Just In
- 4 hrs ago
Amazon Sale 2022: अपने घर को दें नया और मॉडर्न लुक इन होम फर्निशिंग्स से, पाएं 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट
- 7 hrs ago
आलिया भट्ट के इन लुक्स को आप भी कर सकती हैं प्रेग्नेंसी में रिक्रिएट, देखें मॉम-टू-बी के स्टनिंग लुक्स
- 7 hrs ago
आजादी का अमृत महोत्सव: हर घर तिरंगा अभियान के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? जानें पूरा प्रोसेस
- 10 hrs ago
लेटेस्ट फैशन के इन हैंडबैग्स पर पाएं 60% तक की छूट, आज ही करें ऑर्डर अमेज़न से
Don't Miss
- News
नक्सलियों के गढ़ में तैनाती से पहले यहां होती है ट्रेनिंग, सीआरपीएफ डीआईजी ने नए जवानो का बढ़ाया हौसला
- Movies
शहनाज़ गिल ने किया सलमान खान को अनफॉलो, डेब्यू फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से किया गया बाहर, ये है कारण?
- Technology
Jio ने लॉन्च की ऐसी Free Service लोग बोले अरे वाह मौज करा दी!
- Finance
तगड़ी कमाई का मौका : ये 8 शेयर कराएंगे फायदा, आ गई है रिसर्च रिपोर्ट
- Automobiles
होंडा सीबी300एफ भारत में 2.26 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें डिजाईन, फीचर्स, इंजन सहित पूरी जानकारी
- Travel
रक्षा बंधन के मौके पर बहनों को यहां ले जाकर दें सरप्राइज़
- Education
JEE Advanced Registration 2022 जेईई एडवांस 2022 पंजीकरण प्रक्रिया योग्यता अंक समेत पूरी डिटेल
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
आपको पार्टनर से अधिक होती है सेक्स की इच्छा तो ऐसे करें सिचुएशन को हैंडल
भारतीय समाज में लोगों की सोच भले ही कितनी भी विकसित हो गई हो, लेकिन शारीरिक संबंधों को लेकर अभी भी रूढ़िवादिता ही देखने को मिलती है। यह माना जाता है कि पुरुष हमेशा महिलाओं की तुलना में अधिक सेक्स चाहते हैं। हालांकि, हर बार ऐसा ही हो, यह जरूरी नहीं है। किसी भी व्यक्ति की कामेच्छा को उसके लिंग के आधार पर तय नहीं किया जा सकता है। कुछ रिश्तों में भी इसका उल्टा भी होता है। कई बार महिलाओं की सेक्स ड्राइव पुरुषों से अधिक होती है, लेकिन वह इसी रूढ़िवादिता सोच के चलते अपनी इच्छाओं पर बात नहीं कर पाती हैं। जिसके कारण उनके वैवाहिक जीवन में समस्या पैदा होती है। हालांकि, एक्सपर्ट कामेच्छा में एक बेमेल जोड़ों की इस पहेली को सुलझाने के लिए कुछ आसान उपायों के बारे में बताते हैं। तो चलिए आज हम भी लिबिडो मिसमैच की समस्या को सुलझाने के कुछ आसान उपायों के बारे में बता रहे हैं-

एक दूसरे की इच्छाओं को समझें
बेहतर सेक्स लाइफ जीने और संपूर्ण यौन जीवन का आनंद उठाने के लिए जरूरी है कि आप एक-दूसरे की इच्छाओं को समझने का प्रयास करें। कई बार कपल सिर्फ अपनी इच्छाओं की पूर्ति करना चाहते हैं, लेकिन उनकी इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं होती है कि उनके पार्टनर की क्या इच्छा है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि एक-दूसरे को बुरा महसूस कराए बिना चीजों को समझने का प्रयास करें। इसके लिए, पूरी तरह से ईमानदारी बरतें। हम सभी अपनी जरूरतों और चाहतों में थोड़े अलग हो सकते हैं और यह पूरी तरह से ठीक है। ऐसे में जब आप ईमानदारी के साथ अपनी इच्छाओं के बारे में बात करते हैं तो इससे आपके लिए यह जानना आसान हो जाता है कि आप दोनों के लिए क्या अच्छा काम करता है।

ना समझें खुद को कमतर
कभी-कभी सेक्स के दौरान ऐसा भी होता है कि आप कर चुके हैं लेकिन दूसरा व्यक्ति जारी रखना चाहता है। अधिकतर पुरुष इसे अपने मर्दानगी से जोड़ते हैं। हालांकि, इसमें कोई शर्म की बात नहीं है और इसका मतलब यह नहीं है कि आप में से कोई भी अपर्याप्त है। यहां आपको यह समझने की जरूरत है कि हर व्यक्ति की सेक्स ड्राइव अलग हो सकती है और ऐसे में खुद को कमतर समझना आपकी भूल हो सकती है।

फोरप्ले पर करें फोकस
आमतौर पर, कपल्स के बीच लिबिडो मिसमैच की एक वजह यह भी होती है कि वह फोरप्ले पर बहुत अधिक ध्यान नहीं देते हैं। जबकि यह भी शारीरिक अंतरंगता का एक महत्वपूर्ण पहलू है। अधिकतर जोड़ों के बीच यह देखा जाता है कि वह या तो फोरप्ले करते ही नहीं है या फिर उसे बेहद कम वक्त देते हैं। जिसके कारण एक पार्टनर को तो संतुष्टि का अहसास होता है, लेकिन दूसरे व्यक्ति को वह आनंद की अनुभूति नहीं होती है। इसलिए लिबिडो मिसमैच की इस दूरी को कम करने के लिए अधिकतर समय फोरप्ले में बिताएं। जरूरी नहीं है कि आप बेडरूम में जाने तक इसकी प्रतीक्षा करें। एक साधारण फोन कॉल या टेक्स्ट, डैशबोर्ड पर एक नोट, या घर जाने से पहले काम के बाद कॉकटेल के लिए साथ बैठना आप दोनों का मूड सेट करने में मदद करेंगे। शुरुआत आप एक हल्की बातचीत से कर सकते हैं। लेकिन धीरे-धीरे आप माहौल को और भी अधिक नशीला बनाते जाएं।

लें मदद
बेमेल सेक्स ड्राइव कपल्स में आम हैं क्योंकि सेक्सुअल डिजायर वास्तव में बेहद ही कॉम्पलैक्स होती हैं। ऐसे कई कारण होते हैं, जो एक पार्टनर की सेक्सुअल डिजायर को कम कर सकते हैं या फिर नेचुरली किसी पार्टनर की सेक्स ड्राइव अधिक हो सकती हैं। ऐसे में अगर आप दोनों से खुद ही समस्या का हल ढूंढ पाना मुश्किल हो रहा है तो ऐसे में एक थेरेपिस्ट या काउंसलर की मदद लेना अधिक बेहतर उपाय हो सकता है।