For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हर गुलाब का रंग कुछ कहता है, जानें 9 या 15 गुलाब देने का क्या है मतलब

|

7 फरवरी के साथ ही वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गयी है। इस हफ्ते का पहला दिन रोज डे के साथ शुरू होता है जब आप अपने दिल की बात को इन बेजुबान फूलों की मदद से सामने वाले शख्स तक पहुंचा सकते हैं।

अपने चाहने वाले को गुलाब का फूल देकर यही उम्मीद करते हैं कि उनका रिश्ता भी इन फूलों की तरह महकता रहे। आप सिर्फ अपने प्यार का इजहार करने के लिए ही गुलाब का फूल नहीं दे सकते हैं। आप अपनी अलग अलग भावनाओं को बयां करने के लिए गुलाब के फूलों का रंग चुन सकते हैं।

Rose Meanings by their Color and Numbers

आज इस आर्टिकल में गुलाब के रंगों में छिपे अर्थ के साथ ही आप कितने गुलाब दे रहे हैं उनकी गिनती के बारे में भी बात करेंगे। जी हां, रोज डे पर सिर्फ अलग रंगों वाले गुलाब चुनना ही काफी नहीं होता, आप किसे, कितने गुलाब दे रहे हैं ये भी बहुत मायने रखता है।

रेड रोज:

रेड रोज:

अगर आप किसी से सच्चे दिल से मोहब्बत करते हैं और उसे इस बात का एहसास कराना चाहते हैं तो आप लाल गुलाब के जरिए ऐसा कर सकते हैं। किसी से पहली बार दिल की बात कहने जा रहे हैं तो लाल गुलाब का फूल आपके काम को आसान बना देगा।

Most Read:इन 3 राशि वालों के लिए वेलेंटाइन डे रहेगा सुपर-डुपर हिटMost Read:इन 3 राशि वालों के लिए वेलेंटाइन डे रहेगा सुपर-डुपर हिट

Rose Day: Watch how florist making Rose bouquet for your loved one | Boldsky
पिंक रोज:

पिंक रोज:

यदि आप किसी शख्स को उसकी दोस्ती के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं तो पिंक रोज आपके लिए बेस्ट है। ये आप किसी की खूबसूरती की तारीफ करने के लिए भी दे सकते हैं। अगर आप किसी को पसंद करने लगे हैं तो आप उन्हें पिंक रोज का गुलदस्ता भेंट कर सकते हैं।

पिच रोज:

पिच रोज:

रोज डे का मतलब ऐसा नहीं है कि इस दिन सिर्फ प्यार मोहब्बत की ही बात की जाए। अगर आप किसी को थैंक्यू बोलना चाह रहे हैं या फिर किसी की खूबसूरती की आप प्रशंसा करना चाहते हैं तो आप उन्हें इस रंग का गुलाब दे सकते हैं। आप सामने वाले की किसी खूबी की तारीफ़ के लिए भी उन्हें ये दे सकते हैं।

Most Read:रोज डे पर कौन से रंग और कितने गुलाब देने हैं, जानेंMost Read:रोज डे पर कौन से रंग और कितने गुलाब देने हैं, जानें

व्हाइट रोज:

व्हाइट रोज:

सफेद गुलाब देने का मतलब है कि आप सामने वाले शख्स को बता रहे हैं कि आपको उनके बारे में सोचना अच्छा लगता है। ये रंग शांति और सौहार्द का भी प्रतीक है इसलिए आप किसी से माफ़ी मांगने के लिए इस रंग का गुलाब दे सकते हैं।

पर्पल रोज:

पर्पल रोज:

इस रंग के गुलाब देने का मतलब है कि आप उन्हें पहली नजर में ही पसंद करने लगे हैं। साथ ही आप ये गुलाब उन्हें दे सकते हैं जिस खास व्यक्ति के साथ आप अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

येलो रोज:

येलो रोज:

ये खुशनुमा रंग दोस्ती की निशानी है। कई लोग मानते हैं कि प्यार की शुरुआत दोस्ती से ही होती है। आप अपना ये संदेश पीला गुलाब अपने पार्टनर को देकर जाहिर कर सकते हैं। ये आपके पार्टनर के लिए आपकी केयर, ख़ुशी और दोस्ती को बयां करता है।

