंड बन जाते हैं

4. वो अचानक से ही उसके बेस्ट फ्रेंड बन जाते हैं

सिर्फ एक दोस्त बनने और फ़्लर्ट करने में अंतर होता है। अपने बॉयफ्रेंड के व्यवहार को देखकर आपको ही ये फैसला करना पड़ेगा कि वो सिर्फ उनके साथ नार्मल दोस्ती कर रहे हैं या फिर उन पर ट्राई मार रहे हैं। आपको सही ढंग से स्थिति को परखनी होगी।

5. उनके आसपास रहने पर वो मुस्कुराते रहते हैं

5. उनके आसपास रहने पर वो मुस्कुराते रहते हैं

आपको इस बात का एहसास हो जायेगा कि आपकी सहेली की मौजूदगी आपके पार्टनर के मूड को पूरी तरह से बदल देती है। उन्हें आपसे ज़्यादा आपकी फ्रेंड से ख़ुशी मिलती है। ये आपके रिलेशनशिप के लिए अच्छी बात नहीं है।

6. वो आपकी सहेली से फोन पर भी बात करता है

6. वो आपकी सहेली से फोन पर भी बात करता है

अगर आपका पार्टनर और आपकी फ्रेंड आपस में कभी फोन पर बात करते भी हैं तो उनका विषय आप या फिर कोई सामान्य टॉपिक हो तो बेहतर है। लेकिन अगर आप ये नोटिस करती हैं कि वो दोनों आए दिन फोन पर बात करने लगे हैं तो ये आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है।

Most Read:कैसे जानें आपका बॉयफ्रेंड सिर्फ कर रहा है आपको इस्तेमालMost Read:कैसे जानें आपका बॉयफ्रेंड सिर्फ कर रहा है आपको इस्तेमाल

7. आपकी सहेली के जाते ही इमोशनल हो जाता है आपका बॉयफ्रेंड

7. आपकी सहेली के जाते ही इमोशनल हो जाता है आपका बॉयफ्रेंड

आप अपने पार्टनर और सहेली के साथ समय बिताती हैं और सब कुछ काफी ठीक चल रहा है। जैसे ही आपकी सहेली वहां से चली जाती है आपके पार्टनर का मूड खराब हो जाता है और वो आपसे झल्ला कर बात करने लगते हैं। ये संकेत है कि आपकी सहेली की मौजूदगी उनपर कितना ज़्यादा प्रभाव डालती है।

8. आपकी सहेली जिसके साथ भी डेट पर जाती है आपका पार्टनर उसकी बुराई करता है

8. आपकी सहेली जिसके साथ भी डेट पर जाती है आपका पार्टनर उसकी बुराई करता है

सबसे अहम बात कि आपके बॉयफ्रेंड को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं होनी चाहिए कि आपकी सहेली किसे डेट कर रही है। लेकिन यदि वो इसमें रूचि दिखाने लगे और उन लड़कों के बारे में बुरा भला कहने लगे तो समझ जाइए कि आपके पार्टनर को आपकी सहेली पर क्रश हो गया है।

English summary

Signs Your Boyfriend Has A Crush On Your Friend

One of the worst things that can happen in a relationship is realizing that your BF liking anyone else, but it is especially crappy to think that your boyfriend might have a crush on your friend.
Desktop Bottom Promotion