For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुरुषों के प्राइवेट पार्ट की बदबू बर्बाद न कर दे आपकी सेक्सुअल लाइफ

|

इंटिमेट रिलेशन के जरिए कपल्स एक दूसरे के करीब आते हैं और अपने रिश्ते को अलग स्तर पर ले जाने के लिए तैयार होते हैं। इस अनुभव को सुखद बनाने के लिए वो कई चीजों का ध्यान भी रखते हैं।

Smelly Penis Ruining Your Sex Life

मगर उस वक्त आपके सभी प्रयासों पर पानी फिर सकता है जब आप अंतरंग पलों का आनंद उठाने की तैयारी करें और पुरुषों के प्राइवेट पार्ट की बदबू आनी शुरू हो जाए। ये आप दोनों के मूड को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है। साथ ही पुरुषों के लिए ये शर्मिंदगी की वजह भी बनता है।

मर्दों के गुप्तांग से आने वाली बदबू है बड़ी समस्या

मर्दों के गुप्तांग से आने वाली बदबू है बड़ी समस्या

पेनिस से आने वाली गंदी महक हाइजीन से जुड़ी एक बड़ी समस्या है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ये संकेत देता है कि प्राइवेट पार्ट की साफ़ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और इसकी वजह से उस हिस्से में बैक्टीरिया पैदा हो रहे हैं। शरीर के इस हिस्से पर ध्यान न देने की वजह से कई बार वहां सफेद स्पॉट्स बन जाते हैं और बदबू की समस्या भी होने लगती है। इस महक के कारण पुरुषों को न सिर्फ अपने पार्टनर के आगे शर्मिंदा होना पड़ता है बल्कि कई मौकों पर इससे सेक्स लाइफ पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

Most Read:इंटिमेट रोमांस का ये नहीं है राइट टाइम, लोगों के मुताबिक नहीं मिलती संतुष्टिMost Read:इंटिमेट रोमांस का ये नहीं है राइट टाइम, लोगों के मुताबिक नहीं मिलती संतुष्टि

जानें इसका कारण

जानें इसका कारण

अगर आप भी उन लोगों की लिस्ट में शुमार हैं जो प्राइवेट पार्ट में आने वाली बदबू से परेशान हैं तो सबसे पहले आपको इसके कारण के बारे में पता होना चाहिए। पुरुषों में स्मेग्मा (तरल चिपचिपा पदार्थ) के कारण बदबू की समस्या हो सकती है। इसके अलावा गोरोनिया, बैलेनाइटिस, क्लैमेडिया की वजह से कई मर्द इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं। कई पुरुषों में यीस्ट इंफेक्शन और यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन की वजह से गंध आने लगती है। महक के अलावा कुछ ऐसे लक्षण है जिनके दिखने पर आप सतर्क हो सकते हैं। इस तरह की समस्या होने पर पुरुषों को पेशाब के समय खुजली, सूजन, लालपन, जलन जैसी परेशानी दिख सकती है।

प्राइवेट पार्ट में आने वाली बदबू से बचने के लिए करें ये काम

प्राइवेट पार्ट में आने वाली बदबू से बचने के लिए करें ये काम

  • आपको शारीरिक संबंध बनाने के लिए कॉन्डोम का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे न सिर्फ अनचाही प्रेगनेंसी का खतरा टलता है बल्कि एसटीआई संक्रमण से भी बचाव होता है।
  • सेक्स के बाद सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी अपने गुप्तांगों की अच्छे से साफ़ सफाई करनी चाहिए। ये किसी भी तरह के इन्फेक्शन को पनपने से रोकता है।
  • पूरी बॉडी के साथ आपको अपने प्राइवेट पार्ट की साफ़ सफाई पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। आप जितनी बार भी टॉयलेट जाएं आपको उतनी बार उसे पानी से साफ करना चाहिए। ये प्राइवेट पार्ट में संक्रमण को रोकने का सबसे आसान तरीका है।
  • पेनिस की बदबू से बचने के लिए हमेशा साफ और सूखे हुए अंडरवियर पहनें। प्राइवेट पार्ट को साफ़ करने के बाद उसे हर बार कपड़े से पोंछ लें। साथ ही आप इस बात का ध्यान भी रखें कि आपका अंडरवियर टाइट न हो। ये कपड़े हमेशा कम्फर्टेबल और अच्छी क्वालिटी के होने चाहिए।
  • प्राइवेट पार्ट और उसके आसपास की साफ़ सफाई के लिए जरुरी है कि आप अपने प्यूबिक हेयर को भी नियमित अंतराल पर ट्रिम करते रहें।
  • Most Read:शारीरिक संबंध को लेकर इन अजीबोगरीब डर से घिरी रहती हैं महिलाएंMost Read:शारीरिक संबंध को लेकर इन अजीबोगरीब डर से घिरी रहती हैं महिलाएं

    डॉक्टरी सलाह

    डॉक्टरी सलाह

    याद रखें कि रिलेशनशिप में प्यार के अलावा शारीरिक संबंधों में संतुष्टि भी काफी मायने रखती है। अगर पुरुष पार्टनर के लिंग से आ रही बदबू के कारण आपकी सेक्सुअल लाइफ में दिक्कत आ रही है तो बिना देर किए आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। अगर आप हाईजीन का ख्याल नहीं रखते हैं या फिर डॉक्टर के पास जाने में हिचकिचाते हैं तो इसका बुरा प्रभाव आपकी सेहत पर पड़ सकता है।

    Most Read:ये नया ट्रेंड कहीं बर्बाद न कर दे सेक्स लाइफ

English summary

Smelly Penis Ruining Your Sex Life? Tips To Prevent This Problem

A smelly penis can have adverse effects on your sex life. Here's How You Can Prevent It.
Desktop Bottom Promotion