Most Read:इस वेलेंटाइन गर्लफ्रेंड की राशि के अनुसार दें उन्हें तोहफाMost Read:इस वेलेंटाइन गर्लफ्रेंड की राशि के अनुसार दें उन्हें तोहफा

ऑरेंज रोज:

ऑरेंज रोज:

संतरी रंग का गुलाब मन की इच्छा को बताने का काम करता है। अगर हमारे मन में कुछ है या किसी को लेकर कोई भावना है तो उसके लिए इस रंग का गुलाब सही होगा। आप किसी के प्रति आकर्षित हुए हैं और उसे पसंद करने लगे हैं तो अपनी ये बात आप इस रंग के गुलाब के जरिये बता सकते हैं।

काला गुलाब:

काला गुलाब:

वेलेंटाइन वीक यूं तो प्यार भरा सप्ताह है ऐसे में आप किसी को काले रंग का गुलाब ना दें। इस रंग का गुलाब दुश्मनी को दर्शाता है।

Most Read:अलर्ट! शादी के पहले साल में कपल्स ना करें ये गलतियांMost Read:अलर्ट! शादी के पहले साल में कपल्स ना करें ये गलतियां

जानते हैं कितने गुलाब देने चाहिए आपको

जानते हैं कितने गुलाब देने चाहिए आपको

1 गुलाब

पहली नजर में प्यार का इजहार करने के लिए आप सिर्फ एक गुलाब दे सकते हैं। वहीं आपके रिश्ते को काफी वक्त हो गया है तो आप एक गुलाब देकर बता सकते हैं कि आप अब भी उनसे उतनी ही मोहब्बत करते हैं।

2 गुलाब

एक दूसरे के लिए प्यार और अपनापन दिखने के लिए आप दो गुलाब दे सकते हैं।

3 गुलाब

रिलेशनशिप में आए आप दोनों को लगभग तीन महीना गुजर चुका है तो तीन गुलाब दे सकते हैं। इसके अलावा ये आई लव यू का संदेश भी देता है।

6 गुलाब

अगर स्कूल या कॉलेज में आपका कोई क्रश है या फिर आप अपने ऑफिस में किसी को पसंद करते हैं तो उन्हें ये बात छह गुलाब देकर बता सकते हैं।

9 गुलाब

अगर आपने किसी के साथ जिंदगीभर साथ रहने का सोच लिया है और आप ये बात उन्हें रोज डे के दिन बताना चाहते हैं तो उन्हें 9 गुलाब देकर बताएं।

10 गुलाब

ये प्यार में परफेक्शन का संदेश देता है।

12 गुलाब

अगर आप अपने पार्टनर को कहना चाहते हैं कि तुम हमेशा मेरे ही रहना तो इस तरह की फीलिंग्स को दर्शाने के लिए आप 12 गुलाब के फूल दें।

13 गुलाब

अगर आप किसी के साथ अपनी दोस्ती को लंबे वक्त तक बनाए रखना चाहते हैं तो उन्हें 13 गुलाब दें।

15 गुलाब

गुलाब के फूलों की ये संख्या बताती है कि आप पूर्व में की किसी गलती की माफी मांगना चाहते हैं।

20 गुलाब

अगर आपका प्यार सच्चा है और बिना किसी रिजेक्शन के डर के अपने पार्टनर को अपनी चाहत की बात बताना चाहते हैं तो उन्हें 20 गुलाब तोहफे में दें।

21 गुलाब

21 गुलाब के फूल रिश्ते के प्रति आपकी ईमानदारी को दर्शाता है।

24 गुलाब

आप 24 गुलाब देकर सामने वाले को बताते हैं कि आप सिर्फ और सिर्फ उनके हैं।

36 गुलाब

तीन दर्जन गुलाब देने का मतलब है कि आप अपना पागलपन बयां कर रहे हैं और बता रहे हैं मैं पूरी तरह से तुम्हरे प्यार में हूं।

English summary

Rose Day: Rose Meanings by their Color and Numbers

it is always good to know the symbolic meanings associated with roses when you gift them to your loved ones. When you consciously choose a certain color, variety or number of roses for someone, you bring a whole new depth to the gesture of gifting roses.
Desktop Bottom Promotion