For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

यह संकेत नजर आएं तो समझ लीजिए कि Second Date में उसे नहीं है कोई दिलचस्पी

|

फर्स्ट डेट को लेकर यकीनन हर कपल के मन में बेहद एक्साइटमेंट होती है। जहां एक ओर वह अपने पार्टनर को लेकर कई तरह के सपने संजोते हैं, वहीं उनके मन में एक घबराहट यह भी होती है कि क्या वह अपने पार्टनर को पसंद आएंगे या नहीं, और वह सामने वाली की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे या नहीं। ऐसे कई सवाल एक साथ मन में उठते हैं। इसलिए, पहली डेट को लेकर कपल्स कई तरह की तैयारियां करते हैं। इतना ही नहीं, पहली डेट के बाद यह जानने की इच्छा भी तीव्र हो जाती है कि वास्तव में आपके पार्टनर को पहली मीटिंग में आप कैसे लगे? यह जरूरी नहीं है कि सामने वाले व्यक्ति को आप पसंद ही आए। ऐसा भी हो सकता है कि फर्स्ट मीटिंग के बाद वह खुश ना हो और उसे ऐसा लगे कि आप उसके सोलमेट नहीं हैं और इसलिए वह आपसे दोबारा मिलने की इच्छा ना रखता हो। हालांकि, आप इसे कुछ संकेतों के जरिए पहचान सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन संकेतों के बारे में-

फर्स्ट डेट का जल्दी खत्म होना

फर्स्ट डेट का जल्दी खत्म होना

जब हम किसी से पहली बार मिलते हैं और अगर वह हमें अच्छा लगता है तो उसके साथ वक्त कब बीत जाता है, इसका पता ही नहीं चलता। इतना ही नहीं, हम पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं। लेकिन आप जिसके साथ डेट पर गई हैं, वह आपके साथ डेट को जल्दी से जल्दी खत्म करना चाहता है तो यह संकेत हो सकता है कि उसे आपका साथ पसंद नहीं आया, इसलिए वह अपनी डेट को जल्दी निपटाना चाहता है। यह इस बात का भी संकेत है कि वह आपके साथ कभी भी दूसरी डेट पर नहीं जाना चाहेगा।

सेकंड डेट फिक्स ना करना

सेकंड डेट फिक्स ना करना

जब हम किसी से मिलते हैं और उसे हम पसंद आते है तो वह हमसे यह जरूर पूछता है कि फिर कब मिलोगी। इस तरह पहली डेट पर ही अक्सर सेकंड डेट की प्लानिंग हो जाती है। लेकिन अगर वह आपसे दूसरी बार मिलना नहीं चाहता है तो यकीनन वह अपनी डेट के दौरान इसका जिक्र तक नहीं करता। इतना ही नहीं, अगर आप भी इस बात का जिक्र करेंगी तो हो सकता है कि वह कोई बहाना बनाने लग जाएं। यह भी इस बात का संकेत है कि उसे आपमें कोई दिलचस्पी नहीं है।

मैसेज ना करना

मैसेज ना करना

किसी से मिलने के बाद हम सामने वाले पार्टनर को मैसेज जरूर करते हैं। साथ ही पहली डेट की अच्छी यादों को भी साझा करते हैं। लेकिन अगर डेट खत्म होने के बाद वह आपको पूरा दिन टेक्स्ट या कॉल नहीं करता है। तो आपको इस संकेत को समझना चाहिए। हो सकता है कि वह आपके मैसेज या कॉल का जवाब नहीं देता है तो बेहतर होगा कि आप यह समझ जाएं कि आप उसकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं और अब वह आपके साथ दूसरी डेट पर जाना नहीं चाहता है।

तारीफ ना करना

तारीफ ना करना

डेट पर जाने पर लोग अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते हैं। वे एक दूसरे की पर्सनैलिटी, स्टाइल या फिर अच्छी बातों को ना सिर्फ नोटिस करते हैं, बल्कि सामने वाले व्यक्ति को कॉम्पलीमेंट भी करते हैं। इतना ही नहीं कई बार कपल्स टेक्स्ट मैसेज के जरिए एक-दूसरे की तारीफ भी करते हैं। लेकिन अगर वह डेट पर या बाद में चैट में वह आपकी तारीफ नहीं करता है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि उसे आपके साथ दूसरी डेट पर जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

कोई दिलचस्पी ना दिखाना

कोई दिलचस्पी ना दिखाना

फर्स्ट डेट का मतलब यही होता है कि दोनों पार्टनर एक-दूसरे को आमने-सामने मिलकर अधिक बेहतर तरीके से जानें। लेकिन अगर आपका पार्टनर तारीफ करना तो दूर आपमें कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखाता। मसलन, वह आई कॉन्टैक्ट से बचता है या फिर वह जल्द डेट को खत्म करने के लिए कोई बहाना बनाता है तो यह भी एक रेड साइन है।

पर्सनल लाइफ की बातें ना करना

पर्सनल लाइफ की बातें ना करना

यूं तो अधिकतर कपल्स फर्स्ट डेट पर अपनी बेहद निजी जीवन की चर्चा करने से बचते हैं। लेकिन फर्स्ट डेट के बाद वह सहज हो जाते हैं और इसलिए वह अपनी पर्सनल बातें एक-दूसरे से शेयर करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, आपके साथ यह हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति ना तो अपनी पर्सनल बातें आपको बताए और ना ही वह आपकी निजी जिंदगी के बारे में जानने में दिलचस्पी रखे। इतना ही नहीं, यह भी हो सकता है कि वह आपको मैसेज या कॉल करे ही ना। तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि अब वह आपसे दोबारा मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता है।

English summary

Signs That Tells He Is Not Interested For A Second Date

These are the signs tell you that he is not interested for a second date. Know more.
Story first published: Tuesday, July 27, 2021, 20:42 [IST]
Desktop Bottom Promotion