TRENDING ON ONEINDIA
-
5 कारण, तलाक की नौबत के बीच साथ रहने को मजबूर शिवसेना-BJP
-
stock market : 8 दिन की गिरावट से उबरे बाजार, आज शानदार तेजी
-
फोन में दुनिया में क्रांति ला देगा OPPO F11 PRO
-
शादी में बचे हैं कुछ दिन तो ऐसे करें लंबे बाल
-
Gully Boy: रणवीर सिंह की फिल्म के Remake का ऐलान- इस बार ये सुपरस्टार मचाएगा धमाल
-
'पाकिस्तान के साथ सभी खेलों में संबंध खत्म करे भारत'
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
सिंगल हैं तो क्या गम है, ऐसे मनाएं वेलेंटाइन डे
फरवरी भी साल के बाकी महीनों की तरह है, मगर वेलेंटाइन की वजह से इस माह को लेकर प्रेमी जोड़ों के बीच उत्सुकता कुछ ज्यादा ही रहती है। सिंगल्स के लिए ये महीना खासतौर से वेलेंटाइन डे तो बाकि दिन की अपेक्षा में उन्हें कुछ ज्यादा ही बुरा लगता है।
क्या इस वेलेंटाइन डे पर आप भी सिंगल हैं और आपकी कोई डेट नहीं है? अगर ऐसा है तो आपको ये सोचने की जरूरत नहीं है कि ये दिन सिंगल लोगों के लिए बहुत बुरा जाने वाला है।
आप सिंगल हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप अकेले होने पर ये दिन रोते हुए बिताएं और किसी के साथ रिलेशनशिप में होने के बारे में सोचते रहें। इस आर्टिकल में हम शेयर करने जा रहे हैं कि सिंगल्स वेलेंटाइन डे को कैसे सेलिब्रेट कर सकते हैं।
1) पार्टी
आपको पार्टी करना पसंद है? तो फिर किस बात का इन्तजार कर रहे हैं। आप 14 फरवरी को एंटी-वेलेंटाइन डे के नाम से पार्टी कर सकते हैं। आपके ग्रुप में जितने भी सिंगल्स हैं उन्हें इस पार्टी में बुलाएं और एंजॉय करें।
Most Read:जिन औरतों में हों ये 9 आदतें ना करें उनसे विवाह
2) फूडी नाईट
आप सामान इकट्ठा करें और दोस्तों को घर बुलाकर उनके साथ कुकिंग का मजा लें। आप वेलेंटाइन डे को चीट डे के तौर पर भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस दिन आप डाइट की चिंता ना करें और चॉकलेट, केक, कैंडी जो खाना है खाएं।
3) खुद को ट्रीट दें
वेलेंटाइन डे एक बहाना है जब आप खुद के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं। आपको खुद को अच्छा फील कराने के लिए किसी दूसरे की जरूरत नहीं है। बस इस दिन याद करें ऐसी कौन सी चीज थी जो आपको बहुत पसंद आई थी लेकिन बाद के लिए टाल दी थी। देर ना करें और इस दिन उसकी शॉपिंग कर लें।
Most Read:इन कारणों से मर्द भी कर सकते हैं इंटरकोर्स के लिए इंकार
4) कॉन्सर्ट
आप वेलेंटाइन डे की शाम थिएटर या फिर कॉन्सर्ट में जाने का प्लान बना सकते हैं। वहां का माहौल आपको किसी भी तरह की चिंता से दूर रहने में मदद करेगा। आप यहां किसी को दिखाने के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए नाच गा सकते हैं।
5) अपना प्यार शेयर करें
वेलेंटाइन डे का मकसद है एक दूसरे के साथ प्यार शेयर करना और सेलिब्रेट करना और ऐसा करने के लिए कोई नियम कायदा नहीं है। आप अपने दोस्तों या फिर परिवार के लिए कुछ खास कर सकते हैं। आप उनके लिए एक प्यारा सा खत लिखकर दे सकते हैं, यकीन मानिए आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।
Most Read:भारत में पतंग उड़ाने से लेकर ओरल सेक्स है अवैध, जानें और क्या है लिस्ट में शामिल
6) अपनी हॉबी के लिए दें वक्त
वेलेंटाइन डे का मतलब है अपने पार्टनर के प्यार में खो जाने का दिन। तो इस दिन जो काम आपको सबसे ज्यादा पसंद है वो करें। अगर आप बहुत समय से कुछ नया करने का सोच रहे थे तो इस दिन ही ट्राई कर लें।
7) मन की करें
14 फरवरी के दिन आप वो ही करें जो आपका मन चाहता है। दिनभर पायजामा में रहें और नेटफ्लिक्स में सीरीज देख सकते हैं या फिर दिल चाहे तो रोड ट्रिप पर निकल जाएं।
Most Read:2019 में इन 7 राशियों की लव लाइफ में देने वाला है कोई दस्तक
8) सिंगल होने का आनंद लें
सिंगल रहना भी मजेदार होता है। इस दौरान आपको किसी के कहे अनुसार पकाना, खाना, घूमना नहीं पड़ता है। हमारी सोसाइटी में सिंगल रहना आजादी की निशानी है। आप इस आजादी का फायदा उठाएं और इस दिन को अपने अनुसार बिताएं।