For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्टडी: बस इस एक शब्द के इस्तेमाल से मजबूत बन सकता है आपका रिश्ता

|

क्या आपने कभी इस तरफ ध्यान दिया है कि आप अपने पार्टनर से या पार्टनर के बारे में जिस तरीके से बात करते हैं उसका असर भी आपके रिलेशनशिप पर पड़ता है? किसी चर्चा के दौरान आप अपने रिलेशनशिप से जुड़ी कोई बात करने के जिन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं वो आपके सोचने की प्रक्रिया को दर्शाता है। ये भी दिखाता है कि आप अपने पार्टनर से कैसा व्यवहार करते हैं और आप दोनों के बीच का रिश्ता कैसा है। अब तो साइंस ने भी इस बात को माना है।

स्टडी में सामने आया ये शब्द

स्टडी में सामने आया ये शब्द

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया में हुई रिसर्च के मुताबिक जो कपल 'मैं' के बजाय 'हम' का इस्तेमाल करते हैं वो अपने रिश्ते में ज्यादा खुश रहते हैं। वो रिलेशनशिप में खुद को पार्टनर के करीब पाते हैं।

Most Read:काम के हैं ये तरीके, अपने क्रश को इम्प्रेस करने के लिए ट्राई करेंMost Read:काम के हैं ये तरीके, अपने क्रश को इम्प्रेस करने के लिए ट्राई करें

जानें स्टडी के बारे में

जानें स्टडी के बारे में

रिसर्चस ने 30 स्टडी का अध्ययन किया और इसमें कुल मिलाकर 5,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस रिसर्च से जुड़े जानकारों ने सावधानीपूर्वक उनके व्यवहार, रिलेशनशिप में उनकी खुशी और साथ ही उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जांच की।

मिला ये निष्कर्ष

मिला ये निष्कर्ष

इस स्टडी से ये बात तो साफ हो गई कि जो कपल अपने पार्टनर को भी बातचीत में शामिल करते हुए 'हम' का इस्तेमाल करते हैं वो अपने रिलेशनशिप में ज्यादा खुश रहते हैं।

Most Read:शादी के पहले साल में ही कपल्स कर देते हैं ये गलतियांMost Read:शादी के पहले साल में ही कपल्स कर देते हैं ये गलतियां

कैसे करता है ये काम

कैसे करता है ये काम

दरअसल 'हम' का प्रयोग करने से रिश्ते में एक दूसरे के ऊपर निर्भरता का भाव आता है और ये संकेत देता है कि पार्टनर एक दूसरे का साथ देते हैं। ये बताता है कि बातचीत के दौरान जब भी रिलेशनशिप की बात आती है तो उन्हें अपने पार्टनर का ध्यान रहता है। अपने प्यार के साथ वो अपनी जिंदगी बिताकर खुश हैं।

जानकारों की राय

जानकारों की राय

इस विषय पर बात करते हुए एक रिसर्चर ने कहा कि इन सभी शोधों को एक साथ एक बड़े नजरिये से देखते हैं। हम इसे एक संकेत के तौर पर देख सकते हैं जो रिलेशनशिप में एक दूसरे पर भरोसा और सकारात्मकता को दिखाता है। ये उस समय पॉजिटिव ढंग से काम करता है जब पार्टनर तनाव या विवाद में हो।

Most Read:इन कारणों से मर्द भी कर सकते हैं इंटरकोर्स के लिए इंकारMost Read:इन कारणों से मर्द भी कर सकते हैं इंटरकोर्स के लिए इंकार

रिश्ते में अपनाकर देखें ये सलाह

रिश्ते में अपनाकर देखें ये सलाह

इस स्टडी से रिलेशनशिप में एक मामूली लेकिन काम का टिप मिलता है और वो ये है कि आप 'मैं' के बजाए 'हम' का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। आप पार्टनर को जितना शामिल करेंगे उतना ही आपका रिलेशनशिप भी मजबूत होगा। अब अगली बार मैं घर खरीदने के बारे में सोच रहा हूं या मैं अपनी ट्रिप के लिए पैसे बचा रहा हूं कि जगह 'हम' का प्रयोग करें। अब तो स्टडी से 'हम' शब्द की अहमियत साबित भी हो गयी है, एक बार आप खुद भी ट्राई करके देखें।

English summary

Study: Couples who use a certain word are in 'happier' relationships

According to a study, couples who use THIS one word while talking tend to share a blissful bond! Read to know about it.
Desktop Bottom Promotion