For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लोगों को पैसों से बढ़कर किसी दूसरी चीज से मिलती है खुशी, सर्वे में हुआ खुलासा

|

हर इंसान एक बेहतर जिंदगी चाहता है, जहां उसे हर तरह की सुख सुविधाएं मिले। उसके पास इतना धन हो की अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसे कभी समझौता ना करना पड़े। अपनी लाइफस्टाइल और लिविंग स्टैण्डर्ड को बेहतर बनाने के लिए वो दिन रात मेहनत करता है ताकि अच्छा पैसा कमा सके।

marriage is an important key to happiness

कुछ लोग कहते हैं कि पैसे से सबकुछ खरीदा जा सकता है लेकिन हाल ही में हुआ सर्वे कुछ और ही कहता है। सभी को पैसा चाहिए लेकिन शादी एक ऐसी चीज है जिसे लोगों ने इसे धन दौलत से भी ऊपर रखा है।

सर्वे से जुड़ी जानकारी

सर्वे से जुड़ी जानकारी

जो लोग जिंदगी में सिर्फ रूपये को ही अहमियत देते थे वो रिश्तों से जुड़ी इस जानकारी के बाद से हैरान और परेशान हैं। ऑफिस फॉर नेशनल स्टेटिस्टिक्स में एक सर्वे छपा है जिसके मुताबिक अच्छी सेहत के बाद लोगों ने ये स्वीकारा की वो सबसे ज्यादा खुश शादी से होते हैं। लोगों को जिन चीजों से खुशी मिलती है उस लिस्ट में उन्होंने शादी को पैसों से ऊपर रखा है। लोगों से ये सवाल किया गया कि किस वजह से उनकी जिंदगी भरी-पूरी है और इसके जवाब में लोगों ने शादी को चुना।

Most Read:शुक्रनीतिः जीवनसाथी और इन 2 चीजों को कभी ना छोड़े दूसरों के भरोसे, श्रीराम भी थे पछताएMost Read:शुक्रनीतिः जीवनसाथी और इन 2 चीजों को कभी ना छोड़े दूसरों के भरोसे, श्रीराम भी थे पछताए

क्या कहते हैं आंकड़े

क्या कहते हैं आंकड़े

इस सर्वे में शादीशुदा लोगों का लाइफ सेटिस्फैक्शन 9.9 प्रतिशत उन लोगों की तुलना में ज्यादा था जिनके पार्टनर की मौत हो चुकी थी। इसके अलावा शादीशुदा जोड़े तलाकशुदा लोगों की तुलना में भी 8.8 प्रतिशत ज्यादा संतुष्ट थे।

कब किया गया ये सर्वे

कब किया गया ये सर्वे

ये सर्वे ब्रिटेन में अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 के बीच में पूरा कराया गया था। गौर करने वाली बात ये है कि 2011-12 में किए गए इस तरह के एक सर्वे में लोगों ने अपनी जॉब को खुशी का सबसे बड़ा कारण माना था।

Most Read:चाणक्य नीति: मर्द अपनी इन चार बातों को राज ही रखें, ना करें किसी से भी साझाMost Read:चाणक्य नीति: मर्द अपनी इन चार बातों को राज ही रखें, ना करें किसी से भी साझा

English summary

survey reveals marriage is an important key to happiness

According to a survey by England’s Office for National Statistics (ONS), people living in England believe marriage is one of the important keys to happiness.
Desktop Bottom Promotion