For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एक हेल्‍दी और परपेक्‍ट फैमिली बॉन्डिंग के लिए इन 5 बातों का रखें ख्‍याल

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे परिवार में आप प्यार को बनाएं रख सकतें हैं।

By Shipra Tripathi
|

किसी और के लिए छोड़िए हम खुद अपने लिए भी आज के समय में वक्त नहीं निकाल पाते हैं। क्योंकि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने ही कामों में बेहद व्यस्त रहने लगें हैं। और यही व्यस्तता आपके रिश्तों में दूरियां आने की वजह भी बनते जा रहे हैं। आमतौर पर देखा गया है कि जो लोग अपने परिवार या फिर अपने रिश्ते को टाइम नहीं देते उनके परिवार और रिश्ते दोनों ही बिखर जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने परिवार में सुख, शांति और प्यार को कायम रखना चाहते हैं तो हम आज आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कुछ जरुरी बातें जो आपके परिवार को प्यार के बंधन में बांध कर रखेंगी।

1- पार्टनर की दिक्कतें समझें

1- पार्टनर की दिक्कतें समझें

अगर आप और आपकी वाइफ दोनों ही वर्किंग हैं, तो इस बात को समझने की कोशिश करें कि आपकी तरह ही आपकी पार्टनर पर भी ऑफिस की जिम्मेदारियां होती हैं। ऐसे में घर-परिवार की जिम्मेदारियां निभाने में उसका साथ दें। ऐसा न करने से न केवल आपकी पत्नी का काम हल्का होगा बल्कि आप-दोनों के बीच प्यार और विश्वास भी बढ़ेगा।

2- परिवार को वक्त दें

2- परिवार को वक्त दें

अक्सर देखा जाता हैं कि ज्यादातर लोग अपने काम में इतना बिजी रहते हैं कि वो अपने परिवार को समय ही नहीं दें पाते । जिसके कारण उनके रिश्तों में खटास और परिवार में दूरियां आ जाती हैं। इसलिए आप जब भी अपने काम से घर वापस आएं तो अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ ही बिताएं। कीन मानिए आपके ऐसा करने से आपके रिश्तों को काफी मजबूती मिलेगी।

3- फीलिंग्स को समझें

3- फीलिंग्स को समझें

जिस परिवार में सभी लोगों की भावनाओं का आदर होता है, वहां हमेशा प्यार भरा माहौल रहता है। इसलिए आपको घर के बच्चे की बातों को भी उतनी ही अहमियत देनी चाहिए जितनी आप घर के बड़ों की बातों को देते हैं । इसके साथ ही परिवार के बड़ों के सम्मान का पूरा ध्यान रखना भी आपकी ही जिम्मेदारीहै।

4- जिम्मेदारी उठाएं

4- जिम्मेदारी उठाएं

परिवार की खुशहाली के लिए सबसे जरुरी बात ये होती है कि आप अपनी जिम्मेदारी खुद उठाएं। आप अपने काम को दूसरों पर ना डालकर उसे खुद करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप घरवालों की नजरों में हमेशा सम्मानित तौर पर ही देखे जाएंगे।

5- आदर का भाव रखें

5- आदर का भाव रखें

अपने परिवार में अपने बड़ों के साथ आदर का भाव रखें। इसके अलावा अपने पार्टनर का सम्मान करें, उन्हें समझने की कोशिश करें। इससे आपके रिश्तों में मजबूती आएगी क्योंकि सम्मान प्यार और नजदीकियां बढ़ाने की पहली सीढ़ी है।

English summary

these five things can improve your family bond

Through this article, we will tell you how you can keep love in the family.
Story first published: Friday, June 30, 2017, 15:35 [IST]
Desktop Bottom Promotion