For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पति के दिल में जगह बनाने के लिए इग्नोर ना करें ये बातें

By Arunima Kumari
|
Relationship Tips: Partner को खुश रखना चाहतें हैं तो कभी न Ignore करें ये बातें | Boldsky

कहा जाता है कि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता और कहीं ना कहीं अपरिपूर्णता भी एक तरह की सुंदरता है। क्या ऐसा सच में है और हम इसे मानते हैं? तो जवाब है हां हम इसे मानते हैं। हर इंसान गलतियां करता है, इसलिये कोई इंसान परफेक्ट नहीं हो सकता। लेकिन जब बात पत्नी की आती है, तो पुरुष पूर्णता की तलाश करते हैं। यानि कि हर पुरुष की चाहत एक आदर्श पत्नी की होती है। तो चलिए इस बारे में बात करते हैं कि एक महिला को विवाह में ऐसी क्या चीज़ें करनी चाहिए, जिससे वो अपने पति के लिये एक परफेक्ट पत्नी बन सकती है।

यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है जिसे आपको ध्यान लगाकर समझने की ज़रूरत है। ये आसान और मौलिक तथ्य हैं जो हर पति अपनी पत्नी से उम्मीद करता है। अगर आप अपने पति को खुश रखना चाहती हैं तो आपको शादी के इन आसान सिद्धांतों को फॉलो करना होगा।

perfect-wife-do-you-fit-into-it-things-do-order-be-one

हम सभी जानते हैं कि विवाह को निभाना और इसमें खुशहाली कायम रखना आसान नहीं है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि पार्टनर के साथ आपकी बॉन्डिंग कैसी है और आप एक-दूसरे को कितना समझते हैं।

शादी एक महिला और पुरुष को जोड़ता है, महिलाओं को जटिल और पुरुषों को सरल माना गया है। इस हिसाब से लगता है कि शादी के बंधन को निभाना आसान होगा लेकिन यह इतना आसान होता नहीं है। इसके पीछे वजह यह है कि शादी के कुछ मूलभूत सिद्धांतों को पुरुष और महिलाएं फॉलो करना भूल जाते हैं।

यह आर्टिकल उन सभी महिलाओं के लिए है जो अपनी शादी को मज़बूती देने के लिये खुद को बेहतर बनाने के लिए तैयार हैं और ये समझना चाहती हैं कि वो कहां गलत हैं। तो चलिए उन चीज़ों के बारे में बात करते हैं जो एक महिला को परफेक्ट पत्नी बना सकता है।

1. वफादारी

हां, वफादारी शादी के लिये सबसे महत्वपूर्ण है। विवाह में एक दूसरे को समझना और हर मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे के साथ खड़े रहना ज़रूरी है। विवाह में आवश्यक है कि एक-दूसरे के प्रति वफादार रहें, चाहे स्थितियां कैसी भी हो। आपको अपने साथी पर भी भरोसा रखना चाहिए कि वो आपको धोखा नहीं देंगे। एक आदर्श पत्नी होने के लिए, आपको हर पल अपने साथी के प्रति वफादार होना चाहिए। यहां तक कि अगर आप और आपके पति किसी मुश्किल दौर से गुज़र रहे हों तो भी आपको अपने पति के प्रति वफादार होना चाहिए। अगर आप अपने पति से प्यार करती हैं और वो भी आपसे प्रेम करते हैं तो परिस्थितियां कैसी भी हों आप दोनों उसका आसानी से सामना कर पाएंगे और आपके रिश्ते को मज़बूती मिलेगी।

2. ईमानदारी

कामयाब शादी के लिये ईमानदारी भी ज़रूरी है। एक आदर्श पत्नी होने के लिए, आपको ईमानदार होने की आवश्यकता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि स्थिति कितनी खराब है या आपके खिलाफ है। ईमानदारी एक सफल शादी का रास्ता है। शादी में ना सिर्फ पति को बल्कि पत्नी को भी ईमानदार होना चाहिए। अगर पार्टनर में से कोई एक भी रिश्ते को लेकर ईमानदार नहीं है तो रिश्ता टूट सकता है। अगर रिश्ते के प्रति ईमानदारी नहीं है तो ऐसी शादी ज़्यादा दिन तक नहीं टिक पाती है।

एक आदर्श पत्नी होने के लिये ज़रूरी है कि आप रिश्ते के प्रति पूरी तरह ईमानदर और समर्पित रहें और अपने पति से ऐसी कोई बात ना छिपाएं, जो आगे चलकर रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है।

3. देखभाल

जन्म से ही पुरुष की तुलना में महिला ज्यादा केयरिंग होती है। लेकिन एक विवाहित महिला को ना सिर्फ खुद का ख्याल रखना होता है बल्कि अपने पति और ससुरालवालों का भी ख्याल रखना पड़ता है। हर पति को एक केयरिंग पत्नी पसंद होती है, जो उनकी सबसे ज़्यादा केयर करें। वे एक केयरिंग महिला से शादी करने की चाहत रखते हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि ऐसी महिला से वो ज्यादा कनेक्ट कर सकते हैं।

पुरुष अपनी पत्नी में एक दोस्त, पार्टनर, प्रेमिका और एक मां के रूप की तलाश करते हैं। अगर आप उन्हें ये सब दे रही हैं तो आपमें वो एक आदर्श पत्नी की छवि देखते हैं।

4. संवेदनशीलता

विवाह में यह एक बुनियादी आवश्यकता है। संवेदनशीलता आपको दयालु बनाता है और हर आदमी एक संवेदशील पत्नी की तलाश करता है। किसी भी नकारात्मक भावनाओं के प्रति दयालु होने के नाते आपके पति को लगता है कि आप परिपूर्ण और समझदार हैं। आपको यह दिखाने की ज़रूरत है कि आप उनकी बहुत परवाह करती हैं, जो उन्हें अच्छा महसूस कराती है। यदि आप उनकी भावनाओं के प्रति संवेदनीशील हैं और उन्हें समझती हैं, तो आप अपने पति की आंखों में आदर्श पत्नी होंगी।

5. अंतरंगता

अंतरंगता शादी के रिश्ते के लिये बहुत ज़रूरी है। पति-पत्नी के बीच अंतरंग संबंध उन्हें और करीब लाता है और रिश्ते को मज़बूत बनाता है। जब तक रिश्ते में घनिष्ठता और अंतरंगता रहती है, तब तक विवाह के रिश्ते का टूटना मुश्किल होता है। पति-पत्नी के बीच अंतरंगता की कमी रिश्ते को टूटने के कगार पर ला सकती है।

इन सभी गुणों की मौजूदगी एक महिला को आदर्श पत्नी बनाती है, अगर आपको लगता है कि आपके अंदर इनमें से किसी एक की कमी है तो इसे दूर कर अपने रिश्ते को मज़बूत करें। याद रखें कि अपने पति की नज़र में आदर्श पत्नी बनना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस इन बातों का ध्यान रख कर आप अपनी शादी को कामयाब और रिश्ते को परिपूर्ण बना सकती हैं।

English summary

Perfect Wife: Do You Fit Into It? Things To Do In Order To Be One

Perfect wife: do you fit into it? Things to do in order to be one. We have all heard no humans are perfect and imperfection is a beauty. Do we believe it? Yes, we do. Every human makes mistakes. So, no one is perfect.
Story first published: Tuesday, May 29, 2018, 10:58 [IST]
Desktop Bottom Promotion