For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शारीरिक संबंध को लेकर इन अजीबोगरीब डर से घिरी रहती हैं महिलाएं

|

रिलेशनशिप में सिर्फ प्यार, सुकून और रोमांच ही नहीं होता है। जब शारीरिक संबंध की बात आती है तब महिलाओं और पुरुषों के मन में अलग अलग तरह के भय होते हैं। तुलनात्मक रूप में देखा जाए तो महिलाओं के मन में यौन संबंध बनाने को लेकर ज्यादा डर रहता है। महिलाओं के मन में बैठे अलग अलग तरह के डर ही एक बड़ा कारण है कि वो इंटिमेट पलों के दौरान भी कई बातें सोचती रहती हैं। जानने की कोशिश करते हैं कि शारीरिक संबंध बनाने को लेकर महिलाओं के मन में कौन से अजीब डर समाये रहते हैं।

अगर प्रोटेक्शन का इस्तेमाल नहीं किया तो

अगर प्रोटेक्शन का इस्तेमाल नहीं किया तो

पुरुष सेक्स के दौरान अपनी पार्टनर पर हावी होना पसंद करते हैं। ऐसे में महिलाओं के मन में ये डर बना रहता है कि यदि उसके पार्टनर ने कॉन्डोम का इस्तेमाल नहीं किया तो वो उसे कैसे टोकेगी। उन्हें इंफेक्शन के खतरे के साथ ही पिल खाने की टेंशन भी सताती है।

Most Read:छोटी हाईट के लड़कों से शादी करने के फायदे है कई, अब रिजेक्ट नहीं करेंगी रिश्ताMost Read:छोटी हाईट के लड़कों से शादी करने के फायदे है कई, अब रिजेक्ट नहीं करेंगी रिश्ता

प्रेगनेंट हो जाने का डर

प्रेगनेंट हो जाने का डर

ये महिलाओं का एक बहुत बड़ा डर होता है। महिलाएं बिना फैमिली प्लानिंग के परिवार बढ़ाना नहीं चाहती हैं, खासतौर से वो जो करियर को लेकर सजग रहती हैं। वो एक सीमित समय तक प्रेगनेंसी से दूर रहना चाहती हैं। दिमाग में बैठे इसी डर की वजह से वो उन निजी पलों को एंजॉय नहीं कर पाती हैं या फिर इससे बचने के लिए अपने पार्टनर के सामने बहाने बनाती हैं। आप ऐसी स्थिति में डॉक्टर की मदद लें और प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करें।

पार्टनर को पसंद नहीं आयी न्यूड बॉडी तो?

पार्टनर को पसंद नहीं आयी न्यूड बॉडी तो?

ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्हें इंटिमेट होने के दौरान पूरी तरह से नेकेड होना कम्फर्टेबल नहीं लगता है। अगर पार्टनर इस तरह की इच्छा जाहिर भी कर दे तब भी उनके मन में उलझन बनी रहती है। वो उस समय बिना कपड़ों के अपनी बॉडी को लेकर कॉन्फिडेंट महसूस नहीं कर पाती हैं। ऐसी महिलाओं को ये समझना चाहिए कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता है और आपको टेलीविजन में दिखने वाली महिलाओं से तुलना करने की जरूरत नहीं है। अगर आप अपने पार्टनर से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं तो इन सब चीजों का फर्क नहीं पड़ेगा।

Most Read:शारीरिक संबंध बनाते समय भी महिलाएं पुरुषों की इन 5 चीजों पर करती है गौर, जानें एक्सपर्ट्स की रायMost Read:शारीरिक संबंध बनाते समय भी महिलाएं पुरुषों की इन 5 चीजों पर करती है गौर, जानें एक्सपर्ट्स की राय

पार्टनर ने ​कुछ एक्सपेरिमेंट किया तो क्या होगा?

पार्टनर ने ​कुछ एक्सपेरिमेंट किया तो क्या होगा?

यदि पुरुष को शारीरिक संबंध बनाने के दौरान कुछ नया और रोमांचक ट्राई करना अच्छा लगता है तो ये बात कई बार महिला पार्टनर को परेशान करती है। वो उस रोमांच के कारण हो सकने वाले दर्द को लेकर पहले ही परेशान हो जाती हैं। वो इस बात से भी घबरा जाती हैं कि यदि उन्होंने सपोर्ट नहीं किया तो पार्टनर नाराज हो जाएगा।

मना करने पर पार्टनर के रूठने का डर

मना करने पर पार्टनर के रूठने का डर

ऐसे ही किसी डर या फिर मन ना होने के कारण महिलाएं शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहती हैं लेकिन उस समय भी उनके मन में पार्टनर के नाराज हो जाने की बात चल रही होती है। उन्हें लगता है कि यदि मना कर दिया तो पार्टनर गुस्सा हो जाएगा।

Most Read: रिसर्च के मुताबिक इतने मिनट का होना चाहिए शारीरिक संबंधMost Read: रिसर्च के मुताबिक इतने मिनट का होना चाहिए शारीरिक संबंध

English summary

Women Biggest Fears About Intimate Relationship From Their Men

There are a number of fears that women have concerning sex, which range from unwanted pregnancy and possible diseases to body issues and other concerns. Here’s a look.
Desktop Bottom Promotion