For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में बढ़ते टकराव को दूर करने के लिए करके देखें ये पांच काम

|

अधिकतर लोग अपनी शादीशुदा जिंदगी में अपनी ओर से बहुत कम मेहनत करते हैं और उसको ख़ास बनाने के लिए प्रयास करना बंद कर देते हैं। लेकिन शादी के कुछ वर्ष गुज़रने के बाद यदि रिश्ते में पर्याप्त समय निवेश नहीं किया जाएं तो गलतफहमियां, नाराज़गी, साथ समय ना बिताना आदि समस्याएं बहुत बड़ी बन जाती हैं और रिश्ते के अंत तक बात पहुँच जाती है। ऐसे में आप और आपके पार्टनर कुछ ऐसी चीज़ें कर सकते हैं जो आपके रिश्ते को इन समस्याओं से बचा सकती हैं-

अपने पार्टनर की खुशियों का रखें ख्याल

अपने पार्टनर की खुशियों का रखें ख्याल

हर परिस्थिति में अपने पार्टनर की खुशियों और उसकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखें। ऐसा करने से उनको रिश्ते में अपनी अहमियत का अहसास होगा और ये आप दोनों के बीच विश्वास, प्रेम और एक दूसरे के प्रति देखभाल के भाव को बढ़ाएगा।

हेल्थी रिलेशनशिप वालों से ही रखें दोस्ती

हेल्थी रिलेशनशिप वालों से ही रखें दोस्ती

जब हम खुद को नकारात्मक लोगों या संबंधों के दायरे में रखते हैं तब उसका प्रभाव हमारे आपसे रिश्तों में भी पड़ने लगता है। इसलिए हमेशा ऐसे कपल्स या विवाहित जोड़ों के संपर्क में या दोस्ती में रहें जिनके खुद के आपसी रिश्ते बहुत अच्छे और मधुर हों। यह आप दोनों को अपनी समस्याओं को कम करने के लिए प्रेरणा और समाधान देता है।

नई शुरुआत को दें एक मौका

नई शुरुआत को दें एक मौका

कई बार रिश्ते में एक प्रकार का ठहराव आ जाता है और यह आपस की समस्याओं के हल ना हो पाने के कारण होता है। ऐसे में आप दोनों को अपने रिश्ते को एक नई शुरुआत देनी चाहिए। फिर से आपस में फ़्लर्टिंग, लॉन्ग ड्राइव्स, डेट्स, किसी ट्रिप पर जाना, लम्बी लम्बी चैटस करना या एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट्स देना आदि इस नई शुरुआत का हिस्सा हो सकता है।

अपने नकारात्मक व्यवहार को पहचानें

अपने नकारात्मक व्यवहार को पहचानें

रिश्ते में आ रही समस्याओं का कारण स्वयं की नकारात्मकता ही होती है। आपको और आपके पार्टनर को अपने व्यवहार की नकारात्मकता के पैटर्न को पहचानना चाहिए और उसे कम करने के प्रयास करने चाहिए। व्यवहार में सकारात्मक बदलाव से आप अपने रिश्ते को बचा सकते हैं।

किसी प्रोफेशनल की लें मदद

किसी प्रोफेशनल की लें मदद

जब चीज़ें खुद के कंट्रोल से बाहर चली जाती है तब किसी प्रोफेशनल की मदद लेने में कोई बुराई नहीं। आज के आधुनिक जीवन में अपने रिश्ते को सुधारने के लिए मैरिज काउंसलर के पास जाना एक अच्छा विकल्प होता है। वे आप दोनों को बिना जज करें, दोनों की बातें सुनकर आपके आपसी सम्बन्ध को सुधारने के प्रयास करते हैं और रिश्ते को एक नई दिशा देते हैं।

नोट: यह सूचना इंटरनेट पर उपलब्ध मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। बोल्डस्काई लेख से संबंधित किसी भी इनपुट या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी और धारणा को अमल में लाने या लागू करने से पहले कृपया संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

English summary

Things To Do If Your Marriage Is Going Through A Bad Phase In Hindi

If you are facing struggle in your relationship, try these tips to overcome.
Story first published: Tuesday, May 24, 2022, 12:01 [IST]
Desktop Bottom Promotion