For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

18 साल बाद हुआ धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का तलाक, जानें क्यों शादी के कई साल बाद भी हो जाता है डिवॉर्स

|

कोई भी शादीशुदा रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होता है। कई बार प्यार, विश्वास और सम्मान होने के बाद भी शादीशुदा रिश्ता टूट जाता है। कई बार ना चाहते हुए भी रिश्ता टूट जाता है। कोई भी कपल शादी उम्रभर साथ रहने के लिए करता है। शादी की शुरुआत में कोई भी कपल अलग होने की बात नहीं सोचते है। कहा जाता है कि शादी की शुरुआत अच्छी होती है तो अंत भी अच्छा होता है। अक्सर आपने अपने बड़े लोगों से सुना होगा की अगर आपकी शादी 2 से 3 साल तक चल जाती है तो फिर आपकी शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी नहीं आएगी। वहीं पिछले काफी समय से लोग अपनी शादी के 10 से 18 साल बाद तलाक ले रहे हैं। शादी के इतने लंबे समय बाद अलग होना इतना आसान नहीं होता है। साउथ फिल्मों के पावर कपल धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने शादी के 18 साल बाद तलाक लिया है। उनके तलाक की खबर सुन फैंस को झटका लगा है। आखिर शादी के इतने सालों बाद तलाक क्यों, चलिए जानते हैं शादी के इतने लंबे समय बाद तलाक क्यों होता है। तलाक होने के क्या कारण है।

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के तलाक का कारण

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के तलाक का कारण

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की तलाक की खबर से सबको झटका लगा है। अभी तक इनके तलाक का कारण और वजह का किसी को कुछ नहीं पता है, लेकिन इनके तलाक की खबर ने हर किसी हैरत में डाल दिया है। हर कोई उनकी शादी टूटने की वजह से कयास लगा रहे हैं। धनुष ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह पत्नी ऐश्वर्या से अलग हो रहे हैं। धनुष और ऐश्वर्या ने शादी के 18 साल बाद अपने रिश्ते को खत्म किया है। धनुष और ऐश्वर्या के दो बच्चे हैं।

ऑफिस में आपके पति पर कोई डाल रहा है डोरे तो उस महिला को ऐसे करें हैंडलऑफिस में आपके पति पर कोई डाल रहा है डोरे तो उस महिला को ऐसे करें हैंडल

पार्टनर का ख्याल ना रखना

पार्टनर का ख्याल ना रखना

शादी होने के बाद कुछ सालों तक पार्टनर एक दूसरे का काफी अच्छे से ध्यान रखते हैं। समय के साथ साथ पार्टनर एक दूसरे को इग्नोर करने लगते हैं। इग्नोरेंस की वजह से रिश्ते में कड़वाहट आने लगती हैं। शुरुआत में कपल ध्यान नहीं देता है। यही कड़वाहट तलाक का कारण बन सकती है।

शादी के बाद भी एक्स की याद कर रही है आपको परेशान तो तलाक की नौबत आने से पहले कर लें ये कामशादी के बाद भी एक्स की याद कर रही है आपको परेशान तो तलाक की नौबत आने से पहले कर लें ये काम

उम्मीदें

उम्मीदें

शादी के शुरुआती समय में कपल एक दूसरे से ज्यादा उम्मीद नहीं रखते हैं लेकिन समय के साथ साथ प्यार के साथ उम्मीदें भी बढ़ती है। शादी के 10 साल बाद पार्टनर से काफी उम्मीदें होती है। जब उम्मीदें पूरी नहीं होती है तो रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है जिसकी वजह से तलाक हो सकता है।

पार्टनर के साथ सुबह करें ये काम, दिनभर मूड रहेगा रोमांटिकपार्टनर के साथ सुबह करें ये काम, दिनभर मूड रहेगा रोमांटिक

बेवफाई

बेवफाई

किसी भी कपल का रिश्ता खत्म होने का सबसे बड़ा कारण बेवफाई होती है। आज कल तलाक का सबसे बड़ा कारण बेवफाई ही है। शादी के 10 से 15 साल बाद अफेयर की वजह से भी तलाक हो जाता है।

हर नई दुल्हन को करना पड़ता है ऐसी स्थिति का सामनाहर नई दुल्हन को करना पड़ता है ऐसी स्थिति का सामना

बातें छुपाना

बातें छुपाना

शादी के कुछ साल तक कपल एक दूसरे को सारी बाते बताते है लेकिन शादी के लंबे समय बात एक दूसरे से बात छुपाने की वजह से भी तलाक हो सकता है। पति या फिर पत्नी का अपने पार्टनर से बाते छिपाना रिश्ते को कमजोर करता है साथ ही दूसरे पार्टनर को मानसिक तनाव भी देता है जिससे भी तलाक हो सकता है।

कहीं आप अपने ही रिश्‍तें में यूज तो नहीं हो रहें हैं, इन इशारों से समझेकहीं आप अपने ही रिश्‍तें में यूज तो नहीं हो रहें हैं, इन इशारों से समझे

लड़ाई

लड़ाई

पति पत्नी के बीच छोटे-मोटे लड़ाई झगड़ा होना बहुत ही आम बात है। लेकिन यही लड़ाई कई बार तलाक का कारण बन जाता है। दरअसल लंबे समय तक आपस में लड़ने से रिश्ते में प्यार कम हो जाता है जिसकी वजह से तलाक की नौबत आ जाती है।

शादी के बाद ऑफिस सहकर्मी से अट्रैक्शन होना, फीलिंग्स कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये टिप्सशादी के बाद ऑफिस सहकर्मी से अट्रैक्शन होना, फीलिंग्स कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

आजादी की कमी

आजादी की कमी

कई बार शादी टूटने का कारण आजादी की कमी भी होती है। कई बार पति या फिर पत्नी अपने पार्टनर को अपनी बात दिल खोलकर नहीं कर पाते हैं। कुछ रिश्तों में प्यार होता है लेकिन आजादी नहीं होती है। इसी वजह से भी तलाक हो जाता है। रिश्ते में प्यार के साथ साथ आजादी होना भी बहुत जरुरी है।

शादी से पहले कराएं मेडिकल कुंडली का मिलान, जिदंगी भर रहेगा साथशादी से पहले कराएं मेडिकल कुंडली का मिलान, जिदंगी भर रहेगा साथ

Read more about: relationship marriage divorce
English summary

Dhanush Aishwarya Separated After 18 Years Of Togetherness Know Reasons Of Divorce In Hindi

Dhanush Aishwarya Separated After 18 Years Of Togetherness Know Reasons Of Divorce In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion