For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Married Life में इन तरीकों से लौटाएं खोया हुआ विश्‍वास

|

हर किसी की शादीशुदा ज़िंदगी में कभी ना कभी एक समय ऐसा आता है जब विश्‍वास की डोर टूटने या कच्‍ची पड़ने लगती है। पार्टनर के धोखा देने पर दोबारा विश्‍वास करना बहुत मुश्किल होता है। प्‍यार में धोखे को आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है और ऐसे में दोबारा विश्‍वास करना और भी ज़्यादा मुश्किल हो जाता है।

आज कई कारणों से मैरिड कपल के बीच विश्‍वास की डोर कच्‍ची पड़ती जा रही है। आपको अपने पार्टनर का प्‍यार हासिल करने के लिए सबसे पहले उसका भरोसा जीतना पड़ता है और अगर यही भरोसा टूटने लगे या कमज़ोर हो जाए तो रिश्‍ते में मुश्किलें आने लगती हैं।

rebuilding-trust-marriage-follow-these-steps

रिश्‍ते में दोबारा से प्‍यार लाने के लिए उसमें भरोसे को फिर से ज़िंदा करना पड़ता है और तभी कोई शादी सफल हो सकती है। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने पार्टनर का भरोसा फिर से हासिल कर सकते हैं। वैसे एक बार भरोसा टूट जाए तो उसे वापस पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आज इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप अपने पार्टनर का विश्‍वास दोबारा जीत सकते हैं।

पार्टनर का भरोसा दोबारा जीतने के लिए ये 5 तरीके आपके काम आ सकते हैं:

अतीत को पीछे ही छोड़ दें

अगर आपको अपने पार्टनर पर दोबारा भरोसा करने में मुश्किल हो रही है तो आप अब तक उनके अतीत को पकड़कर बैठे हैं। अपने रिश्‍ते में भरोसे को दोबारा बनाने के लिए आपको अतीत को भूलना होगा। इसे पकड़कर बैठे रहने से आपके रिश्‍ते में खुशियां नहीं आएंगीं। आपको अपने पार्टनर के धोखे की कड़वी यादों को भुलाना ही होगा। अतीत को भुलाकर आप अपने रिश्‍ते को एक नया भविष्‍य दे सकते हैं।

प्‍यार करने का करें फैसला

एक बार भरोसा खोने के बाद उसे वापस कायम करना मुश्किल होता है। अगर आप खुद से वादा करें कि आप सब कुछ भुलाकर अपने पार्टनर को फिर से पहले की तरह प्‍यार करेंगे तो सब कुछ ठीक हो सकता है। सब कुछ भुलाकर प्‍यार करने पर आपके बीच दोबारा भरोसा बन सकता है। अपनी शादी को बचाने के लिए आप इतना तो कर ही सकते हैं। प्‍यार करने से अपने आप ही आपके रिश्‍ते में विश्‍वास आ जाएगा। इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन सब ठीक हो जाएगा।

शादी के भविष्‍य के लिए निर्धारित करें लक्ष्‍य

अपनी शादी को सफल और खुशहाल बनाने के लिए आप दोनों को मिलकर कुछ लक्ष्‍य बनाने पड़ेंगे। शादी में भरोसे के बिना आप रिश्‍ते को खुशहाल नहीं बना सकते हैं। अगर आप अपने फ्यूचर के लिए कुछ लक्ष्‍य बना लेंगे तो आप और आपका पार्टनर एकसाथ मिलकर उस पर काम कर सकते हैं। इससे दोबारा भरोसा पाने में मदद मिलती है।

वापस करें कमिटमेंट

जब तक आप अपनी शादी में पुरानी वाली कमिटमेंट नहीं देंगे तब तक उसमें विश्‍वास पनप ही नहीं पाएगा। अगर आपके पार्टनर ने आपको धोखा दिया है तो एक बार अपने रिश्‍ते को मौका जरूर दें। कमिटमेंट के बिना आप दोनों के रिश्‍ते में फिर से भरोसा नहीं आ पाएगा। इसके बिना रिश्‍ते में प्‍यार भी नहीं रह पाएगा।

Relationship Tips: Partner को खुश रखना चाहतें हैं तो कभी न Ignore करें ये बातें | Boldsky

मन की बात करें शेयर

अपने दर्द को बांटने में कोई बुरी बात नहीं है। ये जख्‍म के भरने का एक तरीका है। इससे आप दोबारा विश्‍वास करना भी सीख सकते हैं। शादी के रिश्‍ते में दो लोगों को अपने पार्टनर के साथ अपनी भावनाओं और मन की बातों को बांटना होता है।

आपको अपने पार्टनर को बताना चाहिए कि आप उनके लिए कैसा महसूस करते हैं। साथ ही उन्‍हें ये भी बताएं कि उनके धोखे ने आपको कितना अंदर तक तोड़कर रख दिया है। इससे आप दोनों के बीच का खोया हुआ प्‍यार वापस आ सकता है।

कई बार अपने पार्टनर से किसी बात का बदला लेने के चक्‍कर में लोग धोखा देने लगते हैं। ऐसे रिश्‍ते में प्‍यार और विश्‍वास खोने लगता है लेकिन अगर आप अपने रिश्‍ते में प्‍यार और विश्‍वास को दोबारा लाना चाहते हैं तो इस काम में ऊपर बताई गई बातें आपकी मदद कर सकती हैं।

English summary

Rebuilding Trust In Marriage; Follow These Steps

Rebuilding trust in marriage. Follow these 5 steps. Whether it is infidelity or any other way, by which the trust in the marriage is broken.
Story first published: Wednesday, May 30, 2018, 11:07 [IST]
Desktop Bottom Promotion