For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शादीशुदा कपल्स लॉकडाउन के दौरान न करें ये गलतियां, वरना पड़ेगा पछताना

|

पति पत्नी का रिश्ता अटूट और बेहद पवित्र माना गया है। विवाह के बाद पति पत्नी हर मोड़ पर एक दूसरे का साथ देते हैं। कभी कभी बहस-तकरार होती है तो कभी प्यार मोहब्बत की बरसात होती है। पूरे देश में लॉकडाउन लग जाने के बाद अब शादीशुदा जोड़ों को साथ में समय बिताने का भरपूर मौका मिल रहा है। इस तरह की स्थिति सभी लोगों के लिए नयी है।

Married Couple Should Not Do These Mistakes During Lockdown

लॉकडाउन का ये समय पति पत्नी को अपने रिश्ते मजबूत करने का मौका दे रही है, मगर साथ ही झगड़े की संभावना भी बराबर बनी हुई है। दोनों पार्टनर वर्किंग हो या नहीं, इतना वक्त साथ में बिताने के समय कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है।

इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब कई कंपनियों ने आने वाले समय में अपने कर्मचारियों को घर से ही काम जारी रखने के निर्देश दिए हैं। अगर आप चाहते हैं कि पति पत्नी के बीच लॉकडाउन का ये समय हंसी खुशी और प्यार से गुजरे तथा पार्टनर के साथ किसी तरह की तकरार न हो तो इन गलतियों को करने से बचें।

आपका पार्टनर नहीं है पंचिंग बैग

आपका पार्टनर नहीं है पंचिंग बैग

शुरुआत में सभी लोग घर से काम करने को लेकर उत्साहित थे, मगर जब रोज रोज ऐसा करना पड़े तो ये बोरिंग भी लगने लगता है। घर से काम करने के दौरान हो सकता है आप अपने वरिष्ठों की उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन न कर पाएं। वर्क फ्रॉम होम करने से काम की क्वालिटी पर भी असर पड़ता है। अब इसके लिए आप अपने पार्टनर को न तो जिम्मेदार मानें और न ही उन पर इस बात का गुस्सा निकालें। ऑफिस के काम से अगर मूड चिड़चिड़ा हो रहा है तो आपका थोड़ी देर चुप रहना ही बेहतर है। अपना वर्किंग शिफ्ट खत्म कर लेने के बाद आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। उस समय आप अपनी समस्या उनसे डिस्कस कर सकते हैं।

Most Read: आपके पति हैं बोरिंग तो लॉकडाउन में इन टिप्स की मदद से बनाएं उन्हें रोमांस किंगMost Read: आपके पति हैं बोरिंग तो लॉकडाउन में इन टिप्स की मदद से बनाएं उन्हें रोमांस किंग

काम की जिम्मेदारी सिर्फ एक पर

काम की जिम्मेदारी सिर्फ एक पर

यदि आपने घर के कामकाज के लिए कोई हेल्पर लगा रखा था तो वो भी लॉकडाउन लग जाने के कारण काम पर नहीं आ सकते हैं। ऐसे में घर के सारे कामकाज लोगों को खुद से ही करने पड़ रहे हैं। दोनों वर्किंग हों या दोनों में से कोई एक वर्क फ्रॉम होम कर रहा हो, घर के कामों की जिम्मेदारी दोनों को निभानी चाहिए। किसी एक द्वारा घर के झाड़ू, बर्तन, कपड़े, खाना आदि का काम करने से झगड़ा होने की संभावना अधिक रहती है।

साथ रहकर भी साथ न रहें

साथ रहकर भी साथ न रहें

ज्यादा समय तक एक दूसरे के करीब रहने से भी झगड़े की संभावना बढ़ जाती है। पर इस स्थिति में आप कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं। आप बस इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर के हर काम में अपनी टांग न अड़ाएं। आप उन्हें पर्सनल स्पेस देंगे तो आपको भी खुद के लिए समय मिलेगा।

Most Read: इस तरह के लोगों के साथ कभी भी न बनाएं शारीरिक संबंध, आखिर में आपको ही होगा पछतावाMost Read: इस तरह के लोगों के साथ कभी भी न बनाएं शारीरिक संबंध, आखिर में आपको ही होगा पछतावा

लॉकडाउन का मतलब बार बार सेक्स नहीं

लॉकडाउन का मतलब बार बार सेक्स नहीं

घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी है। लॉकडाउन के कारण आपको न चाहते हुए भी घर पर ही रहना पड़ रहा है। मगर इसका मतलब ये नहीं है कि आप इस समय का इस्तेमाल केवल शारीरिक संबंध बनाने के लिए करें। याद रखें कि किसी भी चीज की अति बुरी होती है। आपके बार बार सेक्स की डिमांड से आपके पार्टनर का मन इससे ऊब सकता है। आप कडलिंग में समय बिताएं और बार बार इंटिमेट रिलेशन बनाकर इसे बोरिंग न बनाएं।

Most Read: सेक्स के दौरान आपकी ये छोटी छोटी बेवकूफियां पार्टनर का रोमांटिक मूड कर देती है चौपटMost Read: सेक्स के दौरान आपकी ये छोटी छोटी बेवकूफियां पार्टनर का रोमांटिक मूड कर देती है चौपट

English summary

Married Couples Should Avoid These Mistakes During Lockdown

Here are some mistakes all you married couples should avoid making now during lockdown period.
Desktop Bottom Promotion