For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शादी के बाद ऑफिस सहकर्मी से अट्रैक्शन होना, फीलिंग्स कंट्रोल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

|

कई बार ऑफिस में काम करते वहीं किसी से प्यार हो जाता है। प्यार होना कोई गलत बात लेकिन शादी के बाद ऑफिस का प्यार जी का जंजाल बन सकता है। ऑफिस में अक्सर लोग अपने सहकर्मी के प्रति आकर्षित हो जाते है। शादीशुदा होने के बाद भी किसी के लिए क्रश होना सामान्य है। कई बार दूसरे पुरुष और महिला की तरफ अट्रैक्शन होना चीटिंग माना जाता है उन्हें लगता है कि शादीशुदा होने के बाद किसी का ख्याल मन में आना गलता है।

Extramarital Attraction

ऐसा जरुरी नहीं है कि किसी के प्रति अट्रैक्शन एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ही हो, लेकिन शादीशुदा होने के बाद एक्सट्रा मैरिटल क्रश और अट्रैक्शन का को सही तरीके से हैंडल करना जरुरी है नहीं तो यह आपके हंसते खेलते परिवार को खराब कर सकता है। चलिए जानते हैं ऑफिस में किसी के प्रति अट्रैक्शन की फीलिंग्स कंट्रोल करने के लिए क्या करें।

पार्टनर से करें बात

पार्टनर से करें बात

शादी के कुछ समय बाद रिश्ते में एक मोनोटनी से ही जाती है। इस मोनोटनी से बाहर निकलने की कोशिश करें। अगर आपको अपने पार्टनर की कोई बात, बर्ताव नहीं पसंद है या फिर उनकी किसी आदत को बदलना चाहती है तो अपने पार्टनर से बात करें।

शादी से पहले कराएं मेडिकल कुंडली का मिलान, जिदंगी भर रहेगा साथशादी से पहले कराएं मेडिकल कुंडली का मिलान, जिदंगी भर रहेगा साथ

खुद को समझाएं

खुद को समझाएं

अगर आपका किसी के प्रति अट्रैक्शन है तो उस फीलिंग्स से भागे नहीं बल्कि उसे स्वीकार करें। आप अपने पति के साथ के रिश्ते को समझे कि कहीं कोई कमी तो नही है। आपके अपने पार्टनर से क्या उम्मीदें हैं, क्या परेशानी है, कहां दिक्कत है इस सब सवालों के जवाब दें। शादीशुदा होने के बाद भी दूसरे इंसान के लिए फिलिंग आना आप एक वेकअप कॉल की तरह लें सकती है। अगर आपका किसी पर क्रश है तो क्रश कुछ समय के लिए होता है, अपने क्रश से कम इंटरेक्शन रखें दूरी बनाकर रखें। इससे आप अपनी शादीशुदा लाइफ खराब होने से बचा सकते हैं।

क्या आपकी पत्नी का भी चढ़ा रहता है पारा? इन तरीकों से करें उन्हें डीलक्या आपकी पत्नी का भी चढ़ा रहता है पारा? इन तरीकों से करें उन्हें डील

सेट करें कपल गोल्स

सेट करें कपल गोल्स

शादी के कुछ समय बाद पार्टनर के साथ टाइम बिताने का समय नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से दूरी आ जाती है। आप अपने पार्टनर के साथ कॉफी प्लान करें। लॉन्ग ड्राइव पर जाएं। वीकेंड में कहीं बाहर जाने का प्लान बनाएं। ये छोटी छोटी चीजें रिश्ते को मजबूत बनाती है। आप शाम को साथ में वॉक पर भी जा सकते है। डिनर के बाद एक साथ वॉक करना आपके रिश्ते में नई जान डाल सकता है।

सास-ससुर की किचकिच से हैं परेशान तो इन टिप्स की मदद से खुद को रखें शांतसास-ससुर की किचकिच से हैं परेशान तो इन टिप्स की मदद से खुद को रखें शांत

English summary

How Do Deal With Extramarital Attraction At Office In Hindi

How Do Deal With Extramarital Attraction At Office In Hindi. Read On.
Story first published: Wednesday, November 17, 2021, 15:25 [IST]
Desktop Bottom Promotion